अयोध्या महोत्सव का हुआ भव्य उद्धाटन,12 दिन देखने को मिलेगा सांस्कृतिक संगम
अयोध्या। अयोध्या महोत्सव का उद्घाटन हो गया है ।शुभारंभ से पूर्व सुंदरकांड का पाठ किया गया,जिसके उपरांत उद्घाटन सत्र में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया और महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह तथा न्यास अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उद्घाटन किया गया और 12 दिवसीय महोत्सव की सफ़लता की शुभकामनाएं प्रेषित की । महोत्सव 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगा । इस 12 दिवसीय महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य और संगीत प्रदर्शन के साथ-साथ कला गांव, मौत का कुँवा, सर्कस आदि बच्चों और युवाओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेंगे। कार्यक्रम का संचालन आज़ाद सदक ने किया ।
महोत्सव के दौरान दो विश्व रिकॉर्ड बनाए जाएंगे, जिनमें दुरदुरिया पूजन और कन्या पूजन शामिल हैं। इसके अलावा, कई अन्य आकर्षक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें संगीत अल्ताफ राजा, अयोध्या भोजपुरी सिने अवार्ड, फैशन शो, स्पेशल नाइट, न्यू ईयर नाइट, कवि सम्मेलन, फ़ोक अवार्ड, अयोध्या आइडल, बॉडी बिल्डिंग चैम्पिन सिप और सम्मान समारोह शामिल हैं।
महोत्सव के कुछ मुख्य आकर्षण इस प्रकार हैं:
- __26 दिसंबर__: दुरदुरिया पूजन
- __27 दिसंबर__: कन्या पूजन
- __28 दिसंबर__: संगीत अल्ताफ राजा
- __29 दिसंबर__: अयोध्या भोजपुरी सिने अवार्ड
- __30 दिसंबर__: फैशन शो
- __31 दिसंबर__: स्पेशल नाइट
- __1 जनवरी__: न्यू ईयर नाइट
- __2 जनवरी__: कवि सम्मेलन
- __3 जनवरी__: फ़ोक अवार्ड
- __4 जनवरी__: अयोध्या आइडल
- __5 जनवरी__: बॉडी बिल्डिंग चैम्पिन सिप और सम्मान समारोह
उद्घाटन कार्यक्रम में न्यास के प्रबंधक आकाश अग्रवाल, प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ़, महासचिव संगठन अरुण कुमार द्विवेदी, महासचिव ऋचा उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय यादव, उपाध्यक्ष गृजेश त्रिपाठी, संयुक्त सचिव बृजेश ओझा, उज्ज्वल चौहान, उपाध्यक्ष मोहित मिश्रा, गौतम सिंह, निकिता चौहान, स्वाति सिंह, तनु पांडेय, सूर्यांश चोपड़ा, मीडिया प्रभारी श्री प्रकाश पाठक, पूजा अरोड़ा, शशांक उपाध्याय, अवनीश सिंह, अभिनव दूबे, राजेश गौड़, अंकित श्रीवास्तव, ताहा अनिकेत, सत्यम, गरिमा, शनि सिंह, हर्षित तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Dec 25 2024, 18:30