पलामू में डांसर पूजा की हत्या को लेकर चौकाने बाले खुलासे,माना जा रहा हत्या का कारण प्रेम प्रसंग और ब्लेक मेलिंग, कई संदिग्ध हिरासत में
झा. डेस्क
पलामू के हुसैनाबाद में रविवार को हुई डांसर पूजा कुमारी की हत्याकांड मामले में जो जानकारी आयी है, वो काफी चौकाने वाली है। ये तो तय हो गया है कि प्रेम प्रसंग और धमकी वजह से इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया, लेकिन पुलिस इस मामले में खुलकर नहीं बोल रही है।
दरअसल रविवार को हुसैनाबाद में डांसर पूजा कुमारी हत्याकांड में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इसमें पूजा का प्रेमी भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक पूजा शादी शुदा थी और आर्केस्ट्रा में काम करती थी । पूजा की एक 10 साल की बेटी भी है, पूजा की बेटी ने ही दो आरोपियों के नाम बताये थे, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की। आरोप है कि पूजा का प्रेमी उस पर इस कदर फिदा था कि वो उस पर पैसा काफी खर्च करता था। जानकारी के मुताबिक उसने डेढ़ से दो लाख रुपये पूजा पर खर्च किये थे।
यही नहीं पूजा को घर बनाने में भी उसके प्रेमी ने मदद की थी। पिछले कुछ महीने से पूजा अपने प्रेमी से कटी-कटी रहती थी, जिसकी वजह से विवाद काफी बढ़ गया था। वारदात के पहले भी दोनों में विवाद हुआ था। जिसके बाद ही तैश में आकर ये पूरी घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक पूजा कुमारी की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग, पैसा और ब्लैकमेलिंग है।
पूजा कुमारी को उसका प्रेमी काफी रोक टोक किया करता था। वो उसे दूसरी जगह काम करने और डांस करने पर भी रोका टोकी करता था। जिससे लेकर दोनों में विवाद होने लगा। जानकारी के मुताबिक पूजा ने प्रेमी को ब्लैकमेल की भी धमकी दे दी थी, जिसकी वजह से प्रेमी काफी नाराज चल रहा था। प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग को भी इस घटना की बड़ी वजह माना जा रहा है।
शूटरों के माध्यम से पूजा कुमारी की करवाई गयी हत्या
रविवार को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में नर्तकी मोहल्ला में बाइक सवार अपराधियों ने पूजा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अपराधियों ने महिला पर गोली चलाई उसके नाम का भी पुलिस को जानकारी मिलने की बात कही जा रही है. वहीं पुलिस दर्जनों लोगों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक फोन कर पहले पूजा को घर से बुलाया गया और फिर अपराधी उसे चाय दुकान पर पहुंचने को कहा। कुछ देर बातचीत और विवाद के बाद युवती को गोली मारकर छतरपुर रोड की ओर भाग निकले। स्थानीय लोग तत्काल पूजा को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद ले कर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Dec 25 2024, 17:26