परवेश वर्मा को सीएम फेस घोषित करने जा रही है बीजेपी… अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी बीजेपी नेता परवेश वर्मा पर हमलावर है. उन पर वोट खरीदने का आरोप लगा रही है. इसी बीच वर्मा को लेकर केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि सूत्रों के मुताबिक बीजेपी परवेश वर्मा को अपना सीएम फेस घोषित करने जा रही है. क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना सीएम बनाना चाहेगी?
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने परवेश वर्मा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग हर वोटर को 1100 रुपये दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना. ये आप जरूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट खरीद रहे हो? आपके पिताजी को आज शर्म आ रही होगी आप जैसे देशद्रोही बेटे पर.
ये लोग चुनाव नहीं लड़ते, बस बेईमानी करते हैं
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में केजरीवाल ने कहा, ये कह रहा है कि उसके घर से कोई महिला खाली हाथ नहीं जाएगी. आज से पूरी दिल्ली की महिलाएं उसके घर जाकर पैसे ले आएं. ये लोग चुनाव नहीं लड़ते, बस बेईमानी करते हैं. इस बार दिल्ली के चुनाव में इनकी एक एक करतूत देश के सामने आएगी. पूरे देश के सामने ये लोग बेनकाब होंगे.
एक अन्य पोस्ट में केजरीवाल ने कहा, मैं अभी अपने विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों से आ रहा हूं. हर जगह लोगों ने बताया कि ये लोग खुलेआम वोट खरीद रहे हैं. एक वोट के 1100 रुपये दे रहे हैं. लोगों ने कहा कि लोग इनसे पैसे ले लेंगे लेकिन इन्हें वोट नहीं देंगे. दिल्ली की सभी महिलाओं से मेरी प्रार्थना है कि आप रोज इनके घर कल से पैसे लेने जाइए.
चुनाव आयोग की नाक के नीचे रुपये बांटे जा रहे हैं
केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने भी परवेश वर्मा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, दिल्ली में चुनाव आयोग की नाक के नीचे केजरीवाल के क्षेत्र में खुलेआम हजार-हजार रुपये बांटे जा रहे हैं. संभावित बीजेपी प्रत्याशी परवेश वर्मा पैसे बांट रहे हैं. करोड़ों रुपये उनके घर में हैं. ईडी-सीबीआई क्या कर रही है.
उन्होंने कहा, हम लोगों के घर में तो जांच एजेंसियां पहुंच जाती हैं. अब क्या कर रही है ईडी और सीबीआई? क्यों छापा नहीं मारा जा रहा है? दिल्ली में इतना बड़ा खेल हो रहा है. सारी जांच एजेंसियां दिल्ली में बैठी हैं. हमारी मांग है कि परवेश वर्मा का घर सीज किया जाए और जांच की जाए.
Dec 25 2024, 16:54