अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाया गया
संभल।भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय एकता विहार कालोनी संभल पर देश में अंत्योदय व सुशासन की कल्पना को चरितार्थ कर भारतीय राजनीति को नई दिशा देने वाले हमारे प्रेरणास्रोत पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाया गया बाजपेयी जी की जन्म शताब्दी दिवस पर भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शनी भी लगायी गयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय गुलाब देवी जी माध्यमिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार स्वतन्त्र प्रभार उपस्थित रही कार्यक्रम की शुरुआत अटल विहाri बाजपेयी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया कार्यक्रम की प्रस्तावना जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह जी ने रखी उन्होंने कहा कि वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे, और 1968 से1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने लम्बे समय तक राष्ट्रधर्म
पाञ्चजन्य पत्र और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन किया
अटल जी की सरकार में 11 और 13 मई 1998 को पोखरण में पाँच भूमिगत परमाणु परीक्षण विस्फोट करके भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न देश
घोषित कर दिया। इस कदम से उन्होंने भारत को नर्विवाद रूप से विश्व मानचित्रपर एक सुदृढ वैश्चिक शंक्त के रूप में स्थापित कर दिया।
इसके बाद पश्चिमी देशों द्वारा भारत पर अनेक प्रतिबन्ध लगाए गए लेकिन वाजपेयी सरकार ने सबका दृढ़तापूर्वक सामना करते
हुए आर्थिक विकास की ऊँचाईयों को छुआ
माननीय मंत्री गुलाब देवी जी ने कहा हमे सभी को अटल बिहारी जी की कार्य प्रणाली से बहुत कुछ सीखने चाहिए उन्होंने अपने कार्या काल में भारत को नई दिशा दी।
नीति सिद्धांत विचार और व्यवहार के सर्वोच्च शिखर पर रहते हुए सदैव जमीन से जुड़े रहने वाले अटल जी से जिसका भी संबंध बना वह राजनीति में कभी छोटे मन से काम नहीं करेगा। यह सामर्थ्य अटल जी में ही था कि विपक्ष में रहते हुए वे हर दल के राजनेताओं और कार्यकतार्ओं के मन में विशिष्ट स्थान बना लेते थे।
विपक्ष में रहते हुए भी वे सदैव सत्ता पक्ष के नेताओं से भी अधिक लोकप्रिय रहे। अपने अखंड प्रवास, वक्तव्य कला और राजनीतिक संघर्ष के साथ-साथ सड़कों से लेकर संसद में सिंह गर्जना कर जवाहरलाल नेहरू और उनके समकक्ष नेताओं के मन मे भी अपना विशिष्ट स्थान बनाने वाले अटल जी सर्वदलीय मान्यता के एकदलीय नेता थे कार्यक्रम में संचालन जिला महामंत्री अर्जुन बाल्मीकि एवं adyakchta जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने किया कार्यक्रम में क्षत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंगल देवेन्द्र सिंह चरण सिंह भारती राजबहादुर seni सुरेश अटल विपिन गुप्ता संध्या गर्ग मुकुल रस्तोगी शिल्पी गुप्ता सोनू चाhalगणेश शर्मा शोभित गुप्ता सौरभ गुप्ता गगन वार्ष्णेय महावीर रिफिल चौधरी आदि उपस्थित रहे।
Dec 25 2024, 16:35