*धनपतगंज में ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का पहला दिन,वॉलीबॉल जूनियर और सीनियर बालक में बरियौना ने बाजी मारी*
सुलतानपुर,युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में *धनपतगंज* में दो दिवसीय विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता त्रिनेत्र पांडे, खण्ड विकास अधिकारी विमलेश चंद्र त्रिवेदी खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम बिहारी के द्वारा किया गया।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पूजा यादव के दिशा निर्देश में सुबह से आयोजित इस प्रतियोगिता में पहले दिन 100 मीटर में बालिका में सब जूनियर में सृष्टि विश्वकर्मा, वहीं बालक में सर्वेश बने विजेता, वॉलीबॉल सब जूनियर में चंदीपुर और सीनियर और जूनियर बालक संवर्ग में दोनों में बरियौना रहा विजेता।
कबड्डी में सबजूनियर में चंदीपुर और सीनियर में टीकर ने कब्जा जमाया, लंबी कूद में राज अग्रहरि ने बालक जूनियर में जीत दर्ज की, सबजूनियर 400 मीटर में आरती, जूनियर में प्रिया वहीं सीनियर में भूमि सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया आए हुए अतिथियों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए।
निर्णायक अंजनी नंदन पाण्डेय, मनोज सिंह, नवीन पाण्डेय, शीला सिंह, अरविन्द कुमार सविता, संदीप यादव, सुरजीत कुमार रहे, व्यवस्था में भीखरपुर प्रधान पंच बहादुर यादव, राम जुगुन, महेश, शिवलाल, शिव मूर्ति का योगदान सराहनीय रहा। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पूजा यादव ने बताया कि शेष बची हुई प्रतियोगिता अगली दिवस में संपन्न होगी, उन्होंने बताया कि विजेता प्रतिभागी जिले स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।
Dec 25 2024, 15:43