कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया जायजा
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय के साथ प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे राम पथ के दोनों ओर अवशेष रिक्त भूमि के सौंदर्यीकरण एवं विकास के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पथ के किनारे स्थित अवशेष राजकीय भूमि पर लैंडस्केपिंग, हॉर्टिकल्चर एक्टिविटी जिसमें ऑर्नामेंटल पौधे हो,को उगाया जाए तथा शेष भूमि पर कबल ब्लाक व घाटों के सौंदर्यीकरण के दौरान निकाले जाने वाले पुराने पत्थरों का इस्तेमाल भी किया जाय। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण खण्ड-3 के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिया कि रामपथ पर जहां-जहां फुटपाथ के कर्व खुरदरे हो गये है उन्हें तत्काल सही करायें। निरीक्षण के दौरान सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सत्येन्द्र कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर विकास धर दुबे, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता सहित अन्य उपस्थित रहे। अगले चरण में मण्डलायुक्त ने उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण के साथ अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे विकसित की जा रही वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना के कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि स्थल पर लेबलिंग ड्रेसिंग एवं रोड निर्माण हेतु अर्थफिलिंग का कार्य प्रगति पर है तथा बाउण्ड्रीवाल का निर्माण व विनिमय एवं रेरा रजिस्टेªशन की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। स्थलीय निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि इस आवासीय योजना के अन्तर्गत आने वाले पेड़ों को काटा न जाय बल्कि उन पेड़ों के स्थान को ग्रीन जोन के रूप में विकसित किया जाय। उन्होंने वशिष्ठकुंज आवासीय योजना के परिक्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही नर्सरी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नर्सरी में सजावटी पौधों को उगाकर आवासीय योजना की सड़क के किनारे रोपित किया जाय। इस दौरान सभी सम्बंधित उपस्थित रहे।
Dec 24 2024, 20:02