भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जन्मशती समारोह पर हुआ भव्य आयोजन
अयोध्या।पूरे प्रदेश में एक सप्ताह से चल रहे अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशती समारोह के अन्तर्गत आज गौतम बुद्ध राजकीय महाविद्यालय, दर्शन नगर, अयोध्या में जनपद स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में साकेत महाविद्यालय, अयोध्या के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया है। निदेशक, उच्च शिक्षा के निर्देश पर प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में श्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं का पाठ, उनके व्यक्तित्व, कृतित्व एवं सुशासन पर आधारित भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन बीते कुछ दिनों में किया गया था। उक्त प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं ने जनपद स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। जनपद स्तर पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को दस हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार पांच हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार के रूप में दो हजार पांच सौ रुपए के साथ-साथ प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्राचार्य प्रो० बिनय कुमार सिंह द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गौतम बुद्ध राजकीय महाविद्यालय, दर्शन नगर के प्राचार्य प्रो० बी० के० सिंह, हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो० विश्वनाथ द्विवेदी, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ सीमा पाण्डेय के द्वारा किया गया। संचालन राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ निलय तिवारी ने किया।साकेत महाविद्यालय की प्रतिभागी श्रुति पाण्डेय, अलंकृति शुक्ला, लाडली सिंह भारद्वाज, प्रांजुल गुप्ता, अमन यादव, रिमझिम श्रीवास्तव आदि ने शानदार प्रदर्शन किया। उक्त कार्यक्रम की तैयारी साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० दानपति तिवारी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन और सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष डॉ असीम त्रिपाठी के निर्देशन में कराई गई थी। आज प्राचार्य कक्ष में प्रो० तिवारी ने सभी विजेताओं को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर प्रो० अनुराग मिश्र , प्रो० अभिषेक दत्त त्रिपाठी, प्रो० आशुतोष त्रिपाठी, डॉ० असीम त्रिपाठी, डॉ सरला शुक्ला, डॉ वेद प्रकाश वेदी, डॉ नीलम, डॉ छाया सिंह, डॉ रीता दूबे, श्री ज्ञान बाबू, श्री पंकज पाठक आदि अनुपस्थित थे।
Dec 24 2024, 19:53