संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का डीएम ने दिया निर्देश
अयोध्या- संपूर्ण समाधान दिवस में 13 अधिकारी उपस्थित नहीं हुए। इस बात से नाराज डीएम चंद्र विजय सिंह ने सभी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिया और कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
संपूर्ण समाधान दिवस में प्रभागीय वन अधिकारी, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला सेवा योजन अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी, एक-एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने सभी अधिकारियों को किसी भी प्रकार की कोताही नहीं करने के कड़े निर्देश दिए।
Dec 21 2024, 20:35