अयोध्या में कांग्रेस पार्टी नेताओ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जताया रोष
अयोध्या।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के बारे में राज्यसभा में की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन से भाजपा विरोधी और अमित शाह विरोधी नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में निकले कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रिकाबगंज चौराहे पर बलपूर्वक रोका।
इससे पूर्व कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई ये टिप्पणियां न केवल भारत के महानतम नेताओं में से अद्वितीय विरासत का अपमान हैं, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का भी घोर अपमान है, जो उन्हें भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में पूजते हैं।पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर पर अमित शाह द्वारा किया गया दिया गया बयान अत्यंत निन्दनीय है । उन्होंने कहा कि बाबा साहब इस देश की आत्मा में बसते हैं उनका अपमान सहन नहीं किया जाएगा।जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा एक संवैधानिक पदाधिकारी द्वारा इस तरह के बयान बेहद अपमानजनक हैं और हमारे गणतंत्र की नींव को कमजोर करने का एक खतरनाक प्रयास है। डॉ. अंबेडकर समानता, न्याय और हमारे संविधान में निहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक हैं।
उनके नाम को कलंकित करने का कोई भी प्रयास इन मूल्यों का अपमान है और हमारे राष्ट्र की सामाजिक सद्भाव के लिए खतरा है।प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र मणि पांडे , बृजेश रावत, सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा,राम अवध, जिओ हैदर, चंचल सोनकर ,प्रेम पांडे युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, एससी एसटी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामसागर रावत, उमेश उपाध्याय, सालिक राम प्रजापति, जिला महासचिव प्रदीप निषाद ,रविंद्र कोरी ,भीम शुक्ला ,सरजू प्रसाद वर्मा, महिला महानगर अध्यक्ष सविता यादव ,रेनू ,पुष्पा देवी ,दयावती आदि सम्मिलित रही।
Dec 20 2024, 19:50