608वें उर्स में अंतिम दिन खिरके झुबबे शरीफ की जियारत (दर्शन) के साथ उर्स सम्पन्न
![]()
रुदौली अयोध्या ।मखदूम साहब के उर्स के औसर पर मखदूम साहब और बुजुर्गों के तबर्रुकात की जियारत करने के लिए देश भर से आए अनुयाई इकठ्ठा थे। मखदूम साहब के सैकड़ों वर्ष पूर्व के पवित्र वस्त्र की जियारत सज्जादा नशीन मुतवल्ली शाह अम्मार अहमद अहमदी नय्यर मियां ने कराई इस इस मौके पर अजमेर शरीफ के गद्दी नशीन सैयद अली हमजा, खानकाह कादरिया बदायूं शरीफ़ के मौलाना अज़्ज़ाम मियां कादरी, खानकाह ए कालिमिया कटरा के सज्जादा नशीन अदील मियां कलीमी,खानकाह सफी पूर के अफजाल साफवी,अमरोहा के सज्जादा नशीन हादी मियां, खानकाह ए तसल्लिया भिवंडी मुंबई के सूफियान बाबा, मुरादाबाद के शिबली मियां, शाह वसीम मियां, सहित तमाम दरगाहों के सज्जादा नशीन मौजूद थे। आज खिरके झुबबे शरीफ की जियारत के मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। इस औसर पर पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां, चेयरमैन जब्बार अली मौजूद रहे, खिरके झुबबे शरीफ की जियारत से पूर्व महफिल ए समा कव्वाली में कव्वालों ने कलाम पेश किया।






Dec 19 2024, 20:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k