बांग्लादेशी हिन्दुओं पर अत्याचार के बिरोध में हिन्दु उत्थान मंच ने निकाला जुलूस
मनोज गर्ग
बोकारो - हिंदू उत्थान मंच बेरमो के बैनर तले पुराना बीडीओ ऑफिस से बेरमो प्रखण्ड तक जुलूस निकाला गया. इस दौरान हिंदुओं समेत चिन्मय दास पर हो रहे अत्याचारों पर एक्शन की मांग किया. जुलूस का नेतृत्व पंकज कुमार पांडेय ने किया. यहॉ वक्ताओ ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. हाल ही में सत्ता परिवर्तन के बाद से स्थिति और बिगड़ गई है. हिंदू साधुओं की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं. इस अत्याचार के खिलाफ जन आक्रोश जूलुस निकालकर प्रदर्शन किया जा रहा है. कहा कि दो माह से लगभग बंगलादेश में युनुस सरकार के नेतृत्व बंगलादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ नरसंहार एवं अत्याचार किया जा रहा है. उनके धर्म स्थलो, मंदिर एवं हिन्दुओं के घरो को तोड़ा जा रहा है. चिन्मया दास जी को जेलों में बंद कर दिया गया है. साथ ही हिन्दू की बहन, बेटियो का शीलभंग भी किया जा रहा है।
इस जन आक्रोश जुलूस में शामिल लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सभी ने बेरमो प्रखंड कार्यालय जाकर बीडीओ के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। सभी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की, ताकि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित रहें। जुलूस के दौरान लोगो ने 'हिन्दु एकता जिन्दाबाद, हिन्दु घटा देश बटा, बांग्लादेशी हिन्दुओं पर अत्याचार बंद करो' आदि नारे लगाये। मौके पर अर्चना सिंह, प्रदीप भारती, शंकर भदानी, मंचू सिंह, विनय बरनवाल, पिंकू गुप्ता, वैभव चौरसिया, राम नरेश द्विवेदी, भरत वर्मा, रामू दिगार, जितेंद्र सिंह, विनोद चौरसिया, अमित सिंह, अजय गिरी, सजल गांगुली, विनय कुशवाहा, अनिल कुमार, सुशांत रायका, शंकर गोयल, पंकज कुमार मिश्रा, कैलाश ठाकुर, गोपी डे, अर्चना बरनवाल आदि लोग शामिल थे।
Dec 16 2024, 23:17