/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz जिला आबकारी भवन में हुआ कार्यक्रम Ayodhya
जिला आबकारी भवन में हुआ कार्यक्रम

अयोध्या।जिला आबकारी भवन में उत्तर प्रदेश एक्साइज कांस्टेबल एसोसिएशन के मंडलीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव का कार्यक्रम हुआ संपन्न। मुख्य अतिथि के रूप में उप आबकारी आयुक्त व अयोध्या प्रभार सुधीर सिंह हुए शामिल।

चुनाव कार्यक्रम में अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार विकास सिंह, अभय प्रताप सिंह, पवन कुमार तिवारी की रही।महामंत्री पद के लिए अंकुर गौतम सिद्धार्थ सोमवंशी दावेदार रही।अध्यक्ष पद पर विकास सिंह 51 मत पाकर हुए विजयी।महामंत्री पद पर अंकुर गौतम 82 मत पाकर हुए विजयी।विभाग के सभी मतदाताओं ने जीते हुए प्रत्याशी को माला पहनाकर खुशी जाहिर की।

नवनिर्वाचित हुए प्रत्याशियों ने ली शपथ।चुनाव का आयोजन नवीन गुप्ता, राजेंद्र सिंह, घनश्याम व प्रताप की देखरेख में हुआ संपन्न।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि

अयोध्या।भाजपा महानगर कार्यालय सहादतगंज में भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि मनाई गई। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव तथा महानगर उपाध्यक्ष राम प्रीत वर्मा द्वारा उनके चित्र पर मार्ल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहा कि देश की एकता व अखण्डता के लिए शिल्पकार की भूमिका में उन्हें याद करते है। स्वतंत्रता के बाद रियासतों के बटे भारत को एक करके उसे आंतरिक रुप से उन्होनें मजबूत किया। अखंड भारत निर्माण में उनके योगदान कभी विस्मृत नही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र का अध्ययन हमें अखण्डता व एकता का पाठ पढ़ाता है। हम उन्हे लौह पुरुष के रुप में याद करते है।

महानगर उपाध्यक्ष राम प्रीत वर्मा ने कहा कि आज के इस अवसर पर हम भारत की एकता व अखंडता के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने का संकल्प लेते है।

इस दौरान महानगर महामंत्री शैलेन्द्र कोरी, उपाध्यक्ष तिलकराम मौर्या, काशीराम रावन, राकेश मणि त्रिपाठी, शशि प्रताप सिंह, वरूण चौधरी, लक्ष्मण वर्मा, राजकुमार वर्मा, राम भजन वर्मा, स्वप्निल श्रीवास्तव, पार्षद अनूप श्रीवास्तव, देवता पटेल, कपिल देव वर्मा, चंदन कसेरा, कार्यालय मंत्री सुशील मिश्र बब्लू सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सपा शिक्षक सभा जिला इकाई की हुई बैठक

अयोध्या।समाजवादी शिक्षक सभा जिला इकाई की बैठक लोहिया भवन पर दान बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन महासचिव डॉ0 घनश्याम यादव ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए दान बहादुर सिंह ने कहा कि अयोध्या नगर निगम का दूसरा कार्यकाल चल रहा है परन्तु ािक्षकों/कर्मचारियों को मकान किराया भत्ता नगर पालिका का मिल रहा है जबकि हाउस टैक्स, वाटर टैक्स लखनऊ की श्रेणी का वसूला जा रहा है। सरकार शहर की श्रेणी बदल ‘ख’ श्रेणी का नगर प्रतिकर भत्ता प्रदान करे। अयोध्या शिक्षा भवन प्राथमिक से माध्यमिक तक वसूली का अड्डा बन चुके हैं। अधिकारी सरकार के नियन्त्रण से बाहर हैं। अवध विश्वविद्यालय केवल परीक्षा संस्था बन कर रह गया है। विश्वविद्यालय में शिक्षक कल्याण निधि में सबसे अधिक धन स्ववित्त पोषित शिक्षकों का जमा होता है जबकि सहायता न के बराबर है। वित्तविहीन शिक्षकों से सरकार का कोई मतलब नहीं रह गया है। पुरानी पेंशन का वर्तमान सरकार नाम नहीं ले रही है। शिक्षकों/कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण 2027 में समाजवादी सरकार बनने पर ही सम्भव है। मिल्कीपुर विधान सभा उप चुनाव में शिक्षक सभा जिला इकाई प्रत्येक अवकाश पर प्रचार प्रसार करेगी। जिससे उपचुनाव जीत कर सरकार पर नियन्त्रण हो सके। आज की मासिक बैठक में सपा जिला उपाध्यक्ष जे0पी0 यादव जी ने शिक्षकों की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए हर संघर्ष में साथ रहने की बात कही। वहीं सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव जी ने कहा शिक्षकों की समाज में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है कि वह समाज को जागरूक कर तानाशाह सरकार को बदलने का काम करे। जिससे आउट सोर्सिंग नौकरियाँ समाप्त हों। लोगों को नियमित नौकरी मिले एवं वित्त विहीन शिक्षकों को उचित मानदेय मिले। तदर्थ शिक्षकों की बहाली हो। बैठक में शिक्षक सभा के दलसिंगार गौड़, मृत्युंजय सिंह, डॉ0 विनोद यादव, डॉ0 चन्द्र प्रकाश वर्मा, अमर नाथ सिंह, संत प्रसाद मिश्रा, तहसीलदार सिंह, प्रदीप कुमार तिवारी, सुरेश कुमार, प्रेम जी आनन्द, डॉ0 हनुमान प्रसाद मिश्रा, आनन्द शुक्ला, लालचन्द्र यादव, राम चेत यादव, अमन वर्मा, राम कैलाश यादव, विशाल चौधरी, आशीष कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष जी ने शिक्षक सभा के जिला सचिव आनन्द शुक्ला जी को मिल्कीपुर चुनाव में शिक्षक सभा का प्रभारी नियुक्त किया।

अयोध्या के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

अयोध्या।अयोध्या नगर निगम के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का दायित्व पूनीत कार्य है। भविष्य में स्वतंत्रता संग्रामके मूल्यों की स्थापना से देश में बेहतर समाज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है।

श्री उपाध्याय अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा दिए जाने वाले माटी रतन सम्मान का अनावरण करते समय यह बातें कही।सिविल लाइंस स्थित होटल अवंतिका में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि काकोरी एक्शन आजादी की लड़ाई में मील का पत्थर साबित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय तथा संचालन संस्थान के अध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल ने किया।

संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए 19 दिसंबर को आयोजित शहादत दिवस समारोह में शामिल होने का आग्रह किया। कार्यक्रम में दुर्गा पूजा रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, संस्थान के कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू, चन्दन सिंह यादव, विश्वकर्मा प्रधान, स्वामी जी, रमाशंकर गुप्ता, जसवीर सिंह सेठी,राजू खान,नीशू जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

पत्र लेखन से शब्दों का का ज्ञान सम्भव है : हरे कृष्ण यादव

अयोध्या। अयोध्या के कनोसा कान्वेंट गर्ल्स इण्टर कालेज में डाक विभाग की ढाई आखर पत्र लेखन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अंतर्गत "आधुनिक युग में पत्रों का महत्व" विषय पर 1170 छात्राओं सहित दर्जनों शिक्षिकाओं ने भी पत्र लिखा । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक हरे कृष्ण यादव के कहा कि सोशल मीडिया के क्रान्ति युग में आज की युवा पीढ़ी में पत्र लेखन के प्रति रुचि कम होती जा रही है विद्यार्थी केवल प्रतियोगी परीक्षा के लिए पत्र लेखन का अभ्यास करते है जबकि पहले एक-एक शब्द पर गहनता से विचार करके हृदय के उद्गारों को पत्र पर लिखा करते थे जो पाठक के हृदय को भाव विभोर कर दिया करता था।

पत्र लेखन के लिए शब्दो का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है जबकि आज कल बहुत ही संक्षेप में लोग अपनी बात करते व लिखते हैं े  श्री यादव ने यह भी बताया कि ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत  "आधुनिक युग में पत्रों का महत्व" शीर्षक पर पत्र लिखा जाना है े प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी से यह जानना है कि आज के सोशल मीडिया के क्रांति युग में पत्रों का क्या महत्व है े साथ ही साथ उनके अन्दर पत्र लिखने की भावना जागृत करते हुए सोशल मीडिया से दूर हटकर पत्र लेखन के प्रति अभिरुचि को बढावा देना है ।

श्री यादव ने फिलेटली के बारे में बताया  कि हर डाक टिकट के पीछे एक कहानी छिपी है और इससे युवा पीढ़ी को रूबरू कराने की जरूरत है। वक़्त के साथ छोटा सा कागज का टुकड़ा दिखने वाले ये डाक टिकट ऐसे अमूल्य दस्तावेज बन जाते हैं, जिनकी कीमत लाखों -करोड़ों में हो जाती है। श्री यादव ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फिलेटली को "किंग आफ हाबी व हाबी आफ किंग" के रूप में जाना जाता है, जिसमें रूचि रखने पर अनंत विषयों पर डाक टिकटों का संग्रह कर सकते हैं ।

इस दौरान कनोसा स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर लिंडा थॉमस ने कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के बदलते दौर में आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया को अधिक तरजीह दे रही है ऐसे में उनकी पुरानी परम्परागत संचार शैली को बरकरार रखने के लिए बच्चों को फिलेटली ;(डाक टिकट संग्रह) से भी जुड़ना चाहिए इससे उनका सामान्य ज्ञान भी विकसित होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सिविल की तैयारी करने वाले छात्रों को फिलेटली से जरूर जुड़ना चाहिए जिससे उन्हें सामान्य ज्ञान की परीक्षा में सार्थक साबित होगा । इस अवसर विद्यार्थियों ने लेटर बॉक्स में लिखे पत्रों को भी पोस्ट किया साथ ही डाक विभाग की कार्य शैली के गुर सीखे ।

मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह,ने बताया कि ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता की अन्तिम तिथि अब 31 जनवरी हो गया है पहले यह 14 दिसम्बर तक आयोजित था । इस दौरान शिक्षिका हेमलता शुक्ला, अर्चना दूबे, अर्शिता सिंह, रीमा सिंह, ज्योतिरादित्य सिंह,आदि मौजूद रहे।

ए. एन. एम बैच एवं जी. एन. एम बैच छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अयोध्या ।शहर के चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट में ए. एन. एम व जी. एन. एम की छात्राओं ने फेयरवेल पार्टी पर संस्कृति नृत्य का आयोजन किया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि चिरंजीव हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इन्स्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. उमेश चौधरी व निदेशिका डॉ. जयन्ती चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । विदाई समारोह में सीनियर बैच की छात्राओं ने पढ़ाई के दौरान अपने अनुभव को साझा करते हुए जूनियर छात्राओं से कहा कि नर्सिंग कोर्स अपने आपमें लोगों की सेवा है।

हम निजी या सरकारी किसी भी संस्थान में काम करें, हम सीधे लोगों के संपर्क में आते हैं। विदाई समारोह को यादगार बनाने सांस्कृतिक कार्यक्रम में रैम्प वॉक, गेम्स, एकल गीत, सामूहिक नृत्य जी.एन.एम व ए. एन. एम की छात्राओं ने प्रस्तुत किया।

उसी कार्यक्रम में नर्सिंग इन्स्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. उमेश चौधरी व निदेशिका डॉ. जयन्ती चौधरी ने अपने सम्बोधन में नर्सिंग की छात्राओं को कर्त्तव्य निष्ठा, ईमानदारी, मेहनत व अच्छे ज्ञानोपार्जन के साथ जीवन में आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, नर्सिंग इन्स्टीट्यूट के प्रधानाचार्य डॉ. विशाल अलवर्ट ने छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

छात्राओं में एक ओर जहां कार्यक्रम को लेकर जोश व उत्साह नजर आ रहा था, वहीं सीनियर की विदाई को लेकर उनके मन में उदासी थी।

इस मौके पर नर्सिंग इंस्टिट्यूट के प्रशासनिक अधिकारी रविमणि चौधरी, प्रबंधक के. पी. मिश्र, रिंकी शुक्ला, आशुतोष, प्रियम्वदा, गायत्री, अंकिता, सुचिता , सुषमा,प्रीति, अनुराधा सार्थक ,विजेन्द्र सहित अन्य सभी की सभी छात्राएं मौजूद रही।

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन

अयोध्या । अखंड भारत के निमार्ता, पूर्व प्रधानमंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के पुण्यतिथि तथा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत जी के जन्मदिन के उपलक्ष में भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा जिला अस्पताल अयोध्या में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। और रक्तदान स्थल पर पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर मान्य अर्पण करके श्रद्धांजलि दी गई तथा गोष्टी करके सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवन एवं कृतियां पर प्रकाश डाला गया।

रक्तदानियों तथा भारतीय किसान यूनियन कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान होता है, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, रक्तदान करके किसी बेसहारा की जान बचाना सबसे पुनीत कार्य है रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती बल्कि रक्त स्वच्छ होता है इसलिए सभी मानव को बेहिचक बेसहारा लोगों के लिए नि:संकोच रक्तदान करना चाहिए घनश्याम वर्मा ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन कि यह सोच है की रक्त के लिए किसी भी बेसहारा व्यक्ति को परेशान होने की जरूरत नहीं है। घनश्याम वर्मा ने कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपने साहस व बौद्धिक क्षमता से देश को खंड-खंड होने से बचाते हुए मजबूत करने का कार्य किया है ।

जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य,मध्यांचल जोन सचिव सूर्यनाथ वर्मा ने भी संबोधित किया। भागीरथी वर्मा, विकास वर्मा, संतोष वर्मा, मोहम्मद अली, विवेक पटेल, मस्तराम वर्मा, मनजीत जायसवाल रंजीत शर्मा सहित एक दर्जन लोगों ने रक्तदान किया। भारतीय किसान यूनियन कार्यकतार्ओं पदाधिकारियों तथा रक्तदानियों द्वारा भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की चित्र पर पुष्पांजलि करके श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। अंत में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी अयोध्या के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेज कर 14 कोसी परिक्रमा मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग पर आचारी का सगरा चौराहा का नाम पटेल चौक रखते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा लगवाने की मांग किया गया।

पूर्व उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह ने लिया पत्रकार का हाल चाल

अयोध्या।अयोध्या मंडल के पूर्व उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह ने अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी के स्वास्थ्य की जानकारी लिया । इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना किया ।

इस दौरान महेंद्र त्रिपाठी ने अयोध्या मंडल के पूर्व उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह का आभार जताया।

*विधायक ने दो करोड़ 80 लाख रुपये की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास*

अयोध्या- रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने अपनी विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि विधायक निधि से दो करोड़ 80 लाख रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमें 15 गांवों को जोड़ने वाली आरसीसी इंटरलाकिंग सड़क व 47 स्थानों पर हाईमास्ट लाइट शामिल है। गौरियामऊ में आयोजित भव्य समारोह को संबोधित करते विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव व पुरवा विकास कार्य से अछूता नहीं रहेगा। हर गांव पक्की सड़क से जुड़ेगा। गांव की गलियां हाईमास्ट लाइटों के प्रकाश से रोशन होगी। कहा कि गांवों का विकास शासन की प्राथमिकता है। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार अपने सभी वादे पूरा कर रही है।

रुदौली के हर गांव में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। इससे पहले विधायक का ग्रामीणों, पदाधिकारियों व कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत हुआ। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि विधायक के नेतृत्व में वर्ष 2012 से विकास की यात्रा यहां शुरू हुई। जो अब तक अनवरत जारी है। उन्होंने जनसमूह से भाजपा के हाथों को मजबूत करने की अपील की। जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी ने गौरियामऊ में नाला निर्माण कराने की घोषणा की।

कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता संदीप यादव ने बताया कि एक करोड़ आठ लाख रुपये की लागत की आठ परियोजनाओं व 26 लाख 13 हजार रुपये की लागत से 15 हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण कराया गया है। इसी प्रकार 90 लाख से सात परियोजनाओं व 55 लाख 74 हजार से 32 हाईमास्ट लाइट का शिलान्यास हुआ है। इस मौके पर चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ल, किशोरीलाल भारती, ग्राम प्रधान पूर्णमासी रावत, धर्मवीर यादव, दिनेश यादव, रणवीर सिंह, जंग बहादुर यादव, विकास मिश्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

*मिल्कीपुर उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा मंडल व शक्ति केन्द्र के पदाधिकारी संग की बैठक*

अयोध्या- मिल्कीपुर उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने इनायत नगर स्थित एक पब्लिक स्कूल पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी पांचों मंडलों अध्यक्ष, प्रवासी व प्रभारी, सभी शक्ति केन्द्र के प्रवासी, सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रदेश महामंत्री ने बूथ प्रबंधन कर चुनाव जीतने का मंत्र दिया। अयोध्या पहुंचने पर उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तथा हुनमान गढ़ी में दर्शन पूजन किया।

प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि सभी शक्ति केन्द्र प्रवासी बूथ स्तर के कार्यकर्ता तथा पन्ना प्रमुखों के साथ लगाता सम्पर्क में रहें। पदाधिकारी व कार्यकर्ता हर घर व हर मतदाता से सम्पर्क करें। उनके साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करें। मतदाता सूची में अपनी विचारधारा के वोटरों को चिन्हित करें। उनका शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें। मंडल तथा शक्ति केंद के पदाधिकारी बूथों की ग्रेडिंग कर लें। कमजोर बूथों पर हमें ज्यादा मेहनत करनी है। हर बूथ पर पिछले चुनावों से अधिक मत प्राप्त करने का लक्ष्य लेकर सभी कार्यकर्ता चुनाव में जुट जाएं।

उन्होंने कहा कि सभी को अपना बूथ पर विजय दिलाने की जिम्मेदारी निभानी है। इसके लिए प्रत्येक घर में सम्पर्क करना आवश्यक है। पन्ना प्रमुख अपने क्षेत्र मे आने वाले मतदाताओं से रोजाना किसी न किसी माध्यम से चर्चा अवश्य करें। उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें। सोशल मीडिया पर पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक्टिव हो जाय। पार्टी कार्यक्रमों व सरकारी योजनाओं को लेकर होने वाले कार्यक्रमों को सोशल मीडिया पर साझा करें।

क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र ने कहा कि बूथ विजय ही चुनाव में विजय का मूल मंत्र है। इस लिए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बूथ समिति व पन्ना एक्टिव करें। रोजाना उनसे सम्पर्क करें। कमजोर बूथ को चिन्हित कर उस पर अधिक ध्यान दिया जाए।

बैठक में एमएलसी अवनीश पटेल, विधायक पुष्पेन्द्र पासी, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पाण्डेय, अभिषेक मिश्र, जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय सहित मंडल व शक्ति केन्द्रों के पदाधिकारी मौजूद रहे।