/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर अविवि में एनसीसी कैडेटों द्वारा चला धन संग्रह अभियान* Ayodhya
*सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर अविवि में एनसीसी कैडेटों द्वारा चला धन संग्रह अभियान*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर शनिवार को 10/65 बटालियन के कैडेट्स द्वारा धन संग्रह अभियान चलाया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने दान पेटिका में दानस्वरूप धन प्रदान कर अभियान का शुभारंभ किया। इससे पहले कैडेट्स द्वारा कुलपति को झंडा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाया गया।

कुलपति प्रो0 गोयल ने कैडेटों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज का दिन जाबांज सेनाओं के प्रति सम्मान देने का दिन है। देश की सेना शौर्य एवं बलिदान के लिए जानी जाती है। यह भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान के प्रति कृतज्ञता को प्रदर्शित करता है। इसमे सभी को शत प्रतिशत योगदान करना चाहिए। जिससे उन शहीद परिवारों को मदद मिल सके। कंपनी कमांडर प्रो0 शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी सेना झंडा दिवस धन संग्रह अभियान 7 दिसंबर 2024 से प्रारंभ हुआ है।

भारतीय सेवा के पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए जनता से धन संग्रह के प्रति समर्पित वर्ष 1949 से 7 दिसंबर को भारत में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर हुए धन संग्रह का उद्देश्य युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग सेना में कार्यरत सैनिकों एवं सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके परिवार के कल्याण के लिए किया जाना है।

*अयोध्या में रोजगार मेले का आयोजन 15 को*

अयोध्या- क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर,राजकीय आई0टी0आई0, कौशल विकास मिशन अयोध्या द्वारा 15 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से विद्या मन्दिर इण्टर कालेज परिसर मिल्कीपुर एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 50 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है, एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातकोत्तर, आई0टी0आई0, डिप्लोमा तथा बी0टेक0 उत्तीर्ण है, प्रतिभाग कर सकते है।

अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in, rojgaarsangam.up.gov.in एवं ncs.gov.in पर पंजीकरण कराकर रोजगार मेले में प्रतिभाग प्रतिभाग करने हेतु अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को विद्या मन्दिर इण्टर कालेज परिसर, मिल्कीपुर अयोध्या में उपस्थित हों सकते है। इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या ने दी है।

*कमिश्नर गौरव दयाल को बैच लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का किया गया शुभारंभ*

अयोध्या- जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के तत्वाधान में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 2024 का शुभारम्भ ले0 कर्नल संजीव कुमार जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल को प्रतीक ध्वज लगाकर किया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने सैनिकों व उनके परिजनों को झण्डा दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा सैनिकों के कल्याणार्थ ऑनलाइन माध्यम से स्वैच्छिक योगदान भी किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय में महेन्द्र कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), सलिल कुमार पटेल अपर जिलाधिकारी नगर, ममता सिंह मुख्य कोषाधिकारी सहित कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों, अधिवकताओं एवं पुलिस कर्मियों तथा आम नागरिकों को प्रतीक ध्वज भेंट किया गया। साथ ही सभी ने झंडा निधि में स्वेच्छापूर्वक अंशदान किया। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा गत वर्ष सर्वाधिक धन संग्रह करने वाले 10 विभागाध्यक्षों/संस्थानों के प्रभारियों कॉ उत्कृष्ट योगदान हेतु डॉ अमृता जायसवाल उप निबंधक बीकापुर, एम0एम0 शुक्ला प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र, विमल कुमार जोशी प्रधानाचार्य जे0बी0 एकेडमी हौसिला नगर अजय कुमार वर्मा प्रधानाचार्य बाबूलाल पराग देवी पटेल गायत्री इं0का0 अलीगंज, अरविन्द यादव अधिशाषी अभियन्ता खण्ड कार्यालय उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण), श्रीमती नीलम गुप्ता प्रधानाचार्या बापू बालिका इंटर कॉलेज, यशवंत कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी तारून, ओंकार नाथ प्रधानाचार्य राजकीय इं0का0, श्रीमती कुसुमलता प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इ0का0 एवं बृजेश कुमार मिश्रा जिला पूर्ति अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0 कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस प्रतिवर्ष 07 दिसम्बर को मनाया जाता है। यह दिन भारतीय सैन्य बलों के प्रति देश के नागरिकों द्वारा सम्मान तथा कृतज्ञता व्यक्त करने का एक अवसर है। नागरिक इस अवसर पर सैनिकों व उनके परिवारों के कल्याण हेतु स्वेच्छा से धनराशि दान कर सकते हैं। झंडा निधि में दान की गयी धनराशि पूर्णतया आयकर से मुक्त है। इस अवसर पर कार्यालय के जगदीश प्रसाद, तारक प्रसाद, स्मृति सिंह, प्रेमचंद यादव, शिवकुमार, उपस्थित रहे।

*अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के 18वें संस्करण का शुभारंभ, देश-विदेश के दिग्गजों ने डाला डेरा*

अयोध्या- अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के तीन दिवसीय 18वें संस्करण का दीप जलाकर विधिवत शुभारंभ गुरु नानक अकादमी गर्ल्स इंटर कॉलेज के सभागार में शक्ति सिंह, सूर्यकांत पांडेय, प्रीतपाल सिंह पाली और प्रोफेसर मोहन दास ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विशेष प्रदर्शनी लगाई गई और शहीद-ए-वतन अशफ़ाक़ उल्ला खां की तस्वीर पर श्रद्धांजलि स्वरूप गुलपोशी की गई।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल, भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म उद्योग के लिए एक प्रमुख मंच बन चुका है। दुनिया भर के फिल्म निर्माता यहां अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। समारोह के दौरान स्विट्ज़रलैंड से आए अभिनेता-निर्देशक उवे श्वार्ज़वेल्डर ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा, "स्विट्ज़रलैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरी फिल्म द स्पिरिचुअलाइजेशन ऑफ जेफ बॉयड इस फेस्टिवल में प्रदर्शित की जा रही है, जिसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।"

पेरिस, फ्रांस से आए निर्देशक जेरेमी ब्रुनेल ने कहा, "मूवी और सिनेमा लोगों को जोड़ते हैं और दुनिया को समझने का आसान अवसर प्रदान करते हैं। चर्चित अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में भाग लेकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। मेरी फिल्म मिरारी इस फेस्टिवल में सराही जा रही है।"

इटली के निर्देशक आंद्रिया फ़ॉर्टिस ने बताया, "यह मेरे लिए पहला अवसर है कि मैं अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में आया हूं और यहां अपनी मूवी सिटी ऑफ मरमेड्स लेकर आया हूं। यह समारोह भारतीय लोगों को जानने और अपने सिनेमा को प्रस्तुत करने का बेहतरीन मंच है।" फिल्म निर्देशक शारवी एम ने कहा, "अयोध्या फिल्म फेस्टिवल एकदम अनूठा है। इसका 18वां संस्करण सिने प्रेमियों को विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों और देशों की फिल्मों से परिचित कराने का एक बड़ा मंच है। मेरी फिल्म बेटर टुमॉरो यहां प्रदर्शित हो रही है।"

अभिनेता और लेखक संजीव विरमानी ने कहा, "पिछले 18 वर्षों से अयोध्या में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन अद्भुत है। यह फेस्टिवल छोटे शहरों को विश्व सिनेमा से जोड़ने का एक अनोखा प्रयास है। उद्घाटन फिल्म कथाकार रही, जो महिलाओं की मुक्ति के प्रश्न को रेखांकित करती है। इसके बाद देर रात तक विभिन्न फिल्मों का प्रदर्शन जारी रहा।

अयोध्या फिल्म महोत्सव के चेयरमैन प्रोफेसर मोहन दास ने कहा, "इस वर्ष हमें विश्वभर के फिल्मकारों से अद्भुत और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इस बार 39 से अधिक देशों के फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्में भेजी हैं। इनमें भारत के साथ-साथ चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूक्रेन, कोरिया, फ्रांस, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, इटली, इज़राइल, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, स्विट्ज़रलैंड, स्वीडन, श्रीलंका, स्पेन, रोमानिया, पुर्तगाल, तुर्की, नॉर्वे, नेपाल, लीबिया, ब्राज़ील, जापान, नामीबिया, मैक्सिको, लक्ज़मबर्ग, जॉर्जिया, अर्जेंटीना, अल्बानिया आदि देश शामिल हैं।"

यह आयोजन न केवल भारतीय सिनेमा के लिए, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के लिए भी एक प्रभावी मंच प्रदान करता है, जहाँ विभिन्न देशों के फिल्मकारों को अपनी फिल्में प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। अयोध्या फिल्म फेस्टिवल अपनी विविधता और विशिष्टता के साथ सिनेमा प्रेमियों के लिए एक अनूठा अनुभव बन चुका है।

*राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम का अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया शुभारंभ

अयोध्या- विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 दिवसीय सघन टी0बी0 अभियान का शुभारम्भ कलेक्ट्रेट सभागार में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के संकल्प टी0बी0 मुक्त भारत के संकल्प को पूर्ण करने के लिए सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे है और इसी कड़ी में आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे0पी0 नड्डा ने आज हरियाणा से इसका शुभारम्भ किया गया, जिसका सजीव प्रसारण आज यहां हम सभी ने देखा।

उन्होंने कहा कि इस 100 दिवसीय सघन टी0बी0 अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद में वृहद स्तर पर कैम्पों का आयोजन किया जाए और मुख्य फोकस मलिन बस्तियों, कमजोर समुदाय/क्षेत्रों आदि पर किया जाय। उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर कैम्प/शिविर का आयोजन किया जा रहा है उसका व्यापक प्रसार किया जाय तथा उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों आदि का सहयोग लेते हुए अभियान को सफल बनाया जाए। कार्यक्रम के दौरान मा0 विधायक ने निःक्षय मित्र व टी0बी0 चैंपियनों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा राजकीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के 100 दिवसीय सघन टी0बी0 अभियान के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन ने बताया कि टी0बी0 अभियान के अन्तर्गत जनपद में टी0बी0 के लापता टी0बी0 रोगियों को खोजने तथा टी0बी0 से होने वाले मरीजों की मृत्यु दर को कम करने तथा टी0बी0 के नये व्यक्तियों को संक्रमित न होने देने के प्रयासों में तेजी लाने का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में जनपद के निःक्षय मित्र डा0 संदीप कुमार शुक्ला, डा0 अनुराग गुप्ता व डा0 अवधेश शर्मा तथा टी0बी0 चैम्पियन रोहित, मुम्बसर खातून, रवि कुमार व दीपिका गुप्ता को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया एवं 05 क्षय मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से सामुदायिक जागरूकता जोखिम वाली जनसंख्या की पीवी स्क्रीनिंग और परीक्षण कराया जाना है। जनपद में जिन मरीजों को टी0बी0 का इलाज किया जा रहा है उन्हें अतिरिक्त पोषण सम्बंधी सहायता प्रदान कराकर मृत्यु की संभावना को कम करने हेतु प्रयास किया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु, बी०एम०आई० 18.5 से कम, मधुमेह रोगियों को, धूम्रपान तथा नशा करने वालों को, उच्च रक्तचाप, टीबी मरीज के सम्पर्क में आने वाले सभी मरीजों को, एच०आई०वी० आदि से पीड़ित मरीजों का परीक्षण एक्स-रे एवं बलगम जांच कराया जाना है। इसके साथ-साथ जिन्हें दो सप्ताह से अधिक समय से खाँसी हो, बलगम, बलगम में खून, सीने में दर्द, रात में पसीना आना, भूख कम लगना, वजन कम होना, शुगर के मरीज, ब्लड प्रेशर के मरीज, शरीर में गांठ होना, औरतों में बांझपन, टी०बी के पुराने मरीज, इत्यादि नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/राजकीय टी०बी० क्लीनिक/जिला चिकित्सालय/मेडिकल कालेज आदि में अपने बलगम व अन्य जांच निःशुल्क करायें, क्षय रोग की पुष्टि होने पर निर्धारित अवधि तक निःशुल्क दवायें खायें और निःक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत 01 नवम्बर 2024 से 1000 रू0 प्रति माह खाते के माध्यम से प्राप्त करें।

इसके साथ टीबी प्रीवेंटिव थेरेपी (टी०पी०टी०) के अन्तर्गत जिसका बलगम धनात्मक पाया जाएगा उसके संपर्क में आये हुए सदस्यों का बलगम जांच/नाट टेस्ट तथा एक्स-रे भी कराया जायेगा और जिसका बलगम धनात्मक पाया जायेगा उसका पूरे 6 माह निर्धारित अवधि तक निःशुल्क इलाज, कोमार्बिटी टेस्ट (जैसे सुगर, एच०आई०वी० आदि का जांच किया जाएगा) और जिसके परिवार में बलगम धनात्मक रोगी नहीं पाए जाएंगे उनके परिवार के सदस्यों को टी०बी० से बचाव हेतु क्षय निरोधी औषधियां निर्धारित अवधि तक खिलायी जायेंगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन, जिला क्षय रोग चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, राज्य मुख्यालय से पंकज, उप महाप्रबंधक एन0एच0एम0 डा0 सौरभ श्रीवास्तव, डब्लू0एच0ओ0 कंसलटेंट, एन0टी0आई0पी0 स्टाफ सहित सम्बंधित एम0ओ0आई0सी व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

विवि में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण से शिक्षण में होगी सुविधा: कुलपति

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल ने व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता भवन के विस्तार व आईईटी परिसर में मैकेनिकल विंग के वर्कशाप भवन का लोकार्पण किया। इससे पहले कुलपति द्वारा विधि मंत्रोचार से पूजन किया गया। इस पूजन में कुलसचिव उमानाथ, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, डॉ0 राना रोहित सिंह शामिल रहे। इस एमबीए भवन के विस्तार व मैकेनिकल विंग के वर्कशाप भवन का लोकर्पण होने से विद्यार्थियों के अध्ययन व अध्यापन को गति मिलेगी। कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि विश्वविद्यालय की पहचान छात्र-छात्राओं से होती है।

इनके अध्ययन अध्यापन में कोई व्यवधान न हो। इसकी आवश्यकताओं को विश्वविद्यालय द्वारा पूरा किया गया है। विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें और तरक्की व उन्नति कर माता-पिता का नाम रोशन करें। लोकार्पण के समय सहायक अभियंता आरके सिंह, इंजीनियर शिवेन्द्र तिवारी, डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 कपिलदेव, डॉ0 प्रवीण राय, डॉ0 प्रियंका सिंह, डॉ0 महेन्द्र पाल सिंह, डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 रामजी सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

अयोध्या राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में वार्षिक खेलकूद का आयोजन व समापन

अयोध्या संस्था स्तरीय वार्षिक खेलकूद व वाद विवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनांक 4 व 5 दिसंबर 2024 को संस्था प्रांगण में मुख्य अतिथि जयंत गुप्ता पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अयोध्या, के द्वारा दीप प्रज्वल करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य एल पी सिंह व विभाग अध्यक्ष रश्मि सोनकर ,वरिष्ठ प्रवक्ता अल्पना शर्मा, डॉक्टर रमेश आर्य , विप्लव श्रीवास्तव निखिल सिंह, अंगद कुमार ,पंकज कुमार गौतम ,अजय कुमार तिवारी ,राजेश बाबू, क्रीड़ा अधिकारी श्री विश्व दीपक भारती आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।

मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के फोटो पर माल्या अर्पण करके तथा दीप प्रज्वलित करके वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गुब्बारे का प्रक्षेपण करके किया गया, जिसमें प्रतिभागी छात्राओं को खेलकूद को अनिवार्य बताया खेलकूद के द्वारा मानसिक विकास होता है ,और शारीरिक विकास भी, इस बात पर संस्था के प्रधानाचार्य एलपी सिंह ने बताया की खेलकूद द्वारा मानसिक विकास और शारीरिक विकास जो महत्वपूर्ण है ,मुख्य अतिथि को माननीय प्रधानाचार्य द्वारा बुके देकर सम्मानित किया।

100 मीटर दौड़ में नारायणी शुक्ला प्रथम, आस्था तिवारी द्वितीय ,प्रशाली तृतीय स्थान पर रही ,400 मीटर के दौड़ में नारायणी शुक्ला प्रथम ,साक्षी मिश्रा द्वितीय, नैंसी गुप्ता तृतीय स्थान पर रही ,तथा 800 मीटर के दौड़ में साक्षी मिश्रा प्रथम ,नीलम चौहान द्वितीय, नैंसी गुप्ता तृतीय रही। लंबी कूद में नैंसी गुप्ता प्रथम ,गुंजा द्वितीय, सरोजिनी पांडे तृतीय स्थान ,तथा ऊंची कूद में माधवी मिश्रा प्रथम, गुंजा चौधरी द्वितीय ,नीलम तृतीय रही ,शाटफुट मे नीलम चौहान प्रथम ,साधना द्वितीय, मुस्कान मिश्रा तृतीया ,जैवलिन थ्रो मे अनामिका सिंह प्रथम ,सना बानो द्वितीय ,आस्था तिवारी तृतीया ,डिस्कस थ्रो मे अनामिका सिंह प्रथम ,वाटिका सिंह द्वितीय, सपना तृतीय ,बैडमिंटन में मधु चौधरी प्रथम ,आंचल सिंह द्वितीय ,लक्ष्मी प्रजापति तृतीया, टेनिस में लक्ष्मी प्रजापति प्रथम, अनामिका सिंह द्वितीय ,मधु चौधरी तृतीय ,डिबेट के पक्ष में सृष्टि शुक्ला ,सुभागी दुबे ,प्रीति सिंह व विपक्ष में शगुन सिंह, पलक गुप्ता ,सौम्या जायसवाल स्थान प्राप्त कर विजेता रही।

समाजसेवी रितेश मिश्रा ने की मदद

अयोध्या।एक व्यक्ति जिला गोंडा थाना नवाबगंज क्षेत्र का रहने वाला था वह अपने पत्नी को अयोध्या दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज इलाज कराने के लिए आया था और उसकी पत्नी का मौत मेडिकल कॉलेज में हो गया था इसका एक छोटा बेटा भी घायल अवस्था में था लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे की जिला गोंडा थाना नवाबगंज डेड बॉडी ले जा सके अस्पताल के लोगों ने अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा को जानकारी दिए रितेश भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अयोध्या जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन रितेश को भी कहीं से मदद नहीं मिला।

 फिर रितेश ने अपने टिवटर हैंडल से यूपी पुलिस अयोध्या पुलिस को टैग किया और पुलिस से मदद की गुहार लगाएं मामले को अयोध्या पुलिस ने सज्ञान लिया अयोध्या कोतवाली के कोतवाल मनोज शर्मा साहब अपने दल बल चीता मोबाइल को घटनास्थल पर भेज कर मदद का भरोसा दिलाया और बाहर से प्राइवेट एंबुलेंस करा कर निशुल्क डेड बॉडी को जिला गोंडा भेजा गया जहां पर जब कोई साथ नहीं देता तब खाकी वर्दी पुलिस मदद के लिए तैयार होते हैं मैं भी एक गरीब परिवार से हूं और गरीबों का गरीबी समझता हूं ईश्वर हमारे साथ हैं किसी न किसी के माध्यम से हमारा हर कार्य आसानी से हो जाता है अयोध्या कोतवाली के कोतवाल साहब मनोज कुमार शर्मा साहब को बहुत-बहुत धन्यवाद आप ऐसे ही अपना आशीर्वाद अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा के ऊपर बनाए रखें लोगों की मदद होता रहे ना कुछ लेकर आए हैं ना लेकर जाएंगे बस इंसानियत अभी भी जिंदा रहे सेवक ।

पुलिस ने दी जानकारी

अयोध्या। यातायात उप निरीक्षक ज्ञान प्रकाश द्विवेदी पर 20 हज़ार सुविधा शुल्क मांगने के आरोप का मामला। एसपी ट्रैफिक अयोध्या प्रसाद सिंह ने दूरभाष के माध्यम से दी जानकारी कहा घटना मनगढ़ंत। यातायात उपनिरीक्षक ने पहले ही वीडियो बनाकर किया है चालान। गलत दिशा की ओर वाहन ले कर जा रहा था युवक। उप निरीक्षक द्वारा वाहन संबंधित दस्तावेज मांगने पर कर रहा था पुलिस से विवाद। दस्तावेज न दिखा पाने के कारण उप निरीक्षक ने किया चालान।चालान करने के बाद चालक ने बनाई है पेशबंदी में वीडियो। कहा गलत नहीं है यातायात उपनिरीक्षक। कोतवाली नगर क्षेत्र के नाका बाईपास के पास युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया था वायरल।

कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर हुआ आयोजन

अयोध्या। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामसागर रावत के संयोजन में कांग्रेस जनों ने बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा गोष्ठी का आयोजन हुआ।्रगोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा संचालन जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने किया।

अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा आज हम महापरिनिर्वाण दिवस मना रहे हैं, एक ऐसा दिन जब हमारे समाज के महानतम विचारक, समाज सुधारक, और संविधान निर्माता, डॉ. भीमराव अंबेडकर का देहावसान हुआ था। यह दिन न केवल उनके जीवन का अंत चिह्नित करता है, बल्कि उनके द्वारा प्रज्वलित विचारों का एक नया उदय भी देखता है।

महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा बाबासाहेब अंबेडकर एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अपने जीवन को समाज के दलितों, शोषितों और वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने जातिवाद, छुआछूत और सामाजिक असमानता के खिलाफ आवाज उठाई और समाज में परिवर्तन लाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के आयोजक अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामसागर रावत ने कहा संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में, उन्होंने भारत के संविधान का निर्माण किया, जो दुनिया के सबसे लंबे और सबसे व्यापक संविधानों में से एक है। इस संविधान ने भारत को एक लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया और सभी नागरिकों को समान अधिकार और अवसर प्रदान किए।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम तथा सेवादल के पूर्व जिला अध्यक्ष शीतला पाठक ने कहा बाबासाहेब अंबेडकर केवल एक महान राजनेता ही नहीं थे, बल्कि एक महान विचारक और दार्शनिक भी थे। उन्होंने समाज, धर्म, अर्थशास्त्र और राजनीति पर व्यापक रूप से लिखा है। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें समाज को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करते हैं।

पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा ने कहा कि महापरिनिर्वाण दिवस पर, हमें न केवल बाबासाहेब अंबेडकर को याद करना चाहिए, बल्कि उनके द्वारा प्रचारित मूल्यों को भी अपनाना चाहिए। हमें जातिवाद, छुआछूत और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ना चाहिए और एक समान और न्यायपूर्ण समाज बनाने के लिए काम करना चाहिए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ,सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष शीतल पाठक, प्रवीण श्रीवास्तव, फ्लावर नकवी, उमेश उपाध्याय, युवा जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, रोहित यादव, राम अवध पासी, दिलीप रावत, राम भोर रावत, राजेन्द्र प्रसाद रावत, राम करन कोरी, राम चरित वर्मा, विनोद रावत, रविन्द्र रावत, मोनू आदि लोग उपस्थित रहे।