/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz झारखंड में सीएम हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में नए सरकार की पहली मंत्रिपरिषद की बैठक, 17 बिंदुओं पर हुई चर्चा Ranchi
झारखंड में सीएम हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में नए सरकार की पहली मंत्रिपरिषद की बैठक, 17 बिंदुओं पर हुई चर्चा

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : आज झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की पहली बैठक। मंत्रीपरिषद की इस बैठक में राज्य सरकार के सभी नवनिर्वाचित मंत्रियों को अपने-अपने विभागीय कार्यों को लेकर समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। 

1.मंत्रियों को कहा गया कि मंत्रिपरिषद् में भेजे जाने वाले प्रस्ताव पर पहले स्वयं संतुष्ट हो लें। ताकि, ससमय मंत्रिपरिषद् की बैठक में प्रस्ताव आ सके।

2.सभी विभागीय मंत्री अपने-अपने विभाग के सभी जिला के क्षेत्रीय कार्यालय में जा कर विभागीय कार्यकलाप की समीक्षा करें तथा विभागीय योजना के लाभुकों से मुलाकर कर feedback लें।

3.विभागीय कार्यकलाप का समीक्षा करें। सभी योजनाओं को समझ कर उसके गुण-दोष का अध्ययन करें।

4.राज्य में लंबित योजनाओं का कारण ढूंढ कर जल्द निष्पादन करें 

5.वैसी योजनाएँ जिसकी पृष्ठभूमि में बदलाव अपेक्षित है या क्रियान्वयन में कठिनाई होती है उसके निराकरण का प्रस्ताव प्राप्त कर कार्रवाई करें।

6.राज्य में विभाज्य योजना छुट्टी हुई है तो उसे जल्द पूरा करें। 

7.वैसे विभाग जिनमें राजस्व प्राप्ति की बेहतर संभावनाएँ हैं, वे राजस्व स्रोत की समीक्षा कर राजस्व प्राप्ति की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव तैयार करें।

8.भवन जैसे Infrastructure वाली योजना की विशेष समीक्षा करें ताकि, बना हुआ भवन का वास्तविक इस्तेमाल हो सके। अनावश्यक भवन आदि की योजना न लिया जाय।

9.वर्ष 2025-26 में ली जाने वाली योजनाओं की रूप-रेखा तैयार करें।

10.अधिनस्थ अधिकारी, कर्मचारी के प्रोन्नति की स्थिति की समीक्षा करें और प्रोन्नति प्रदान करें।

11.पदस्थापना की समीक्षा करें और आवश्यकता या कम जरूरी के आधार पर adjustment करें।

12.आप्त सचिव तथा निजी Staff रखते समय उसकी पृष्ठभूमि जरूर देख लें ताकि विवादित कर्मी मंत्री कार्यालय में स्थान नहीं पायें।

13.कोर्ट केस मामले की भी समीक्षा करें ताकि सरकार केस कम से कम हारे।

14.मंत्रियों को कहा गया अपने विधान-सभा क्षेत्र से बाहर भी हर जिला में भ्रमण करें और लोगों से मिलकर वहाँ की समस्या को दूर करें।

15.क्षेत्रीय पदाधिकारियों के बारे में क्षेत्र भ्रमण के क्रम में feedback प्राप्त करें और मुख्यमंत्री को इससे अवगत कराएँ।

16.स्थानीय जन प्रतिनिधियों से मिलने का तिथि निर्धारण करने को कहा गया।

17.सभी मंत्रीगण समय-समय पर अपने विभाग की उपलब्धियों के विषय में प्रेस के प्रतिनिधियों को Press Conference कर जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे।

सीवीओ (एनटीपीसी लिमिटेड) का पीवीयूएनएल, पतरातू दौरा

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : आज, एनटीपीसी लिमिटेड की मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) और आईआरएस अधिकारी, रश्मिता झा ने पीवीयूएनएल, पटरातू का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान, उन्होंने पीवीयूएनएल के महाप्रबंधकों (जीएम), विभागाध्यक्षों (एचओडी) और साइट प्रबंधन समिति के साथ बैठक और बातचीत की।  

सीवीओ महोदया ने सामुदायिक विकास पहल के तहत आयोजित मशरूम प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। स्वरेखा महिलासमिति कीअध्यक्षा रीता सिंह ने उनका स्वागत किया । यह कार्यक्रम नेताजी हॉल, बिरसा मुंडा भवन में आयोजित किया गया।  

पटरातू परियोजना स्थल के दौरे के दौरान, उन्हें आर.के. सिंह (हेड ऑफ प्रोजेक्ट्स, पीवीयूएनएल), देवदीप बोस (महाप्रबंधक, संचालन और रखरखाव), अनुपम मुखर्जी (महाप्रबंधक, परियोजनाएं), और जियाउर रहमान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का साथ मिला। इन अधिकारियों ने सीवीओ महोदया को विभिन्न परियोजना स्थलों का दौरा कराया और परियोजनाओं की प्रगति और कार्यों की जानकारी दी।  

इस दौरे के माध्यम से सीवीओ महोदया ने न केवल परियोजनाओं की समीक्षा की, बल्कि सामुदायिक विकास के तहत चल रही पहलों को भी प्रोत्साहित किया। यह दौरा पीवीयूएनएल के कार्यों और स्थानीय समुदाय के साथ संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण रहा।

रांची के लालजी हीरजी रोड में एक कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 11 से अधिक दुकान जल कर खाख


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : राजधानी रांची के महात्मा गांधी रोड स्थित लालजी हीरजी रोड में मद्रास कैफे के पास स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग की वजह से करीब एक दर्जन के दुकानें जलकर खाक हो गईं। जिस जगह पर आग लगी है, वह पूरी तरह से कमर्शियल और भीड़ भाड़ वाला इलाका है। आग लगने की वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ है।

कारोबारियों के अनुसार आग लगने से सबसे ज्यादा हार्डवेयर से जुड़े सामानों और बैटरी और इन्वर्टर के दुकानों को नुकसान पहुंचा है। घटना में हुए नुकसान का फिलहाल जायजा लिया जा रहा है।फिलहाल फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा चुका है। बता दें कि रांची का लालजी हीरजी रोड बेहद व्यस्त कमर्शियल इलाका है। हर दिन यहां करोड़ों का कारोबार होता है। संभावना जताई जा रही है की बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगा है लेकिन आग़ के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

हेमंत सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण की आ गई डेट, कांग्रेस से राहुल गांधी की हरी झंडी किसे? RJD से एक मंत्री


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड में हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख अब तय हो गई। इस बीच नई दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश कुमार और प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने राहुल गांधी से मुलाकात की। वहीं कांग्रेस के कई विधायकों ने दिल्ली का दौड़ भी लगाया साथ ही रांची में अलग-अलग समय में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात भी की।

राजनीतिक जानकारों की माने तो हेमंत के कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस कोटे से शामिल होने वाले मंत्रियों की लिस्ट पर राहुल गांधी की हरी झंडी लग गई है। इस सिलसिले में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने राहुल गांधी से मुलाकात कर कैबिनेट विस्तार पर चर्चा भी की। मैराथन बैठक के दौरान सभी निर्वाचित 16 विधायकों की सूची आलाकमान को सौंपी गई। संभावना है कि इस बार कांग्रेस विधायक दल का नेता मंत्री नहीं बनेगा। वही विधायक दल के नेता के लिए वरिष्ठ विधायक को पद सौंपा जाएगा। कांग्रेस कोटे से चार मंत्री बनाए जाएंगे। राहुल गांधी ने कांग्रेस से बनने वाले मंत्रियों के नाम पर सहमति दे दी है।

कांग्रेस कोटे से मंत्रियों में पोड़ेयाहाट के विधायक प्रदीप यादव, जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह, बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह आदि के नाम चल रहे हैं। 

हेमंत सोरेन इस बार 34 सीटें जीत कर सशक्त स्थिति में हैं। वे कांग्रेस के दबाव में कांग्रेस की ओर से सुझाए नामों पर आंख मूंद कर भरोसा नहीं करेंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से रामदास सोरेन, दीपक बिरुआ, हफीजुल हसन फिर से मंत्री बनने की रेस में हैं। महिला कोटे से लुइस मरांडी और सविता महतो का नाम चल रहा है। नए चेहरों और अग्रिम जाति में अनंत प्रताप देव का नाम आगे हैं। इसके अलावा मथुरा महतो, उमाकांत रजक और भूषण तिर्की भी रेस में बताए जाते हैं।

परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का की शहादत दिवस पर भाजपा ने दी श्रद्धांजलि


साथ हीं प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की भी जयंती मनायीं गयी *

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची ; भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर के द्वारा लॉन्स नायक परमवीर चक्र विजेता एलबर्ट एक्का की शहादत दिवस पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविन्द्र कुमार राय ने परमवीर चक्र अल्बर्ट एक्का की शहादत दिवस पर अल्बर्ट एक्का चौक स्थित उनके प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके वीरत्व को याद किया। 

इस अवसर पर डॉ राय ने कहा कि वीर शहीद की उनकी जीवनी और देशभक्ति को राज्य के लोग अपने दिल में बैठाए और सामाजिक विकृति से ऊपर उठकर देश भक्ति के माध्यम से समाज की एकात्मकता के अनुभूति को दिल में संजोने का काम करें। 

डॉ राय ने देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की भी जयंती के अवसर पर डोरंडा स्थित राजेंद्र चौक पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस कार्यक्रम में रांची महानगर अध्यक्ष वरूण साहू, अशोक बड़ाईक, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, विनय सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

परमवीर चक्र विजेता शहीद अल्बर्ट एक्का की पुण्यतिथि पर सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने दी श्रद्धांजलि

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में दुश्मन के छक्के छुड़ा देने वाले परमवीर अल्बर्ट एक्का के पुण्यतिथि पर झारखंड समेत पूरे देश में उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी जा रही है। उनकी वीरता को याद किया जाता है।

परमवीर चक्र विजेता शहीद अल्बर्ट एक्का की आज 53वीं पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी मार्ग रांची स्थित उनकी प्रतिमा पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दिया।

गौरतलब है कि गुमला जिले में 27 दिसंबर 1942 को अल्बर्ट एक्का का जन्म हुआ था। उनके पिता का नाम जूलियस एक्का और माता का नाम मरियम एक्का था। आदिवासी परिवार में जन्मे अल्बर्ट एक्का को शिकार का शौक बचपन से ही था। जिसके कारण अल्बर्ट एक्का को सेना की नौकरी ने आकर्षित करना शुरू कर दिया। बड़े होने के बाद वह सेना में भर्ती हुए. 27 दिसंबर 1962 को बिहार रेजिमेंट में उनकी भर्ती हुई।1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में पूर्वोत्तर में उन्हें दुश्मन मुल्क के सैनिकों से लोहा लेने के लिए भेजा गया। इसी दौरान उनको पदोन्नत करते हुए लांस नायक बना दिया गया। गंगासागर में दुश्मन को नेस्तनाबूद करते हुए महज 29 साल की उम्र में 3 दिसंबर 1971 को अल्बर्ट एक्का शहीद हो गए।

आम लोगों की सुविधा व उनकी शिकायतों का समाधान के लिए रांची उपायुक्त ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री पदभार संभालने के साथ ही रेस हो गये हैं। वे लगातार पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जनता की समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं। अपनी शिकायतो लेकर समाहरणालय आने वाले जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसको लेकर डीसी ने पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिये हैं।

 

रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज 2 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर व्हाट्सएप नंबर 9430328080 जारी किया है। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि आम लोगों की। सुविधा एवं उनकी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन की ये पहल है, समय के साथ इस प्लेटफार्म के माध्यम से शिकायत प्राप्त करने और समाधान की प्रक्रिया को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।

नंबर

वही जिला प्रशासन के द्वारा जारी व्हाट्सअप नंबर 9430328080 24×7 एक्टिव रहेगा। इस ग्रुप के अनुश्रवण के लिए जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी को नामित किया गया है, साथ ही उनके सहयोग के लिए दो अन्य पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं में होने वाले कार्यों तथा आम लोगों से प्राप्त होने वाली शिकायतों के तत्काल समाधान के लिए तीन पालियों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

PVUN लिमिटेड ने आसपास स्थानीय समुदायों के लिए कौशल विकास और आजीविका प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची डेस्क : पतरातु स्थित पी.वी.यू.एन. लिमिटेड ने आसपास के गांवों की स्थानीय महिला किसानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक सप्ताह का मशरूम के खेती का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। यह पहल समुदाय को कौशल प्रदान करने और वैकल्पिक आजीविका के अवसर उत्पन्न करने की कंपनी की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

 इस प्रशिक्षण का उद्घाटन आज 2 दिसंबर को आर.के. सिंह, सी.ई.ओ, पी.वी.यू.एन. लिमिटेड, और रीता सिंह, अध्यक्षा, स्वर्णरेखा महिला समिति, ने विभाग प्रमुखों और स्वर्णरेखा महिला समिति के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।

इस कार्यक्रम में मशरूम के खेती का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, साथ ही किसानों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए फॉलो-अप सहायता और बाजार से जोड़ने में मदद भी की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान आर.के. सिंह ने कहा कि पी.वी.यू.एन. लिमिटेड स्थानीय समुदाय के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आजीविका संबंधी कार्यक्रम स्थायी विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

पी.वी.यू.एन. लिमिटेड द्वारा अपने व्यापक सामुदायिक विकास एजेंडे के तहत दो महीने का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, जो एसी और वॉटर पंप की मरम्मत व रखरखाव पर केंद्रित है, इस सप्ताह झारखंड टूलरूम के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इसमें भाग लेने के इच्छुक युवा अपने संबंधित ग्राम मुखिया से समन्वय कर सकते हैं। साथ ही, तीन महीने का ब्यूटीशियन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी शुरू किया है, जिसे स्वर्णरेखा महिला समिति के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य महिलाओं को सौंदर्य और वेलनेस क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए कौशल प्रदान करना है। 

इसके अलावा, आने वाले महीनों में स्थानीय युवाओं को भारी मोटर वाहन चलाने का एक और प्रशिक्षण देने की भी योजना है। ये कार्यक्रम पी.वी.यू.एन. लिमिटेड की स्थानीय समुदाय के लिए कौशल विकास और स्थायी आजीविका के अवसर प्रदान करने की सक्रिय पहल को दर्शाते हैं। लक्षित प्रशिक्षण और कार्यक्रम के बाद की सहायता के माध्यम से, पीवीयूएन लिमिटेड क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास कर रहा है।

दुर्गा पूजा के दौरान रांची में भीड़ के बीच हुई एक व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन फरार


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : रांची में दुर्गा पूजा घूमने के दौरान अपराधियों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा भी किया था। और फिर मृतक रोहित तिर्की का भाई मोहित तिर्की ने लालपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया।

 पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए पंडरा ओपी क्षेत्र के विकास नगर के रहने वाले मंतोष कुमार और आयुष राज को गिरफ्तार किया है। इसमें तीन अपराधी और शामिल है जिसकी तलाश जारी है। गौरतलब है कि दुर्गा पूजा घूमने के दौरान हुए विवाद के बाद मारपीट में घायल युवक रोहित तिर्की की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को रोहित दुर्गा पूजा घूमने के लिए गया हुआ था। पूजा के दौरान कुछ आपराधिक किस्म के युवकों से उसका विवाद हो गया। विवाद के बाद युवकों के द्वारा रोहित के साथ मारपीट की गई, जिसमें रोहित बुरी तरह से जख्मी हो गया। 

रोहित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।

झारखंड में BJP की हार को लेकर दो दिनों तक चला समीक्षा; सामने आया नया एंगल


भाजपा की झारखंड के हार की ये है असली वजह! नए प्रदेश अध्यक्ष का होगा चुनाव



रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार भाजपा में चला दो दिनों तक समीक्षा बैठक। भाजपा के प्रदेश राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने चुनाव में पार्टी की करारी हार की समीक्षा की। इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में कई घंटों तक चली इस समीक्षा बैठक में हार की वजहों को बताया गया।

 प्रत्याशियों ने वजह बताते हुए कहा कि मंईयां सम्मान योजना, जेएलकेएम की ओर वोट काटने और भीतरघात ने खेल बिगाड़ा। 

भाजपा प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच सत्र में बैठक हुई है। इस बैठक में चुनाव प्रबंधन से लेकर प्रचार और सभी बिंदुओं पर चर्चा की गयी है। चुनाव में हार जीत लगी रहती है लेकिन चुनाव में चूक कैसे हुई.इस पर मंथन किया गया।

वही प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि अब चुनाव में हार मिली है तो मज़बूत विपक्ष की भूमिका में रहेंगे। सरकार काम अच्छा करेगी तो साथ रहेंगे लेकिन जहाँ सरकार अलग राह पर चलेगी उसका विरोध जरूर करेगें। साथ ही उन्होंने बताया कि संगठन में सदस्य्ता अभियान भी शुरू होने वाला है। ऐसे में नए प्रदेश अध्यक्ष का चुना भी अगले साल किया जायेगा। पुराने कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर नए संगठन बनाने का काम किया जाएगा।