मंत्री के आवास पर तेनुघाट के कुछ लोगो ने मिल कर दी शुभकामनायें
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
गोमिया विधायक सह झारखंड पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और उत्पाद एवं मध निषेध विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद के आवास मुरुबंदा में तेनुघाट के कुछ लोगो ने भेंटवार्ता कर शुभकामनायें दी। उसी दौरान श्री प्रसाद ने कहा की बेरमो को अतिशीघ्र जिला का दर्जा प्राप्त होगा। श्री प्रसाद ने बताया कि मैं जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा, बहुत ही वर्षों से बेरमो जिला बनाने की मांग को लेकर बेरमो को जनता, व्यासायी वर्ग, अधिवक्ता संघ, आम लोग, गणमान्य नागरिक आवाज उठाते आ रहे हैं और वर्षों वर्ष से तैयारी कर रहे हैं और मैं उन्हें यह विश्वास दिलाता हूं कि बेरमो हर हाल में जिला बनेगा। जिस समय मैं गोमिया विधायक था उस समय लगभग 70 प्रतिशत तक जिला बनाने की ओर काम कर चुका था। बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी से प्रस्ताव डीसी तक जाना था, उसके बाद सरकार के पास जाना था। मगर इस ओर कोई काम नहीं हुआ और मामला लटका हुआ है।
तेनुघाट डैम को पर्यटन स्थल बनाने के बारे में पूछने पर कहा कि इस बारे में पहले से ही हमारी सोच है। वर्ष 2017 में इस पर पहल कर चुका हूं, अगर पर्यटन स्थल बनता है तो सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी। तेनुघाट शिविर संख्या 1, 2 और 3 में रह रहे लोगों के लिए कहा कि जब वह विधायक थे उसी समय विधानसभा में बात उठाया था कि उसमें रह रहे लोगों के नाम से क्वाटर आवंटित होना चाहिए। क्योंकि उसमें रहने वाले लोग न तो रह पा रहे हैं और न तो जी पा रहे हैं। इस बारे में सरकार से बात कर पहल कर कोई न कोई रास्ता निकाला जाएगा, ताकि बरसो बरस से रह रहे लोगों के नाम से क्वाटर आवंटित किया जा सके। इस अवसर पर अधिवक्ता रमेंद्र कुमार सिन्हा, सुभाष कटरियार, केदार पंडा, दीपक कुमार, संजय कुमार शर्मा सहित कई गण्यमन लोग ने श्री प्रसाद को बधाई देते हुए बुके देकर सम्मानित किया।
Dec 06 2024, 18:21