केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के मंत्रालय ने गया को दिया 125 करोड़ का टेक्नोलॉजी सेंटर, औद्योगिक विकास को मिलेगी दिशा
गया। केंद्रीय मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री भारत सरकार व सांसद जीतन राम मांझी ने घोषणा करते हुए कहा है कि जल्द ही गया जिला में टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जिससे तकनीकी दक्षता प्राप्त कर बेरोजगार युवक युक्ति स्वरोजगार प्राप्त कर सकेंगे और तत्काल 1000 से अधिक लोगों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगी।
गया जिला सर्वाधिक पलायन और नक्सल की समस्या से जूझ रहा है इसी को देखते हुए गया जिला में उत्कृष्ट तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान का होना आवश्यक है। भौगोलिक दृष्टिकोण और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दृष्टिकोण से गया जिला का चयन किया गया है जो तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र पश्चिम बंगाल में जमीन की अनउपलब्धता में तत्काल बिहार के गया जिला में स्थानांतरित किया गया है। इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।
![]()
बिहार के नालंदा पूर्णिया रोहतास दरभंगा सारण में इसी विभाग के द्वारा टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर की स्थापना की स्वीकृति दी गई है।जिसकी मुख्य टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना गया जिला में किया जा रहा है।पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने ई.नंदलाल मांझी ने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय के द्वारा बिहार को युवाओं को पलायन से रोकने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों में टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर की स्थापना की स्वीकृति दी गई है और उसी को ध्यान में रखते हुए गया में मुख्य टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें 125 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
![]()
नंदलाल मांझी ने बताया कि अगले 2 साल में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि गया में 1 लाख करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा जिससे गया के विकास को पर लग जाएँगें। हम प्रवक्ता ने बताया कि बिहार के नक्सलवाद और पलायन की स्थिति देखते हुए तकनीकी संस्थानों का स्थापना की जा रही है जिससे युवा कौशल से परिपूर्ण हो पाएँ।हमारे नेता जीतन राम मांझी काम करने में विश्वास रखते हैं और बिहार के विकास के लिए गया के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने खजाना खोल दिया है पैसों की कोई कमी नहीं है देश और बिहार के विकास में किसी भी तरह का कोई रुकावट नहीं होगा।
![]()
रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया। केंद्रीय मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री भारत सरकार व सांसद जीतन राम मांझी ने घोषणा करते हुए कहा है कि जल्द ही गया जिला में टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जिससे तकनीकी दक्षता प्राप्त कर बेरोजगार युवक युक्ति स्वरोजगार प्राप्त कर सकेंगे और तत्काल 1000 से अधिक लोगों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगी।


गया। प्रभावती अस्पताल के पुराने भवन को अब जल्द ही 29 करोड़ की लागत से तैयार नये भवन में शिफ्ट कर दिया जायेगा। इस भवन को 22 सौ स्कवायर मीटर में तैयार किया गया है। नये भवन को शिफ्ट करने में एक सप्ताह का समय लगेगा। फिलहाल बिजली कनेक्शन की तैयारी चल रही है।

गया। महिला एवं बाल विकास निगम के नेतृत्व में 25 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक चलाए जा रहे "अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन जागरूकता अभियान" के तहत मानपुर एवं अन्य प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदी, महिला पर्यवेक्षका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं ग्रामीण के साथ सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, घरेलू हिंसा तथा लैंगिक भेदभाव इत्यादि विषयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गया। बिहार के गया में बड़ी घटना सामने आई है. सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई है. वहीं, एक की स्थिति चिंताजनक बताई जाती है. बताया जा रहा है, कि ट्रक के धक्के के बाद बाइक की टंकी में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई. आग से बाइक सवार दो युवक जिंदा जल गए. दो युवकों की जहां मौत हो गई, वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से झुलसा है. चिंताजनक स्थिति में उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गया. गया शहर के चंदौती मोहल्ले में मकान निर्माण कर रहे राम रूप प्रसाद असामाजिक तत्वों से काफी परेशान है. ये बार-बार मकान निर्माण के लिए बाउंड्री कर रहे, लेकिन कुछ लोग इनकी बाउंड्री को बार-बार तोड़ दे रहे हैं.
गया। बिहार के गया में पेट्रोल पंप मालिक के भतीजे की गोली मारकर हत्या करने के मामले में गया पुलिस एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में विशाल पेट्रोल पंप के भतीजे की गोली मार कर हत्या हुई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी कारू सिंह को गिरफ्तार किया है।

गया/शेरघाटी। शेरघाटी प्रखंड में चौथे चरण के लिए होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित हाइस्कूल में बने क्लस्टर सेंटर पर चुनाव कर्मी पहुंच गए हैं।
गया। बिहार के गया में गया सिविल कोर्ट परिसर का सिटी डीएसपी पीएन साहू के द्वारा निरीक्षण की गई। इस दौरान सिटी डीएसपी ने कोर्ट परिसर के सुरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं की जाँच की गई।

गया। बिहार के गया में पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया गया। गया जिले के छकरबंधा थाना भवन में गुरुवार को पुस्तकालय का उद्घाटन एसएसपी आशीष भारती ने किया। पुस्तकालय में हाई स्कूल से लेकर बीपीएससी और यूपीएससी जैसे परीक्षाओं की तैयारी के लिए किताबें उपलब्ध कराई गई है।

Nov 30 2024, 21:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
52.1k