गया में कचरे में हुआ तेज विस्फोट, कचरा चुनने के लिए दो सगे भाई घायल, विस्फोट कैसे हुआ, पुलिस छानबीन में जुटी
गया। बिहार के गया में कचरे के बीच विस्फोट हुआ है. कचरे में हुआ यह धमाका बम फटने के कारण हुआ है या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ब्लास्ट हुआ है, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। मौके पर बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, घायल दोनों नाबालिग बच्चों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.
यह घटना गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के तेल बीघा मोहल्ले के रहने वाले दो बच्चे बुधवार की सुबह कचरा चुनने के लिए निकले थे. कचरा बिनने के बाद उसे बेचने कबाड़ी की दुकान पहुंचे थे. कचरे के रूप में इन्होंने प्लास्टिक और अन्य प्रकार के कई डिब्बों को चुना था. ये उसे बेचने कोतवाली थाना अंतर्गत ही डाक स्थान मोहल्ले में कबाड़ दुकान आए थे. जैसे ही प्लास्टिक के बोरे से कचरे के सामानों को निकाल कर रख रहे थे, उसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट की आवाज काफी तेज थी. इसकी चपेट में आने से दोनों बच्चे घायल हो गए. ये दोनों सहोदर भाई बताए जाते हैं।
![]()
फिलहाल विस्फोट कैसे हुआ, पुलिस इसकी छानबीन में जुटी हुई है. शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि विस्फोट की आवाज हुई लेकिन बारूद जैसे कोई चीज मौके से अभी तक नहीं मिल पाई है. बम निरोधक दस्ता को मौके पर बुलाया जा रहा है. वही, तेज विस्फोट होने से मोहल्ले में दहशत व्याप्त हो गया. काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. फिलहाल दोनों भाई भाइयों का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के अनुसार दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है. कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
![]()
कोतलाली थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा कि मामले की छानबीन हो रही है. बम से संबंधित कोई बारूद फिलहाल प्रथम दृष्टतया जांच में पुलिस को नहीं मिले हैं. बम निरोधक दस्ता को मौके पर बुलाया गया है. एक्सपर्ट टीम की जांच से ही इस मामले का पूरा खुलासा हो सकेगा. फिलहाल दोनों बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है।
![]()
आपको याद दिलाएं कि इसी महीने सिविल लाइन थाना अंतर्गत टिल्हा धर्मशाला पश्चिमी रोड स्थित कबाड़ी दुकान में इसी प्रकार की घटना हुई थी. कबाड़ी दुकानदार जब सामानों को निकाल कर रख रहा था तो उसी क्रम में तेज विस्फोट हुआ था. उस विस्फोट में दुकानदार का हाथ उड़ गया था.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। बिहार के गया में कचरे के बीच विस्फोट हुआ है. कचरे में हुआ यह धमाका बम फटने के कारण हुआ है या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ब्लास्ट हुआ है, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। मौके पर बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, घायल दोनों नाबालिग बच्चों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.


गया। बिहार के गया में गया पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई में ₹100000 का कुख्यात इनामी नक्सली अनिल यादव उर्फ सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है। कुख्यात नक्सली के गिरफ्तारी दिल्ली के पहाड़गंज से किया गया।
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने आज बालू से लदी एक ट्रैक्टर को जप्त की है।

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग, आईक्यूएसी एवं एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय संविधान दिवस के सुअवसर पर "भारतीय संविधान के 75 वर्ष : मूलभूत मूल्यों का महत्व" विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसका संयोजन राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष-सह-नैक समन्वयक डॉ. शगुफ्ता अंसारी ने किया।
गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी पैक्स सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम के निर्देशन में पैक्स चुनाव का प्रथम चरण का मतदान, भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदातागण काफी उत्साह एवं उमंग के साथ शांतिपूर्ण और निर्भीक वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
गया शहर के केपी रोड स्थित डालमिया सदन में चर्चित समाजसेवी सह उधोगपति वस्त्र व्यवसायी रहे बैकुंठ वासी शिवराम डालमिया जी की दसवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के गया- डोभी सड़क मार्ग स्थित डाक बंगला परिसर स्थित शेरघाटी 2 के एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने चौरिया मोड़ से लूट की घटना का प्रेस कॉन्फ्रेंस सोमवार की दोपहर 2:00 बजे उद्भेदन किया है।

गया/डोभी। धनगांई थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या मामले में एक युवक को विशेष टीम गठन कर किए गिरफ्तार। इस मामले का उद्भेदन शेरघाटी 2 के एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने एसडीपीओ कार्यालय डोभी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोमवार की दोपहर तीन बजे जानकारी दी है।

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान, गृह मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा दिनांक 19 नवंबर, 2024 से 25 नवंबर, 2024 तक सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह के तहत 25 नवंबर को झंडा दिवस का आयोजन किया गया।

Nov 27 2024, 16:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
98.5k