JMM ने BJP पर किया प्रहार, सीता हरण तो तुमने किया, हनुमान ने लंका जलाया तो क्या बुरा किया
चंपाई सोरेन को घर वापसी के मिले संकेत
रिपोर्टर जयंत कुमार
झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन की शानदार जीत से काफी उत्साहित है झारखंड मुक्ति मोर्चा। 28 नवंबर को नई सरकार का गठन होना है और रांची के मोरहाबादी मैदान में 14वे मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण करेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता सम्मिलित होंगे। इस पर झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हम चाहते हैं कि देश के पीएम और असम के सीएम भी शामिल हों।
चुनाव से पहले पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जिस तरह से तोड़े फोड़े की राजनीतिक चली। पार्टी के कई नेता दल बदल कर दूसरे दल में शामिल हुए।जिसपर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सीता हरण तो तुमने किया, हनुमान ने लंका जलाया तो क्या अपराध किया। उनका यह इशारा कहीं ना कहीं सीता सोरेन और बीजेपी के ऊपर दिख रहा था। सुप्रियो भट्टाचार्य ने इशारों इशारों में ही चंपई सोरेन को आमंत्रण भी दे डाला। उन्होंने कहा कि दल छोड़कर जाने वाले चंपई सोरेन अगर झामुमो में वापसी के लिए आवेदन देंगे तो इसपर पार्टी विचार करेगी।
Nov 26 2024, 15:26