दुकानदार से मारपीट कर अधमरा करने के मामले में 18 दिन बाद भी आरोपियों को पुलिस नहीं कर सकी गिरफ़्तार, SSP से पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
गया ज़िले के महकार थाने की पुलिस मारपीट कर अधमरा करने वाले आरोपियों पर दर्ज प्राथमिकी के बाद भी गिरफ़्तार नहीं कर रही है। पीड़ित दुकानदार पिता-पुत्र शुक्रवार को गुहार लगाने वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय को पहुंचा था।
![]()
नीमचक बथानी अनुमंडल के महकार थाना क्षेत्र के नदरा गांव के रहने वाले पीड़ित प्रमोद साव ने बताया। 4 नवंबर की रात मेरा पुत्र नीरज कुमार कुड़वा बाजार स्थित अपनी सिगरेट की होलसेल दुकान बंद करके घर को लौट रहा था। इसी बीच घात लगाए दर्जन भर अपराधियों ने लाठी-डंडे लोहे के रड से बीच रास्ते में घेरकर उसपर हमला कर दिया। उस तब तक मारते रहे जब-तक वो बेहोश ना हो गया हो। फ़िर उसे बेहोशी की हालात में अधमरा नहर में फेंक दिया। गनिमत रही कि पीछे से मेरा छोटा पुत्र भी आ रहा था।
![]()
फिर उसने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज़ के लिए स्थानीय अस्पताल ले गया। घटना की जानकारी के बाद मैंने महकार पुलिस को फोन किया। पुलिस घटनास्थल पर भी आई और मामले में पीड़ित ने कई लोगों को नामजद और अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मारपीट कर अधमरा करने वाले आरोपियों में लड़ंकियां गांव के रहने वाले विनोद यादव का बेटा वीर कुंवर कुमार,रोहित कुमार पिता नामालूम व तीसरा बिजोपूर गांव का रहने वाला उमेश यादव का बेटा अनमोल कुमार समेत सात अज्ञात के विरुद्ध महकार थाने में केस दर्ज किया गया था। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दर्ज प्राथमिकी के बाद भी महकार थाना के थानाध्यक्ष गोपाल कुमार समेत केस के अनुसंधानकर्ता अजय सिंह का रवैया पीड़ित के प्रति ठीक नहीं है। उसने अपने आवेदन में पुत्र से 72 हजार रुपए छिनैती का भी जिक्र किया था।
![]()
परंतु उसके आवेदन को रद्द करते हुए थाना अध्यक्ष ने नए सिरे से आवेदन लिखवाया। लेकिन उक्त आवेदन में 72 हजार का जिक्र नहीं था। एसएसपी कार्यालय में दिए गए आवेदन में पीड़ित पक्ष ने थानाध्यक्ष गोपाल कुमार व अनुसंधानकर्ता अजय कुमार सिंह पर आरोपियों को नहीं पकड़ने का आरोप लगाया है। पीड़ित दुकानदार प्रमोद साव का कहना है कि मेरी दुकान कुड़वा बाजार में सिगरेट और गुटखा होलसेलर की है। आरोपियों ने घटना वाली संध्या 4 बजे दुकान पर जबरन सिगरेट मांगने आए थे।जब नहीं दिया तो इस तरह की घटना को अंज़ाम दिया है। कैसे उठाने की भी धमकी बराबर दे रहे हैं।
पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर जब महकार थानाध्यक्ष गोपाल कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया। पीड़ित प्रमोद साव के पुत्र के साथ मारपीट की घटना हुई थी। मारपीट करने वाले आरोपी फरार है। फिर भी उन्हें जल्दी हीं गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गया ज़िले के महकार थाने की पुलिस मारपीट कर अधमरा करने वाले आरोपियों पर दर्ज प्राथमिकी के बाद भी गिरफ़्तार नहीं कर रही है। पीड़ित दुकानदार पिता-पुत्र शुक्रवार को गुहार लगाने वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय को पहुंचा था।


गया/बोधगया। सांस्कृतिक धरोहर के प्रति जनमानस और विधार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन विभाग, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया द्वारा आयोजित विश्व धरोहर सप्ताह (19-25 नवंबर, 2024 मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को निबंध, भाषण एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

गया। बिहार के गया में इमामगंज और बेलागंज विधानसभा की सीटों की मतगणना के लिए गया कॉलेज के मानविकी भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया है। जहां मतगणना के लिए 28 टेबल होगें और 11 राउंड काउंटिंग चलेगी। ऐसे में कौन जीतेगा और कौन हारेगा को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गयी है। मतगणना कार्य को लेकर डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कई प्रकार के निर्देश दिए हैं।
बिहार के गया में कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी गोदाम में श्री गणपति भंडार से 15 लाख की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। चोरों ने शुक्रवार की देर रात लगभग 2:00 बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना के बाद गया के एसएसपी आशीष भारती व सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिए। साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच कराई गई।
गया। गया शहर के गोदावरी स्थित हम पार्टी कार्यालय में जिला इकाई की एक अहम बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने की।
कालभैरव अष्टमी, भगवान कालभैरव की पूजा का एक विशेष पर्व है. यह पर्व विशेष रूप से हिंदू धर्म में बड़े श्रद्धा भाव से मनाया जाता है. यह पर्व विशेष रूप से भगवान शिव के रूप में पूजे जाने वाले कालभैरव की उपासना का दिन है. कालभैरव को भगवान शिव का एक रौद्र रूप माना जाता है. वे समय के अधिपति और सृष्टी के संहारक माने जाते हैं. कालभैरव का यह रूप भक्तों के लिए खास है, क्योंकि वे समय और मृत्यु के देवता हैं, जिनकी पूजा से भय, संकट और मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है.
गया/शेरघाटी। एमओ शेरघाटी ने सरकारी अनाज की काला बाजारी करने के मक्सद से सरकारी अनाज की अवैध तौर पर गोदाम में भण्डार करने के जुर्म में जन वितरण दुकान संचालक के विरूद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराई है।
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने प्रतिबंधित शराब की कारोबार करने के जुर्म में एक शख्स को गिरफ्तार की है। मामला थाना क्षेत्र के गांव मलहचक से जुड़ा है।
गया/बोधगया। आज बोधगया के महाबोधि संस्कृति केंद्र में मगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बिहार आर्थिक परिषद के 22वे सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का आगमन हुआ।
Nov 22 2024, 22:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
105.9k