सभी दुकानदारों की सहमति से शनिवार को साप्ताहिक बंदी रखने का निर्णय लिया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी का सख्ती से पालन करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रियाज अहमद बबलू के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन। ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी के द्वारा नगर क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी के लिए शनिवार की साप्ताहिक बंदी सुनिश्चित की गई है ।
जिसके तहत व्यापारियों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा सभी दुकानदारों की सहमति से शनिवार को साप्ताहिक बंदी रखने का निर्णय किया गया था लेकिन कुछ दुकानदार मनमानी करते हुए साप्ताहिक बंदी का पालन न करते हुए अपनी अपनी दुकानें खोलते हैं जिससे दूसरे दुकानदार असंतोष व्यक्त करते हैं, इस समस्या को लेकर बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम को प्रार्थना पत्र देकर ऐसे दुकानदारों पर उचित कार्यवाही करने व शनिवार की साप्ताहिक बंदी का पूर्णतया पालन करवाने की मांग की है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने शनिवार की साप्ताहिक बंदी का कठोरता से पालन करवाने को लेकर क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी को पत्र अग्रेषित कर दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से रियाज अहमद बबलू, हाशिम अंसारी, हरीश जायसवाल, आकाशसिंह,सरोज जयसवाल, जितिन चौरसिया, जावेद अंसारी आदि प्रमुख थे।
Nov 22 2024, 14:46