ग्राम नौवापुर में ग्रामीणों को पराली प्रबंधन के लिए किया गया जागरूक
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम नौवापुर में ग्रामीणों को पराली प्रबंधन के लिए किया गया जागरूक। बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एकलाक खां की अध्यक्षता में पराली प्रबंधन के संबंध में एक जन जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आए हुए ग्रामीणों को पराली प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई और साथ ही पराली न जलाने के लिए जागरूक किया गया।
विषय वस्तु विशेषज्ञ श्याम सिंह और सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा ने गोष्ठी में उपस्थित किसानों को पराली जलाने से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए कहा कि, पराली न जलाकर पराली से जैविक खाद का निर्माण करें, उन्होंने कहा कि पराली जलाने से जहां वायुमंडल प्रदूषित होता है वहीं मिट्टी के पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं और खेतों की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है, उन्होंने कहा कि पराली जलाने पर किसानों को चिन्हित कर उनसे जुमार्ना भी वसूला जा रहा है। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

						








Nov 21 2024, 17:47
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
19.8k