पुलिस नगर में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए चीनी मिल के सिर पर ठीकरा फोड़ने की तैयारी
![]()
आरएन सिंह
बिसवां (सीतापुर) । 21 नवंबर से सेक्सरिया शुगर फैक्ट्री चलने जा रही है स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस नगर में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए चीनी मिल के सिर पर ठीकरा फोड़ने की तैयारी की है ।
अभी तक चीनी मिल नहीं चली थी तो क्या प्रशासन ने नागरिकों को जाम की समस्या से निदान दिलाया था यह बड़ा प्रश्न है कोतवाली में हुई बैठक में चंद व्यापारियों तथा कुछ पत्रकारों को बुलाकर चर्चा की गई सवाल इस बात का है कि बिसवां बड़े चौराहे पर चारों और जो ठेले लगे रहते हैं ई रिक्शा की बाढ़ रहती है हर दुकान के आगे सड़क की पटरी पर दुकानों का अतिक्रमण है।
अतिक्रमण को हटाने का काम आज तक कभी व्यापम व्यापार मंडल ने नहीं किया महमूदाबाद रोड सीतापुर रोड जहांगीराबाद रोड पर दुकानों तथा ई रिक्शा के चलते जाम लगता है आज तक उनकी व्यवस्था नहीं की गई नगर के कुछ लोगों के साथ बैठक करके जाम की समस्या का निदान करके का काम जनता के साथ छलावा से अधिक कुछ नहीं है देखना है यह बैठक में आए लोग इस जाम को ना लगे ऐसा कौन सा फार्मूला निकलते है या फिर अलादीन से के चिराग से निकला जिन जाम को हटाएगा यह भी देखने को मिलेगा पुलिस की इन बैठको मे उन्हें ही बुलाया जाता हैं जो उनकी बात कहे आने वाला समय बताएगा असलियत क्या है।

						







Nov 21 2024, 17:46
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
13.9k