/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz स्ट्रीट बज्ज न्यूज़ के खबर का असर: एसएसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ केस, सेंट्रल जेल में बंदी का मोबाइल से बात करते वीडियो हुआ था वायरल, बड़ा एक्शन Gaya City News
स्ट्रीट बज्ज न्यूज़ के खबर का असर: एसएसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ केस, सेंट्रल जेल में बंदी का मोबाइल से बात करते वीडियो हुआ था वायरल, बड़ा एक्शन

जेल की व्यवस्था का सिटी एसपी करेंगी जांच


गया। बिहार के गया में गया सेंट्रल जेल में बंदी का मोबाइल से बात करते वीडियो वायरल होने के मामले में गया के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस कप्तान आशीष भारती ने गया सेंट्रल जेल की व्यवस्था के जांच का जिम्मा नगर पुलिस अधीक्षक को दिया है।

पुलिस कप्तान ने गया सेंट्रल जेल में बंदी का मोबाइल से बात करते वायरल वीडियो प्राप्त होते ही मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए जाँच एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए कारा अधीक्षक, केन्द्रीय कारागृह को निर्देशित किया है। 

इस संबंध में प्रभारी उपाधीक्षक केन्द्रीय कारा के अंकित आवेदन के आधार पर रामपुर थाना कांड संख्या 617/24, दिनांक 20.11.24, धारा 52 Prison Act एवं 66 IT Act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कप्तान ने कहा कि सेंट्रल जेल में फ़ोन का उपयोग करना एक सवेंदनशील अपराध है। कारा अधीक्षक, केन्द्रीय कारा को अपने स्तर से जेल के अंदर व्यवस्था में सुधार करने तथा आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

विदित हो कि सबसे पहले स्ट्रीटबज्ज न्यूज़ ने गया सेंट्रल जेल में बंदी का मोबाइल से बात करने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रमुखता से इस खबर को दिखलाया था। इसके बाद जिले के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने बड़ा एक्शन लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जांच का जिम्मा दिया गया है और रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अब देखना होगा कि किसकी मिली भगत से मोबाइल जेल के अंदर जाती है। यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

गया में निरंजना नदी से एक युवक का मिला शव, नहीं हो सकी युवक की पहचान, हत्या या आत्महत्या जांच का विषय

गया। बिहार के गया में एक युवक का निरंजना नदी से शव बरामद किया गया। दरअसल गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के बकरौर गांव के समीप निरंजना नदी से बुधवार को एक युवक का शव मिला। शव मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। 

जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। युवक की उम्र करीब 30 वर्ष बताया जा रहा है। वह टीशर्ट और जींस पहना हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दर्जनों की संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि युवक का हत्या या आत्महत्या किया गया है इसका अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया है। फिलहाल मृतक युवक का पहचान नहीं हो पाया है। हालांकि शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

गया में सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक घटनास्थल पर मौत: 2 लोग गंभीर रूप से घायल

गया। बिहार के गया में सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दरअसल, गया जिले के वजीरगंज-फतेहपुर सड़क पर कंचनपुर गांव के पास सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में शामिल दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं, जिससे आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। टनकुप्पा प्रखंड के बरडीहा के रहने वाले कमलेश मांझी हादसे के दौरान सड़क पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट और अत्यधिक खून के अधिक बहाव के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार 3 अन्य लोग घायल हो गए। 

घायलों को फतेहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया गया। रास्ते में फतेहपुर थाना क्षेत्र के एकमा गांव निवासी धीरज कुमार (28) ने दम तोड़ दिया।

तेज रफ्तार के कारण हादसा सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक बाइक एकमा गांव से फतेहपुर की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी बाइक पर सवार कमलेश मांझी वजीरगंज की ओर जा रहा था। 

तमिलनाडु एसआरएलएम के अधिकारियों ने गया में जीविका दीदियों से संवाद कर एसजेवाई कार्यक्रम का किया अवलोकन

गया। बिहार सरकार की सतत जीविकोपार्जन योजना (एसजेवाई) के तहत गरीबी उन्मूलन और ग्रामीण विकास के प्रयासों का अध्ययन करने के लिए तमिलनाडु राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एसआरएलएम) के अधिकारियों ने गया के बोधगया और मानपुर प्रखंडों का दौरा किया। मानपुर टीम में तमिलनाडु एसआरएलएम की अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री मुथुमीनल, बीआरएसी, प्रादन, क्रिप्स और बंधन कोन्नगर के प्रतिनिधि शामिल थे।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने पंचायत सरकार भवन इलरा (बोधगया) और नानौक (मानपुर) में समुदाय के सदस्यों और जीविका दीदियों से संवाद किया। उन्होंने एसजेवाई योजना के तहत लाभार्थियों के चयन, सत्यापन, स्वरोजगार के लिए परिसंपत्ति हस्तांतरण, और सामुदायिक संगठनों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की। बोधगया और मानपुर के आदर्श क्लस्टर संकुल संघ (सीएलएफ) में उन्होंने सामाजिक कार्य समिति, खरीद समिति, और स्वास्थ्य उपसमिति जैसे विभिन्न समितियों के कार्यों को समझा।

इस दौरान जीविका दीदियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि एसजेवाई योजना ने उनके जीवन में क्या सकारात्मक बदलाव लाए हैं। तमिलनाडु एसआरएलएम की सुश्री मुथुमीनल ने मानपुर में जीविका दीदियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे इन पहलों को अपने राज्य में भी साझा करेंगी।

बोधगया और मानपुर में आयोजित इमर्शन एंड लर्निंग एक्सचेंज (आईएलई) कार्यक्रम के तहत अधिकारियों ने लाभार्थियों से जुड़े सवाल पूछे, जिनका सामुदायिक सदस्यों ने प्रभावी और उत्साहजनक उत्तर दिए। प्रतिनिधियों ने बिहार सरकार की इन पहलों की सराहना करते हुए कहा कि यह मॉडल गरीबी उन्मूलन और ग्रामीण विकास के लिए अन्य राज्यों के लिए प्रेरणादायक है।

मानपुर में आयोजित कार्यक्रम में सुश्री मुथुमीनल के साथ बीआरएसी की राधिका, बंधन कोन्नगर की दीपा गुप्ता, और जीविका जिला कार्यालय से विमलेश विक्रांत, दिनेश कुमार, गौतम कुमार, जय राम सिंह, बीपीएम शुभराज प्रियदर्शी और प्रखंड टीम उपस्थित थे। बोधगया में तमिलनाडु एसआरएलएम की टीम के साथ अनुपम जाना, कुंदन लाल साह, प्रमोद कुमार, दिवेश कुमार, जुली कुमारी, भास्कर कुमार और प्रखंड जीविका कर्मी उपस्थित रहे।

गया में सड़क परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कल होगा आगमन, दिशांत समारोह कार्यक्रम में होंगे शामिल

गया। गया शहर के काशीनाथ मोड़ स्थित एक निजी होटल में बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बुधवार को देर शाम 5 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि भारत सरकार के सड़क परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कल गया में आगमन होने जा रहा है। जिनका गया एयरपोर्ट पर भव्य तरीके से भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जाएगा। मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि सड़क परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गया एयरपोर्ट पर आने के बाद वो मगध विश्वविद्यालय बोधगया जाएंगे, जहां दीक्षांत सामान समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के बाद सड़क परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी राज्य के कई सड़कों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे। इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने केंद्र सरकार के योजनाओं को गिनाया।

राजद के अतरी विधायक रंजीत यादव के इनामी कुख्यात अपराधी भाई को गया पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा, पुलिस को कई लंबे वर्षों से थी तलाश

गया। बिहार के गया में राजद के अतरी विधायक अजय यादव उर्फ़ रंजीत यादव के इनामी कुख्यात अपराधी भाई विवेक कुमार उर्फ विवेक यादव उर्फ स्वामी विवेकानंद को गया पुलिस और एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।

कुख्यात अपराधी विवेक कुमार उर्फ विवेक यादव उर्फ स्वामी विवेकानंद कई कांडों में वांछित आरोपी था और पुलिस को कई लंबे वर्षों से इसकी तलाश थी। इसकी गिरफ्तारी से गया पुलिस ने राहत की सांस ली है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने बुधवार को दोपहर 3:00 बजे प्रेस वार्ता कर की है। 

गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि नीमचक बथानी थाना में दर्ज कांड संख्या 22/2023 मामले में वांछित ₹50000 का इनामी कुख्यात अपराधी विवेक कुमार उर्फ विवेक यादव उर्फ स्वामी विवेकानंद को गिरफ्तार किया गया है। सूचना मिली थी कि इनामी कुख्यात अपराधी विवेक कुमार उर्फ विवेक यादव उर्फ स्वामी विवेकानंद खिजार सराय में आया हुआ है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।

कुख्यात अपराधी पर गया जिले के कई थाने में हत्या लूट डकैती समेत कई संगीन मामले दर्ज है। कुख्यात अपराधी विवेक कुमार उर्फ विवेक यादव उर्फ स्वामी विवेकानंद अतरी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव का संगा भाई है।

गया पुलिस को मिली बड़ी सफलता: चंदौती थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव में भोलू खान पर शूटरों ने मारी थी गोलियां, 3 शूटरों को पुलिस ने दबोचा

गया। बिहार के गया में गया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गया पुलिस ने चंदौती थाना क्षेत्र में गैंगवार के तहत बीते महीने हुए गोलीकांड का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनसे 2 देसी कट्टे, 1 देसी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया। इस खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की है। 

गौरतलब है कि 29 अक्टूबर की रात करीब 3 बजे इंग्लिश गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने कार सवार एक व्यक्ति को गोली मार दी थी। अपराधियों ताबड़तोड़ 18 गोलियां कार के ऊपर बरसाई थीं। इससे कार सवार भोलू खान घायल हो गया था। उसे दो गोली लगी थी। इलाज के दौरान मौत हालांकि, इलाज के लिए उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल और फिर पटना के PMCH रेफर किया गया था।

लेकिन 3 दिन पहले उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के बयान पर चंदौती थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। भोलू खान लोजपा नेता और प्रॉपर्टी डीलर अनवर हत्या कांड के मुख्य आरोपी फोटू खान को जमानत के बाद पटना छोड़ने गया था और देर रात वह पटना से गया को लौट रहा था। फोटू खान और मृतक अनवर के परिजन बीच लम्बे समय से अदावत चल रही है। फोटू खान पर शेरघाटी कोर्ट में पेशी के दौरान भी जानलेवा हमला हुआ था। लेकिन उस समय फोटू बच गया था।

SSP आशीष भारती ने बताया कि उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम में चंदौती थाने की पुलिस और DSP रवि प्रकाश शामिल थे। इस मामले में तकनीकी जांच और सूचनाओं के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की गई। सूचना मिली कि अभियुक्त डोभी से पटना की ओर जा रहे हैं। इंग्लिश गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान सफेद रंग की कार देख टीम सतर्क हो गई। कार में सवार तीनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधियों में सुधीर यादव नवरतनपुर, चतरा, मो. तालिब खान गजवा, चतरा, मनौवर मलहारी, गया शामिल है। इनके पास से दो देसी कट्टे एक देसी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, चार मोबाइल सफेद रेनॉल्ट कार बरामद की गई है।

एसएसपी ने बताया की पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्हें वारदात को अंजाम देने के लिए हायर किया गया था। पकड़े गए सभी अपराधी के ऊपर पूर्व से ही हत्या, लूट, रेप और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज है। सुपारी किलर को कितने में हायर किया गया था इस बात का खुलासा नही हुआ है। एसएसपी ने बताया कि दुश्मनी के कारण ही मृतक पर हमला किया और पटना में एक और हत्या की साजिश रच रहे थे।।

शेरघाटी प्रखंड में कुल 51 अभ्यार्थियों ने नामांकन का भरा पर्चा

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी प्रखंड के महज 5 पंचायतो में प्रस्तावित पैक्स चुनाव का नामांकन का आज आखिरी दिन था। अध्यक्ष पद के लिए महज 9 अभ्यार्थियों ने नामांकन का पर्चा भरा जिनमे 2 महिला अभ्यार्थी शामिल है।

वहीं, आज सदस्य पद के लिए कुल 51 अभ्यार्थियों ने नामांकन का पर्चा भरा। जिनमे 20 महिला अभ्यार्थी शामिल है। विदित हो कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 34 अभ्यार्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किये। जिनमें 13 महिला अभ्यार्थी शामिल है। इसी तरह सदस्य पद के लिए महज 73 अभ्यार्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किये जिनमें अभ्यार्थी भी शामिल है।

यानि अध्यक्ष पद के साथ सदस्य के लिए कुल 107 अभ्यार्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किये। सदस्य पद के कुल 15 अनुसूचित जाति, अत्यंत पिछड़ा जाति के 14 पिछड़ा वर्ग के 14 के अलावा 40 समान्य वर्ग के अभ्यार्थी है। जिनमें महिला अभ्यार्थी भी शामिल है। उक्त आश्य की जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शेरघाटी स्नेहिल आनन्द ने दी।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया सेंट्रल जेल में बंदी का मोबाइल से बात करते वीडियो हुआ वायरल, एसएसपी ने कहा- जांच कर होगी कार्रवाई

गया। गया सेंट्रल जेल में बंदी का मोबाइल से बात करते वीडियो वायरल हो रहा है। इस तरह का वीडियो वायरल का मामला गया एसएसपी के पास पहुंचा। एसएसपी आशीष भारती ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। गौरतलब हो, कि गया सेंट्रल जेल में मोबाइल से फोन कर धमकी देने के मामले आते रहे हैं,लेकिन जिला पुलिस और प्रशासन की छापेमारी में कोई मोबाइल बरामद नहीं हो पाती है। ऐसे में कहीं न कहीं कहा जा सकता है, कि जेल प्रशासन को जिला पुलिस- प्रशासन के छापेमारी की भनक पहले ही लग जाती है। ऐसे में जेल में छापेमारी की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।

गया जेल प्रशासन की भूमिका संदिग्ध, मोबाइल से बात करते बंदियों का वीडियो वायरल 

गया सेंट्रल जेल में मोबाइल से बात करते बंदियों का वीडियो वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में दो बंदी मोबाइल से बात करते दिख रहे हैं।बड़ी बात यह है, कि जहां जेल प्रशासन दावा करता है, कि गया सेंट्रल जेल के अंदर सब कुछ सही है, लेकिन मोबाइल फोन से बात करते बंदियों का वीडियो वायरल सामने आने के बाद जेेल प्रशासन की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है, कि दो लोग मोबाइल पर बात करते हुए दिख रहे हैं, जिसमें एक बंदी ब्रश करते हुए मोबाइल से बात कर रहा है, तो उसके पीछे रहा बंदी खड़ा होकर बात कर रहा है। मोबाइल से बात करते इन बंदियों का वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स अमरजीत टाइगर बताया जाता है, जो कि फिलहाल गया सेंट्रल जेल के वार्ड में बंद है।

वर्तमान जेलर के आने के बाद से टिकारी एसडीएम और मुजफ्फरपुर के व्यवसाई को मिल चुकी है धमकी 

गया सेन्ट्रल जेल से टिकारी एसडीएम सुुजीत कुमार और पटना के व्यवसाई को धमकी मिल चुकी है।ऐसे में पहले से ही गया सेंट्रल जेल का प्रशासन कटघरे में है। बता दे, कि गया सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक और जेलर राजेश कुमार सिंह को पूर्व में जिला प्रशासन के द्वारा चेताया गया है।गया सेंट्रल जेल में काफी संवेदनशील है।क्योंकि यहां कुख्यात अपराधी और नक्सली बंदी है। इस तरह गया सेन्ट्रल जेल से मोबाइल के उपयोग की शिकायत पहले से भी रही है।

गया जेेलर के स्थानांतरण के लिए पटना मुख्यालय को लिखा गया है

सूू्त्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने गया जेल प्रशासन और जेलर को पहले भी चेताया है।गया जेल के जेलर राजेश कुमार सिंह को यहां से स्थानांतरण की बात मुख्यालय को लिखी जा चुकी है।मुख्यालय को लिखा जा गया है, कि गया सेंट्रल जेल में जुलाई महीने से आए जेलर राजेश कुमार सिंह की भूमिका संदिग्ध है, जिसे लेकर उन्हें गया जेल से स्थानांतरित किया जाए।वहीं जेल अधीक्षक को भी चेताया गया है। इसके बीच गया सेंट्रल जेल में बंदियों का वीडियो वायरल होने पर एक बार फिर से जेल प्रशासन की कार्यशैली कटघरे में है। वहीं, जिला प्रशासन द्वारा भी मुख्यालय को पत्र लिखकर जेलर की भूमिका के संदिग्ध होने पर मुहर लगा चुकी है।

पहले ही विभाग से की जा चुकी है शिकायत: एसएसपी 

इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस तरह की शिकायत पहले भी आई थी, जिसके बाद हम लोगों के स्तर से विभाग को लिखा जा चुका है. एक बार फिर से इस तरह का मामला सामने आया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

मगध विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के समक्ष छात्रों ने ओवरब्रिज और ट्रैफिक की उचित व्यवस्था करवाने की रखा मांग

गया। इंक़लाब छात्र के सदस्यों ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति और जिला पदाधिकारी गया को मगध विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के समक्ष ओवरब्रिज और ट्रैफिक की उचित व्यवस्था करवाने की मांग किया । छात्र नेता दीपक कुमार दांगी के बताया कि मगध विश्वविद्यालय, बोधगया का मुख्य प्रवेश द्वार जो कि NH-83 से जुड़ा हुआ है।

मगध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष NH -83 के चौड़ीकरण के बाद यह एक दुर्घटना संभावित क्षेत्र बन गया है आए दिन यहां पर छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है । विश्वविद्यालय में प्रतिदिन अधिकारीयों, परिजनो और हजारों- हजार छात्रों का आवागमन लगा रहता है। विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष ट्रैफिक की कोई उचित व्यवस्था नहीं है ऐसे में प्रतिदिन कोई बड़ी दुर्घटना होने की भी प्रबल संभावना बनीं हुई है।

इंक़लाब छात्र के सदस्यों ने बताया कि आगामी 21 तारीख को भारत के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का मगध विश्वविद्यालय में आगमन होने वाला है हम छात्र उनके समक्ष भी यह मांग रखेंगे।