गया सेंट्रल जेल में बंदी का मोबाइल से बात करते वीडियो हुआ वायरल, एसएसपी ने कहा- जांच कर होगी कार्रवाई
गया। गया सेंट्रल जेल में बंदी का मोबाइल से बात करते वीडियो वायरल हो रहा है। इस तरह का वीडियो वायरल का मामला गया एसएसपी के पास पहुंचा। एसएसपी आशीष भारती ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। गौरतलब हो, कि गया सेंट्रल जेल में मोबाइल से फोन कर धमकी देने के मामले आते रहे हैं,लेकिन जिला पुलिस और प्रशासन की छापेमारी में कोई मोबाइल बरामद नहीं हो पाती है। ऐसे में कहीं न कहीं कहा जा सकता है, कि जेल प्रशासन को जिला पुलिस- प्रशासन के छापेमारी की भनक पहले ही लग जाती है। ऐसे में जेल में छापेमारी की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
गया जेल प्रशासन की भूमिका संदिग्ध, मोबाइल से बात करते बंदियों का वीडियो वायरल
![]()
गया सेंट्रल जेल में मोबाइल से बात करते बंदियों का वीडियो वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में दो बंदी मोबाइल से बात करते दिख रहे हैं।बड़ी बात यह है, कि जहां जेल प्रशासन दावा करता है, कि गया सेंट्रल जेल के अंदर सब कुछ सही है, लेकिन मोबाइल फोन से बात करते बंदियों का वीडियो वायरल सामने आने के बाद जेेल प्रशासन की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है, कि दो लोग मोबाइल पर बात करते हुए दिख रहे हैं, जिसमें एक बंदी ब्रश करते हुए मोबाइल से बात कर रहा है, तो उसके पीछे रहा बंदी खड़ा होकर बात कर रहा है। मोबाइल से बात करते इन बंदियों का वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स अमरजीत टाइगर बताया जाता है, जो कि फिलहाल गया सेंट्रल जेल के वार्ड में बंद है।
वर्तमान जेलर के आने के बाद से टिकारी एसडीएम और मुजफ्फरपुर के व्यवसाई को मिल चुकी है धमकी
![]()
गया सेन्ट्रल जेल से टिकारी एसडीएम सुुजीत कुमार और पटना के व्यवसाई को धमकी मिल चुकी है।ऐसे में पहले से ही गया सेंट्रल जेल का प्रशासन कटघरे में है। बता दे, कि गया सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक और जेलर राजेश कुमार सिंह को पूर्व में जिला प्रशासन के द्वारा चेताया गया है।गया सेंट्रल जेल में काफी संवेदनशील है।क्योंकि यहां कुख्यात अपराधी और नक्सली बंदी है। इस तरह गया सेन्ट्रल जेल से मोबाइल के उपयोग की शिकायत पहले से भी रही है।
गया जेेलर के स्थानांतरण के लिए पटना मुख्यालय को लिखा गया है
सूू्त्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने गया जेल प्रशासन और जेलर को पहले भी चेताया है।गया जेल के जेलर राजेश कुमार सिंह को यहां से स्थानांतरण की बात मुख्यालय को लिखी जा चुकी है।मुख्यालय को लिखा जा गया है, कि गया सेंट्रल जेल में जुलाई महीने से आए जेलर राजेश कुमार सिंह की भूमिका संदिग्ध है, जिसे लेकर उन्हें गया जेल से स्थानांतरित किया जाए।वहीं जेल अधीक्षक को भी चेताया गया है। इसके बीच गया सेंट्रल जेल में बंदियों का वीडियो वायरल होने पर एक बार फिर से जेल प्रशासन की कार्यशैली कटघरे में है। वहीं, जिला प्रशासन द्वारा भी मुख्यालय को पत्र लिखकर जेलर की भूमिका के संदिग्ध होने पर मुहर लगा चुकी है।
पहले ही विभाग से की जा चुकी है शिकायत: एसएसपी
इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस तरह की शिकायत पहले भी आई थी, जिसके बाद हम लोगों के स्तर से विभाग को लिखा जा चुका है. एक बार फिर से इस तरह का मामला सामने आया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

गया। गया सेंट्रल जेल में बंदी का मोबाइल से बात करते वीडियो वायरल हो रहा है। इस तरह का वीडियो वायरल का मामला गया एसएसपी के पास पहुंचा। एसएसपी आशीष भारती ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। गौरतलब हो, कि गया सेंट्रल जेल में मोबाइल से फोन कर धमकी देने के मामले आते रहे हैं,लेकिन जिला पुलिस और प्रशासन की छापेमारी में कोई मोबाइल बरामद नहीं हो पाती है। ऐसे में कहीं न कहीं कहा जा सकता है, कि जेल प्रशासन को जिला पुलिस- प्रशासन के छापेमारी की भनक पहले ही लग जाती है। ऐसे में जेल में छापेमारी की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।


गया। इंक़लाब छात्र के सदस्यों ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति और जिला पदाधिकारी गया को मगध विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के समक्ष ओवरब्रिज और ट्रैफिक की उचित व्यवस्था करवाने की मांग किया । छात्र नेता दीपक कुमार दांगी के बताया कि मगध विश्वविद्यालय, बोधगया का मुख्य प्रवेश द्वार जो कि NH-83 से जुड़ा हुआ है।

गया। पैक्स निर्वाचन 2024 के अवसर पर विधि व्यवस्था शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं पैक्स निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांति वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना अध्यक्ष के साथ बैठक करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

गया/बोधगया। ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जीविका द्वारा संचालित सतत जीविकोपार्जन योजना (एसजेवाई) के तहत आज बोधगया में इमर्शन एंड लर्निंग एक्सचेंज (आईएलई) प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जो गया के बोधगया एवं मानपुर प्रखंड में भ्रमण कार्यक्रम के साथ 22 नवंबर को पटना ने एक डीब्रेफिंग के साथ समाप्त होगा।

गया। गया पहाड़पुर स्थित अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया में एनसीसी दिवस के अवसर पर 6 बिहार बटालियन एवं 27 बिहार बटालियन सहित सभी गया ग्रुप के तत्वाधान में आयोजित बिहार झारखंड डिस्ट्रीक साइकिल रैली 2024 का शुभारंभ किया गया। रैली में गया,आरा,बक्सर,बिहार शरीफ औरंगाबाद और सासाराम के कुल 12 युवक युवतियां कैडेट्स भाग ले रहे हैं।
गया। गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष बैठक में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत पैक्स-व्यापार मंडलों द्वारा किये जा रहे धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा जिला टास्क फोर्स की बैठक में की गई। उक्त बैठक में समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत कुल 312 पैक्स-व्यापार मण्डल द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य 15.11.2024 से शुरू किया गया है। अधिप्राप्ति में 294 पैक्स एवं 18 व्यापार मंडल शामिल है।

गया। गया शहर के गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में रेजांगला अहिर शौर्य दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसका संचालन रामचंद्र यादव मगहिया ने किया।

गया. बिहार के गया में पगलाए सियार का आतंक देखा जा रहा है. अब तक कई बार सियार ग्रामीणों पर हमला कर चुका है. भीड़ से भी यह नहीं डर रहा और अचानक आकर हमला कर दे रहा. अब तक सियार के हमले में तीन महिला समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
गया। बिहार के गया में चंदौती थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास के कांड में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।।गिरफ्तार किया गया अभियुक्त रंजन कुमार, पिता रामजी यादव चंदौती थाना क्षेत्र के चिरैया टांड का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने रविवार को शाम 5:00 प्रेस रिलीज जारी कर की है।
Nov 19 2024, 19:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
63.4k