तमिलनाडु एसआरएलएम के लिए जीविका द्वारा बोधगया में "इमर्शन एंड लर्निंग एक्सचेंज प्रोग्राम का किया गया आयोजन
गया/बोधगया। ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जीविका द्वारा संचालित सतत जीविकोपार्जन योजना (एसजेवाई) के तहत आज बोधगया में इमर्शन एंड लर्निंग एक्सचेंज (आईएलई) प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जो गया के बोधगया एवं मानपुर प्रखंड में भ्रमण कार्यक्रम के साथ 22 नवंबर को पटना ने एक डीब्रेफिंग के साथ समाप्त होगा।
आज इस कार्यक्रम में तमिलनाडु राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एसआरएलएम) के अधिकारयों का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सहित जीविका, बीआरएसी एवं बंधन कोन्नगर के अधिकारियों ने बोधगया में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
![]()
तमिलनाडु एसआरएलएम के अधिकारी बिहार सरकार द्वारा गरीबी उन्मूलन के लिए कल्याणकारी योजना, सतत जीविकोपार्जन योजना के माध्यम से गरीबी उन्मूलन एवं ग्रामीण विकास पहलों से सीखने के उद्देश्य से गया आये हैं।
![]()
कार्यक्रम का उद्घाटन आज 19 नवंबर, 2024 को बोधगया में एक प्री-इमर्शन ब्रीफिंग बैठक के साथ आरंभ हुआ।
प्रतिनिधिमंडल में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमती अन्य सुश्री मुथुमीनल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम को समझने का प्रयास किया।
श्री आचार्य मम्मट, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, श्री हितेंद्र सिंह (वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, बीआरएसी इंटरनेशनल), श्री विशाल सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों ने संवाद कर कई प्रश्नों के जबाव दिए।
जीविका और एसजेवाई के विषय में एक पीपीटी के माध्यम से सुश्री पायल घोषालकर, युवा प्रोफेशनल, जीविका द्वारा प्रस्तुति दी गई।
“योजना के अनुभव से ज्ञान का आदान-प्रदान ग्रामीण परिवारों को सशक्त बनाने के लिए दोनों राज्यों की प्रतिबद्धता का प्रतीक है,” श्री आचार्य मम्मट, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका ने कहा। यह आयोजन सतत जीविकोपार्जन योजना के कार्यान्वयन में तकनीकी भागीदार, बंधन कोन्नगर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
इमर्शन और लर्निंग एक्सचेंज कार्यक्रम तमिलनाडु एसआरएलएम को बिहार की सफल ग्रामीण विकास रणनीतियों से प्रेरित समाधान अपनाने का अवसर प्रदान करता है। यह सहयोग ग्रामीण गरीबों के बीच आजीविका सुधार और सुदृढ़ता बढ़ाने के लिए एक साझा दृष्टि को प्रकट करता है।
यह चार दिवसीय कार्यक्रम फील्ड विजिट के माध्यम से योजना अंतर्गत लाभार्थियों से संवाद, सामुदायिक सदस्यों के साथ संवाद और ज्ञान साझा करने वाले सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को एसजेवाई के सफल क्रियान्वयन और अत्यंत गरीब परिवारों को सतत आजीविका की ओर ले जाने के प्रयासों को समझने का अवसर प्रदान करेगा।
आज अधिकारियों ने मास्टर रिसोर्स पर्सन्स (एमआरपी) के साथ संवाद कर क्षेत्र के अनुवावों को जानने का प्रयास किया।
कल से कार्यक्रम के दौरान अधिकारी बोधगया और मनपुर (इलरा और नानौक) का दौरा करेंगे। इस दौरान योजना लाभार्थियों से संवाद कर उनके अनुभव को जानने का प्रयास होगा।


गया/बोधगया। ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जीविका द्वारा संचालित सतत जीविकोपार्जन योजना (एसजेवाई) के तहत आज बोधगया में इमर्शन एंड लर्निंग एक्सचेंज (आईएलई) प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जो गया के बोधगया एवं मानपुर प्रखंड में भ्रमण कार्यक्रम के साथ 22 नवंबर को पटना ने एक डीब्रेफिंग के साथ समाप्त होगा।



गया। गया पहाड़पुर स्थित अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया में एनसीसी दिवस के अवसर पर 6 बिहार बटालियन एवं 27 बिहार बटालियन सहित सभी गया ग्रुप के तत्वाधान में आयोजित बिहार झारखंड डिस्ट्रीक साइकिल रैली 2024 का शुभारंभ किया गया। रैली में गया,आरा,बक्सर,बिहार शरीफ औरंगाबाद और सासाराम के कुल 12 युवक युवतियां कैडेट्स भाग ले रहे हैं।
गया। गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष बैठक में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत पैक्स-व्यापार मंडलों द्वारा किये जा रहे धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा जिला टास्क फोर्स की बैठक में की गई। उक्त बैठक में समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत कुल 312 पैक्स-व्यापार मण्डल द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य 15.11.2024 से शुरू किया गया है। अधिप्राप्ति में 294 पैक्स एवं 18 व्यापार मंडल शामिल है।

गया। गया शहर के गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में रेजांगला अहिर शौर्य दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसका संचालन रामचंद्र यादव मगहिया ने किया।

गया. बिहार के गया में पगलाए सियार का आतंक देखा जा रहा है. अब तक कई बार सियार ग्रामीणों पर हमला कर चुका है. भीड़ से भी यह नहीं डर रहा और अचानक आकर हमला कर दे रहा. अब तक सियार के हमले में तीन महिला समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
गया। बिहार के गया में चंदौती थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास के कांड में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।।गिरफ्तार किया गया अभियुक्त रंजन कुमार, पिता रामजी यादव चंदौती थाना क्षेत्र के चिरैया टांड का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने रविवार को शाम 5:00 प्रेस रिलीज जारी कर की है।
गया। गया शहर के अंबेडकर मार्केट में कुम्हार उत्थान कमेटी जिला गया के संयोजक सह प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानदत्त कुमार प्रजापति ने रविवार को प्रेस वार्ता कर कहां की कुम्हार समाज के उत्थान के लिए जागरुक और संविधान के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 16 जनवरी 2025 को गांधी मैदान से यात्रा निकाली जाएगी।
गया। बिहार के गया एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बोकारो ट्रांसपोर्ट में भीषण आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि ऊपर रेडीमेड कपड़े के गोदाम में आग लग गई। अगलगी में कई लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मजार के पास की है।

गया/डोभी। गुप्त सूचना पर डोभी पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए बनारस से झारखंड होते हुए डोभी की ओर आ रही एक कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। जिसकी कुल 845 कार्टन में 7426 लीटर रॉयल पार्टी नामक शराब बरामद किया गया है। इस मामले का उद्भेदन करते हुए शेरघाटी-दो के एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी शनिवार शाम करीब पांच बजे दिया है।
Nov 19 2024, 19:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
90.3k