गया में पगलाए सियार का आतंक, भीड़ में आकर कर रहा हमला, 3 महिला समेत सात घायल, एक की स्थिति नाजुक
गया. बिहार के गया में पगलाए सियार का आतंक देखा जा रहा है. अब तक कई बार सियार ग्रामीणों पर हमला कर चुका है. भीड़ से भी यह नहीं डर रहा और अचानक आकर हमला कर दे रहा. अब तक सियार के हमले में तीन महिला समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
गया में सियार का आतंक, लगातार ग्रामीणों को बना रहा निशाना
![]()
गया में सियार का आतंक बना हुआ है. सियार ग्रामीणों पर लगातार हमला कर रहा. सोमवार को मॉर्निंग वॉक को निकले लोगों को भी निशाना बनाया. मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों को पर हमला कर चार को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, इसके कुछ घंटे बाद वन विभाग के रेस्क्यू के दौरान लगी भीड़ के बीच भी आकर सियार ने हमला कर दिया. भीड़ से घिरे होने के बावजूद सियार के इस हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं. वही, बताया जा रहा है, कि इस तरह के कई हमले सियार के द्वारा ग्रामीणो पर किए जा रहे हैं, जिससे घायलों की संख्या और बढ़ सकती है.
वन विभाग की रेस्क्यू के बीच भी किया हमला
यह मामला गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत गोटीबांध, तेलियाडीह इलाके का है. वही, सियार के हमले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है. वन विभाग की टीम ने डुमरिया के गोटीबांध तेलियाडीह में सियार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू किया है. किंतु बताया जा रहा है, की गोटीबांध में रेसक्यू के दौरान भीड़ होने के बावजूद सियार ने अचानक हमला बोला और तीन लोगों को घायल कर दिया. रेस्क्यू टीम के सामने इस तरह सियार के हमले के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
संभवत: सियार पागल हुआ है
वही, वन विभाग के अधिकारी की माने, तो संभवत सियार पागल हो गया है. रेस्क्यू के दौरान स्टाॅफ उसे घेरे हुए थे, लेकिन अचानक वह अचानक आकर हमला कर दे रहा है, जिससे कई लोग घायल हुए हैं. अब तक सियार के हमले में सात लोगों के गंभीर रूप से घायल हो जाने की सूचना है, जिसमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घायल लोगों में अभी तक जिनके नाम आए हैं, उसमें चिंता देवी की स्थिति गंभीर है. उसे गंभीर हालत में गया में भर्ती कराया गया है. वही, कलावती देवी, लालू साव, अरुण प्रसाद के अलावे तीन और लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
सियार के हमले में सात लोगों के अब तक घायल होने की सूचना: वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी
वही, इस संबंध में इमामगंज वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी कुलदीप चौहान ने बताया है, कि सियार अचानक हमला कर रहा है. संभवत वह डिस्टर्ब है. यही वजह है, कि भीड़ के बावजूद वह हमला कर रहा. तेेलियाडीह गांव में मॉर्निंग वॉक पर गए चार लोगों को सियार ने हमला कर घायल कर दिया. वहीं, गोटीबांध के समीप वन विभाग की रेस्क्यू टीम पर भी हमला किया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. वन विभाग की टीम सियार को पकड़ने के लिए लगातार रेस्क्यू कर रही है।


गया. बिहार के गया में पगलाए सियार का आतंक देखा जा रहा है. अब तक कई बार सियार ग्रामीणों पर हमला कर चुका है. भीड़ से भी यह नहीं डर रहा और अचानक आकर हमला कर दे रहा. अब तक सियार के हमले में तीन महिला समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.


गया। बिहार के गया में चंदौती थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास के कांड में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।।गिरफ्तार किया गया अभियुक्त रंजन कुमार, पिता रामजी यादव चंदौती थाना क्षेत्र के चिरैया टांड का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने रविवार को शाम 5:00 प्रेस रिलीज जारी कर की है।
गया। गया शहर के अंबेडकर मार्केट में कुम्हार उत्थान कमेटी जिला गया के संयोजक सह प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानदत्त कुमार प्रजापति ने रविवार को प्रेस वार्ता कर कहां की कुम्हार समाज के उत्थान के लिए जागरुक और संविधान के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 16 जनवरी 2025 को गांधी मैदान से यात्रा निकाली जाएगी।
गया। बिहार के गया एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बोकारो ट्रांसपोर्ट में भीषण आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि ऊपर रेडीमेड कपड़े के गोदाम में आग लग गई। अगलगी में कई लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मजार के पास की है।

गया/डोभी। गुप्त सूचना पर डोभी पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए बनारस से झारखंड होते हुए डोभी की ओर आ रही एक कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। जिसकी कुल 845 कार्टन में 7426 लीटर रॉयल पार्टी नामक शराब बरामद किया गया है। इस मामले का उद्भेदन करते हुए शेरघाटी-दो के एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी शनिवार शाम करीब पांच बजे दिया है।
गया। गया के साइबर थाने की पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। शेरघाटी के सूर्यमणि होटल से गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक आरोपी पश्चिम बंगाल का निवासी है और दूसरा शेरघाटी का है। इनके अन्य साथी फिलहाल फरार है,
गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने गया कॉलेज गया पहुंचकर विधानसभा उप चुनाव यथा बेलागंज एव इमामगंज के अवसर पर गया कॉलेज को बनाये जाने वाले मतगणना सेंटर का निरीक्षण किया और संबंधित वरीय पदाधिकारियों के साथ स्पॉट पर भी बैठक कर, मतगणना की क्या क्या तैयारियां की जानी है, उसकी पदाधिकारी वार दायित्व दिया है।
गया। गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में गया के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस विषय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गया। बिहार के गया में चाकन्द थाना अंतर्गत लूट की घटना कारित करने में शामिल दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पीस देसी कट्टा, एक पीस कारतूस, लूट की घटना में उपयोग किए गए दो मोटरसाइकिल, 2 पीस मोबाइल और ₹5000 नगद बरामद किया है।
Nov 18 2024, 19:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
44.7k