23 नवंबर को गया कॉलेज में 2 विधानसभा का होगी मतगणना, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना सेंटर का किए निरीक्षण
गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने गया कॉलेज गया पहुंचकर विधानसभा उप चुनाव यथा बेलागंज एव इमामगंज के अवसर पर गया कॉलेज को बनाये जाने वाले मतगणना सेंटर का निरीक्षण किया और संबंधित वरीय पदाधिकारियों के साथ स्पॉट पर भी बैठक कर, मतगणना की क्या क्या तैयारियां की जानी है, उसकी पदाधिकारी वार दायित्व दिया है।
23 नवंबर को गया कॉलेज में 2 विधानसभा का होगी मतगणना
![]()
उन्होंने निर्देश दिया है कि गया कॉलेज के गेट पर ही पर्याप्त साइनेज की व्यवस्था करवाए ताकि एंट्री के दौरान ही मतगणना में आने वाले विभिन्न पदाधिकारी/कर्मियों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों को किस जगह पर क्या-क्या सुविधा है, दोनों विधानसभा का कहां पर मतगणना कार्य हो रहा है इत्यादि की पूरी जानकारी मिल सके। मतगणना के दिन पानी टैंकर की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा phed के अभियंता को निर्देश दिया कि पानी टैंकर एवं पर्याप्त अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त रखें। इसके अलावा बैठक में बताया गया कि गया कॉलेज में स्थाई तौर पर 5 से 6 प्वाइंट्स पर टॉयलेट की व्यवस्था पहले से है, जहां मतगणना में लगने वाले कर्मी/ पदाधिकारी उसका उपयोग कर सकते हैं।
उन्होंने निर्देश दिया है कि गया कॉलेज में बनने वाले कंट्रोल रूम को पूरी तरह एक्टिव रखना होगा साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम को दुरुस्त रखना होगा जिससे समेकित रूप से लोगों को राउंड वार मतगणना की जानकारी मिल सके। मतगणना कार्य में लगने वाले जो भी लॉजिस्टिक हैं उसकी पूरी तरह आकलन कर 21 नवंबर तक पूरा अरेंजमेंट कर आपूर्ति रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आईटी मैनेजर एवं nic के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि मतगणना हॉल में इंटरनेट की व्यवस्था एवं विभिन्न प्लग की व्यवस्था आकलन कर उसे अपने देखरेख में लगवाना सुनिश्चित करें। Evm काउंटिंग एवं evm सीलिंग के दौरान विभिन्न संख्या में लगने वाले मजदूर का आकलन कर उसकी पूरी व्यवस्था सुनिश्चित रखें।
उन्होंने सभी पदाधिकारी को बताया कि मतगणना केंद्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था चिन्हित करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दिया गया है। सभी चुनाव में लगने वाले कर्मी एवं पदाधिकारी निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहनों को पड़ाव करें। डीएम ने अनुमण्डल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि ट्रैफिक प्लान तैयार करते हुए उसे जारी करवाये। डीएम ने कहा कि काउंटिंग में लगने वाले कर्मियों को दुतिये नियुक्ति पत्र 21 नवंबर को वितरित करवाये। मतगणना के लिये 28 टेबल लगाए जाएंगे एव 11 राउंड होगा। टेबल वार मजदूर की प्रतिनियुक्ति रखे, मजदुर की संख्या में कोई कमी नही रखे। पेड बेसिस पर भी खाना एव चाय आदि की व्यवस्था मतगणना केंद्र पर रखे। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता आपदा सह विधि व्यवस्था, निदेशक डीआरडीए, ज़िला भूअर्जन पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता रविन्द्र दिवाकर, वरीय उप समाहर्ता नजारत, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने गया कॉलेज गया पहुंचकर विधानसभा उप चुनाव यथा बेलागंज एव इमामगंज के अवसर पर गया कॉलेज को बनाये जाने वाले मतगणना सेंटर का निरीक्षण किया और संबंधित वरीय पदाधिकारियों के साथ स्पॉट पर भी बैठक कर, मतगणना की क्या क्या तैयारियां की जानी है, उसकी पदाधिकारी वार दायित्व दिया है।


गया। गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में गया के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस विषय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गया। बिहार के गया में चाकन्द थाना अंतर्गत लूट की घटना कारित करने में शामिल दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पीस देसी कट्टा, एक पीस कारतूस, लूट की घटना में उपयोग किए गए दो मोटरसाइकिल, 2 पीस मोबाइल और ₹5000 नगद बरामद किया है।
गया। गया शहर के विष्णुपद स्थित देवघाट और सीताकुंड घाट पर फल्गु सेवा समिति की ओर से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार की शाम 7 बजे फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया। फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक धोकड़ी के नेतृत्व में महा आरती का आयोजन किया गया।

गया। गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर गया जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
गया। बिहार के गया में महिला सिपाही की आत्महत्या मामले में एक बड़ा ही खुलासा किया है। बीते 11 नवंबर को पुलिस लाइन केंद्र के बैरक से एक महिला सिपाही का फंदे से लटकता शव मिला था. इसका कनेक्शन महिला सिपाही विभा कुमारी के जीजा टिंकू कुमार से जुड़ गया है. महिला सिपाही का इस मामले में गुरुवार (14 नवंबर) को गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी.
गया/वज़ीरगंज। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री और चाचा नेहरू के नाम से मशहूर पंडित जवाहर लाल नेहरू की 135वी जयंती गुरुवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय दखिनगांव में विद्यालय प्रभारी ज्योत्सना शाही के देखरेख में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। जयंती समारोह में उपस्थित विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने चाचा नेहरू की तश्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं इनकी जीवनी पर चर्चा करते हुए इनके द्वारा बताये गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
गया। गया शहर के समाहरणालय कार्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाला डीएम का जनता दरबार कार्तिक पूर्णिमा को लेकर कल स्थगित रहेगा।

गया। बिहार के गया में एक पति की खौफनाक कदम सामने आया है। पत्नी ने लगातार तीन बार लड़की को जन्म दिया तो भतीजे के साथ मिलकर पति ने गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस से बचने के लिए शव को खेत में ले जाकर फेंक दिया। इसके बाद खेत में लावारिस अवस्था में महिला का शव मिले जाने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना को अंजाम देने वाले पति सहेंद्र मिस्त्री और भतीजे अंकित कुमार को 5 घंटे के अंदर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Nov 16 2024, 18:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
93.9k