/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png StreetBuzz दिए गए हैंडबुक में क्या करें और क्या नहीं करें को अवश्य पढ़ेः डीईओ सह डीसी
दिए गए हैंडबुक में क्या करें और क्या नहीं करें को अवश्य पढ़ेः डीईओ सह डीसी
By - मनोज गर्ग


बोकारो - विधानसभा आम निर्वाचन के तहत आगामी 20 नवंबर को मतदान होना है। इसको लेकर बुधवार को गोमिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान कार्य में लगाएं गए मतदान कर्मियों (पीठासीन पदाधिकारी, पी-वन, पी-टू एवं पी-थ्री) का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सेक्टर टू सी स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में दिया गया। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव शामिल हुई। उन्होंने विषय वार महत्वपूर्ण बातों से मतदान कर्मियों को अवगत कराया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि उपलब्ध कराएं गए हैंडबुक में क्या करें और क्या नहीं करें को अवश्य पढ़ें, ताकि दायित्व निष्पादन में किसी तरह की कोई गलती नहीं हो।


       उन्होंने कहा कि मतदान कक्ष में पुलिस जवान प्रवेश नहीं करेंगे। इसे पीठासीन पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। जिले के सभी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग होगी। मतदान कक्ष केंद्र परिसर आदि की गतिविधि की निगरानी जिला, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं भारत निर्वाचन आयोग कार्यालय से सीधे निगरानी की जाएगी। इसलिए कहीं भी किसी स्तर से कोई चूक नहीं होनी चाहिए। पीठासीन पदाधिकारी व अन्य कर्मी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान कार्य को नियमानुसार गति के साथ पूर्ण कराएंगे। क्यू और टाइम मैनेजमेंट पर विशेष फोकस करेंगे। कहा कि मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सामग्री थैला में मेडिकल कीट व अन्य जरूरी सामान भी शामिल है।


          उन्होंने ईवीएम वीवीपैट कमीशनिंग कार्यक्रम की भी जानकारी दी। कहा कि प्रशिक्षण के दौरान, मन में अगर किसी बात को लेकर झिझक है, तो उसे इसी सत्र में स्पष्ट कर लें। माक पोल को ससमय पूरा करना है। प्रशिक्षण सत्र में सामग्री, डिस्पैच सेंटर में रिपोर्टिंग, वाहन एवं पोस्टल बैलेट, वेबकास्टिंग, मीडिया कवरेज, मतदान के बाद ईवीएम-वीवीपैट रिसिविंग, प्रत्येक दो घंटे में मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग, मोबाइल फोन का इस्तेमाल वर्जित (पीओ एवं माइक्रो आबजर्बर को छोड़), 100 मीटर, 200 मीटर की परिधि में प्रतिबंधित बातों, टेंडर वोट, स्पिकिंग आर्डर, टेंडर वोट, एनेक्सचर 07,19 बी, 20 ए-बी आदि के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।


        प्रशिक्षण में बताई गई बातों को गंभीरता से सुनने और उसका अक्षरशः अनुपालन करने को कहा।इस दौरान सरल भाषा में पीओ हैंडबुक से संबंधित जानकारियों को आसान प्रश्न उत्तर के माध्यम से मतदान कर्मियों को अवगत कराया गया। परिचर्चा क्रम में विभिन्न प्रश्न-उत्तरों पर चर्चा की। वहीं, सभी को ईवीएम-वीवीपैट का भी पुनः प्रशिक्षण दिया गया। ईवीएम - वीवीपैट के संचालन की व्यवहारिक जानकारी भी मास्टर ट्रेनरों ने दिया। डीएलएमटी द्वारा विस्तार से सभी बातों को पीपीटी के माध्यम से बताया गया। इस अवसर पर पोस्टल बैलेट की नोडल पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीईओ जगरनाथ लोहरा, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
डीईओ सह डीसी ने पोस्टल बैलेट से मतदान कार्य का किया निरीक्षण 1,493 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने बुधवार को सेक्टर 2 सी स्थित डी.ए.वी इस्पात पब्लिक स्कूल बोकारो में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किए जा रहें कार्य का निरीक्षण किया। पीठासीन पदाधिकारियों से मतदान की जानकारी लिया। उधर, विधानसभा आम निर्वाचन के तहत जिला अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 20 नवंबर को मतदान होना है। जिले के मतदान कार्य में लगे मतदानकर्मियों पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों आदि ने बुधवार को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।


         इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर 9 सुविधा केन्द्र क्रमशः डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर टू सी बोकारो, अल हबीब टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सेक्टर छह सी बोकारो, बीएमपी मध्य विद्यालय सेक्टर 12 बीएस सिटी, इमामुल हाय खान लॉ कॉलेज सेक्टर छह सी बोकारो, संयुक्त श्रम भवन कैंप टू, बोकारो पुलिस केंद्र सेक्टर 12 बोकारो, डिस्पैच सेंटर सेक्टर 8 बी बोकारो, अनुमंडल कार्यालय बेरमो अनुमंडल कार्यालय चास बोकारो में स्थापित किया गया था।


      जहां मतदान कार्य मे लगे मतदानकर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों, आवश्यक श्रेणी के कर्मी मीडिया कर्मी समेत ने पूर्वाह्न 9.30 बजे से अपराह्न 5 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सभी स्थापित सुविधा केंद्रों में मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं शेड ,पानी ,पंखा रौशनी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। 9 केंद्रों पर कुल 1,493 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुए।
स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें: एसडीओ
By - मनोज गर्ग


बोकारो - विधानसभा चुनाव अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट मुकेश मछुआ के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता के तहत जरीडीह प्रखंड अंतर्गत श्रमिक उच्च विद्यालय तुपकाडीह में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी जरीडीह एवं अंचलाधिकारी जरीडीह सहित प्रखंड के अन्य कर्मी शामिल हुए।


        बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने आम लोगों से अपील किया कि आगामी 20 नवंबर को स्वयं मतदान करने के साथ अपने आस पास के लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि खुद मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें आपका हर एक वोट बहुमूल्य है। इसलिए पहले मतदान, फिर कोई दूसरा काम।
बोकारो के करगली मैदान में योगी आदित्यनाथ की जनसभा 14 को
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो विधानसभा के एनडीए के भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि आगामी 14 नवंबर सुबह 12:00 बजे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा विनोद बिहारी महतो करगली फुटबॉल मैदान में होना सुनिश्चित हुआ है। इसको लेकर बुधवार को उन्होंने सभा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बेरमो वासियों को काफी गर्व की बात है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन बेरमो के पावन धरती पर होने वाली है।


      उनहोने बेरमो विधान सभा क्षेत्र के लाखों लोगों से सभा मे शामिल होकर सफल बनाने का आग्रह किया है। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ,संजय प्रसाद ,भाई प्रमोद सिंह, अनुग्रह नारायण सिंह ,रितेश तिवारी, अनिल गुप्ता, दिनेश सिंह ,मनोज कुमार, आदि शामिल थे।
12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखा कर सकेंगे मतदान
By - मनोज गर्ग

बोकारो - विधानसभा आम निर्वाचन के तहत चुनाव का पर्व-देश का गर्व मतदान होना है। आगामी 20 नवंबर को मतदान होगा। ऐसे में मतदाताओं को मतदान करने से पहले मतदाता फोटो युक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करना है। यादि किसी कारणवश मतदाता मतदान केंद्र में ईपीक प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो ऐसी स्थिति में मतदाता वैकल्पिक फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। मतदान के लिए ईपीक के अलावा 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज मान्य हैं।


        इसमें पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, राज्य या केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी किए गए कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय), फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज,आधार कार्ड,सांसद विधायक पार्षद को जारी कार्ड एवं विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र शामिल है।
डीडीसी ने वरिष्ठ मतदाताओं को दिया आमंत्रण पत्र
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 5 स्थित आशा लता केंद्र में स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद शामिल हुए। उन्होंने मौके पर उपस्थित वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाता, फस्र्ट टाइम वोटर तथा ट्रांसजेंडर मतदाताओं को आगामी 20 नवंबर को मतदान करने हेतु आमंत्रण पत्र दिया गया। इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करते हुए उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की समृद्धि के लिए मतदान करना आवश्यक हैं, लोकतंत्र में हर एक वोट महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा। मौके पर स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, आशालता केंद्र के निदेशक, शिक्षक एवं बीएलओं, महिला मतदाता आदि उपस्थित थे। वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेंदी चास में अभिभावकों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अभिभावकों को आगामी 20 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया तथा अपने के साथ साथ अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने हेतु कहा गया।


              उसी तरह नावाडीह प्रखंड अंतर्गत नावाडीह पंचायत भवन, चंदनकियारी के बूथ संख्या 270, गोमिया के सारम पूर्वी एवं कसमार प्रखंड के खुटरी पंचायती में रात्रि चौपाल कार्यक्रम किया गया। जिसमें सभी संबंधित प्रखंडों के बीडीओ,सीओ शामिल हुए। ग्रामीणों को आगामी 20 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु सभी मतदाताओं को कहा। ताकि विधानसभा आम चुनाव, 2024 में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो। वहीं, मध्य विद्यालय दुग्धा के बच्चों व शिक्षकों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। यह रैली विद्यालय से शुरू होकर पंचायत भवन तक गया। इस दौरान सभी बच्चों ने 20 नवंबर को मतदान करने के लिए विभिन्न स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। रामरुद्र उच्च विद्यालय चास में स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता तथा अन्य कार्यक्रम किया गया।

              इस दौरान सभी बच्चों द्वारा विभिन्न स्लोगन के माध्यम से आनेवाले चुनाव को मतदाता को अपनी मत का शत प्रतिशत प्रयोग का संदेश दिया गया। नावाडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वीप जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसके तहत स्कूल के बच्चियों द्वारा सुंदर सुंदर रंगोली बनाकर आने वाले 20 नवंबर को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ सभी लोगों ने मतदाता शपथ लिया।इसके साथ ही बीएलओ द्वारा अपने अपने अपने मतदान क्षेत्र में मतदाता पर्ची का वितरण किया गया। इस दौरान सभी ने मतदाताओं को 20 नवंबर को स्वयं मतदान करने के साथ अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा।
आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री आयेंगे चंदनक्यारी, लोगों में काफ़ी उत्साह
By - मनोज गर्ग


बोकारो - झारखंड में हो रहे चुनाव में आज देश के प्रधानमंत्री बोकारो के चंदनक्यारी विधानसभा में विजय संकल्प सभा कर हुंकार भरेंगे । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी बोकारो जिले के चंदनकियारी में कुछ ही घंटों बाद आएंगे और यहां से 10 विधानसभा के एन डी ए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं से मतदान की अपील करेंगे। देश की आजादी के 75 वर्ष के बाद चंदनक्यारी जैसे सुदूर पिछड़े इलाके में पहली दफा किसी प्रधानमंत्री का आगमन होगा,जिसने चंदनक्यारी के लोगों को उत्साह और उमंग से भर दिया है।


      प्रधानमंत्री को नजदीक से देखने सुनने के लिए भारी संख्या में लोगों का आना शुरू हो गया है। अपनी धरती पर देश के प्रधानमंत्री को देखने का अवसर मिलने से यहां के लोगों को रोमांच से भी भर दिया है। प्रधानमंत्री की सभा चंदनक्यारी के चंडीपुर मैदान में हो रहा है और लोगों की भारी संख्या में हुजूम आने लगी है। सुरक्षा का भी व्यापक व्यवस्था की गई है सुरक्षा जांच भी पूरी तरह से की जा रही है एसपीजी की टीम सभा स्थल पर पूरी तरह से तैनात हो गई है वही पुलिस जवानों और वरीय अधिकारियों को लगाया गया है ।
डिलीवरी बॉय द्वारा बाइक रैली निकाल मतदाताओं को किया गया जागरूक
By - मनोज गर्ग


बोकारो -मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग के द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। का रवाना किया। बाइक रैली में जोमैटो एवं स्विग्गी कंपनियों के डिलीवरी बॉय शामिल हुए। शहरी उदासीनता को त्याग शहरवासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। शहरी क्षेत्र में फूड पैकेट के साथ डिलीवरी बॉय उपभोक्ताओं को आगामी 20 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित करने वाले स्टीकर भी उपलब्ध कराएंगे। मौके पर अपार समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने कहा कि जिले का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में बोकारो शहरी क्षेत्र में फूड डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय के साथ मतदाता जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया।


        उन्होंने आम जन मानस से स्वयं मतदान करने एवं अपने आस पास दूसरें लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कहीं। बाइक रैली में शामिल लोगों ने हाथों में मतदान करने वाले लिखे सलोग्न तख्ती के माध्यम से आगामी 20 नवंबर को मतदान करने हेतु आम जन मानस को प्रेरित किया। सभी लोगों ने चुनाव आयोग का है आव्हान,सबको करना है मतदान आओ सब मिलकर गाएँ हम देने वोट जरूरी जाएँ, देश के मतदाता है वोट देना आता है, उम्र अठारह पूरी है मत देना बहुत जरूरी है, प्रजातंत्र से नाता है भारत के मतदाता हैं,आओ मिलकर अलख जगाएँ शत-प्रतिशत मतदान कराएँ आदि नारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।


      मौके पर स्वीप नोडल पदाधिकारी द्वय ने लोगों को मतदान करने के लिए मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, स्वीप नोडल डा. सुमन गुप्ता एवं शक्ति कुमार, सहायक नगर आयुक्त चास प्रियंका कुमारी, डीडीएम कंचन कुमारी आदि ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली
उत्पाद विभाग ने पेटरवार - जरीडीह में अवैध देशी शराब निर्माण स्थल पर की छापेमारी
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मंगलवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने पेटरवार थाना अंतर्गत चांदो एवं जरीडीह थाना अंतर्गत चिमनागोडा में अवैध शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी की। मौके से उत्पाद टीम ने 4,000 केजी जावा महुआ शराब एवं 150 लीटर तैयार महुआ शराब को जब्त किया। वहीं, अवैध शराब निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले वस्तुओं को नष्ट किया।


          छापेमारी के क्रम में संलिप्त अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया, छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद सदर-सह-बेरमो क्षेत्र विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास उपस्थित थे। जानकारी हो कि, विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर मिनी अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार एवं सहायक उत्पाद आयुक्त के मार्ग दर्शन में विधानसभा चुनाव के आलोक में जिला उत्पाद बल के सहयोग से दुग्दा थाना अंतर्गत बुढ़ीदीह क्षेत्र में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। जहां भारी मात्रा में शराब निर्माण की सामाग्री एवं तैयार शराब बरामद किया गया।


         मामले में संलिप्त अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करवाया गया। छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद बिजय कुमार पाल,अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास उपस्थित थे। मौके से टीम ने कुल 5 लाख 8 हजार 470 रूपये मूल्य का सामान जब्त किया है। जिसमें विदेशी शराब 6 पेटी में 72 पीस कुल 54 लीटर, शुष्क स्पिरिट पांच जरकीन में 225 लीटर, ⁠तैयार विदेशी शराब- 10 जरकीन में 450 लीटर, ब्लैक टाइगर व्हिस्की के लेबल का एक रोल, 111 व्हिस्की के लेबल का एक रोल, नंबर एक व्हिस्की, बी सेवन व्हिस्की, आर सी व्हिस्की एवं आइकोनिग वाइट व्हिस्की का लेबल का बंडल, झारखंड सरकार का नकली ईएएल, विभिन्न ब्रांड के ढ़क्कन, खाली बोतल एवं पेट बोतल इत्यादि शामिल है।