नवादा जिला पदाधिकारी,नवादा श्री रवि प्रकाश द्वारा आज नारदीगंज प्रखंड में हड़िया छठ घाट का निरीक्षण किया गया
नवादा जिला पदाधिकारी,नवादा श्री रवि प्रकाश द्वारा आज नारदीगंज प्रखंड में हड़िया छठ घाट का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि मंदिर में प्रवेश एवं निकास द्वारा का रास्ता एक ही होने पर उपस्थित पूजा समिति, अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि छठ व्रतियों के निकास एवं प्रवेश हेतु मंदिर के दाएं ओर की दीवाल को तोड़कर अस्थाई निकास द्वार बनाया जाए ताकि मंदिर में प्रवेश एवं निकास पर किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के क्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा नारदीगंज अनुपस्थित पाए गए इस संबंध में जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण का मांग करते हुए उप विकास आयुक्त को भी निर्देश दिया ।
जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी व्यक्तियों से फीडबैक प्राप्त किया । निरीक्षण के क्रम में यह भी पाया गया कि हड़िया तालाब के बाईं ओर मेला का आयोजन भी किया जाता है जिसमे काफी संख्या में लोग आते हैं,बड़े-बड़े झूला भी लगाया जाता है । इस संबंध में उपस्थित अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष नारदीगंज को निर्देश दिया गया कि झूला लगाने वाले मालिकों का आदरकार्ड एवं अन्य दस्तावेज रखें।
जिलाधिकारी द्वारा हिसुआ के तिलैया नदी के किनारे तमसा घाट का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि उस घाट पर चेंजिंग रूम, कंट्रोल रूम एवं सीसीटीवी कैमरे नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने पूजा समिति , अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी हिसुआ को निर्देश दिया गया कि इन बड़े घाटों पर चेंजिंग रूम , कंट्रोल रूम एवं सीसीटीवी कैमरा की उपलब्धता कराना सुनिश्चित करेंगे । इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,नवादा अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,प्रभारी जिला गोपनीय शाखा , अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Nov 08 2024, 18:06