शेरघाटी में नहाए खाए के साथ चार दिवसीय लोग आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू: छठ घाटों पर तैयारी अंतिम रूप देने में जुटी
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी में नहाए खाए के साथ चार दिवसीय लोग आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई। जिसको लेकर आज छठ व्रतियों ने आस-पास के नदी व तलाबों में स्नान की। जिस कारण नदी व तलाब घटों पर छठ व्रतियों का आने-जाने का सिलसिला देखा गया।
इसके साथ ही अनुष्ठान पूरा करने को लेकर फल-फलहरी व पूजा सामग्री की दुकानों पर बडी तादात में लोगों को खरीदारी करते देखे गए। वहीं, दूसरी बीते कुछ दिनों से छठ घाटों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर की जा रही है, जो तकरीबन अंतिम चरण में है। इसके अलावा छठ घाटों की ओर जाने वाली सड़क पर लाइटिंग एवं सौन्दर्यीकरण कार्य युद्धस्तर पर की जा रही है।
विदित हो कि नगर परिषद शेरघाटी द्वारा परिषद क्षेत्र की तमाम छठ घाटों को उन्नयन कार्य करा रही है। जिसको लेकर आधा दर्जन से अधिक जेसीबी, पोकलेन के अतिरिक्त ट्रैक्टर को लगाया है। मुख्य पार्षद गीता देवी स्वंय घूम-घूमकर छठ घाटों का जायजा एवं आवश्यक दिशा निर्देश देते देखे गये।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
9 hours ago