डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस, कौन जीत रहा है अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव?
#thailand_pygmy_hippo_moo_deng_predicts_who_will_win_us_elections
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग का दिन है। अमेरिकी रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप या डेमोक्रेटिक कमला हैरिस में से किसी एक को अपना राष्ट्रपति चुनने के लिए वोट करेंगे। ज्यादातर चुनावी सर्वे में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई गई है। कहा जा रहा है कि अमेरिका के सातों स्विंग स्टेट्स ही हार-जीत तय करेंगे। दोनों के बीच ज्यादातर एक्सपर्ट और सर्वे तकरीबन बराबरी का मुकाबला मान रहे हैं और किसी सीधी सपाट भविष्यवाणी से बच रहे हैं। इस बीच थाईलैंड के एक चिड़ियाघर में पिग्मी हिप्पो मू डेंग एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। बता दें कि मू डेंग ने भविष्यवाणी की है कि डोनाल्ड ट्रम्प 2024 का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, मू डेंग ने भविष्यवक्ता के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेट कमला हैरिस के मुकाबले में विजेता चुना है। बेबी हिप्पो ने ट्रंप के नाम का तरबूज खाकर ये इशारा दिया है कि वह अमेरिकी चुनाव के विजेता हो सकते हैं। उनका ट्रंप के नाम का तरबूज खाते हुए वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, पूर्वी थाईलैंड के चोनबुरी में खाओ खेवो ओपन चिड़ियाघर में सोमवार को एक प्रयोग किया गया और मू डेंग को इस परीक्षण के लिए पानी से बाहर बुलाया गया। इस प्रयोग में दो तरबूज रखे गए। एक तरबूज पर कमला हैरिस का नाम और दूसरे तरबूज पर डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिखा गया था। जिसमें से मू डेंग ने डोनाल्ड ट्रंप वाले तरबूज को चुना। वहीं, मू डेंग के साथ दूसरे हिप्पो ने कमला हैरिस को चुना।
मू डेंग का ट्रंप की जीत का एक हद तक कुछ सर्वे समर्थन करता है। एटलसइंटेल के नवीनतम सर्वे के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी प्रतिद्वन्द्वी डेमोक्रेट कमला हैरिस पर मामूली बढ़त बनाए हुए हैं। सर्वे में रिपब्लिकन ट्रंप को अपने प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट कमला हैरिस पर 1.8% वोटों की बढ़त हासिल है। खास सभी सातों स्विंग राज्यों में वह आगे चल रहे हैं। सर्वे के मुताबिक, करीब 49 फीसदी लोगों ने कहा कि वे आगामी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को वोट देंगे। प्रसिद्ध अर्थशास्त्री क्रिस्टोफ बरौड ने भी अमेरिकी चुनाव में हैरिस के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप के जीतने की भविष्यवाणी की है।
Nov 05 2024, 15:07