गया में उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस वार्ता कर बेलागंज और इमामगंज में एनडीए की चुनामी का दावा, बोले-भारी बहुमत से जीत तय
गया। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख सह राज्यसभा सांसद सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने आगामी बिहार विधानसभा उप चुनावों में एनडीए की भारी जीत का दावा किया है। उनका कहना है कि गया जिले की बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी को अपार समर्थन मिल रहा है और चुनाव परिणाम में बड़ी जीत पक्की है।
शुक्रवार को बेलागंज में कई गांवों का दौरा कर उपेंद्र कुशवाहा ने जनता से बातचीत की। उन्होंने कहा, "लोगों में इस बार एनडीए सरकार के प्रति गहरी आस्था है। काम करने वाली सरकार के समर्थन में जनता खुलकर सामने आ रही है।" कुशवाहा ने कहा कि बेलागंज और इमामगंज के लोगों ने एनडीए प्रत्याशी को जिताने का मन बना लिया है और यह सीटें इस बार एनडीए के खाते में आएंगी।
![]()
प्रेसवार्ता के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। यह योजना सरकार की जनहितैषी नीतियों का प्रमाण है।
हालांकि, उपेंद्र कुशवाहा से बेलागंज में राजद के पिछले 35 साल के दबदबे पर सवाल किया गया। उन्होंने कहा, "अब एमवाई समीकरण पर निर्भर रहने वाले भी कामकाज वाली सरकार के पक्ष में आ रहे हैं। जनता बदलाव चाहती है और वह विकास के साथ है। उपेंद्र कुशवाहा ने जोर देकर कहा कि इस बार एनडीए की जीत सुनिश्चित है, और जनता का विश्वास एनडीए की ताकत बनकर उभरेगा।
रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख सह राज्यसभा सांसद सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने आगामी बिहार विधानसभा उप चुनावों में एनडीए की भारी जीत का दावा किया है। उनका कहना है कि गया जिले की बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी को अपार समर्थन मिल रहा है और चुनाव परिणाम में बड़ी जीत पक्की है।


गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने शराब के साथ एक शराब कारोबारी को नशे के हालत में गिरफ्तार किया है। शेरघाटी थाना के मुताबिक आज थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर गांव के रहने वाला शराब कारोबारी राज कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया है।
गया/गुरुआ। जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के बरमा पंचायत के एक गांव में शुक्रवार की रात 10 बजे घर में अकेला देख बदमाशों ने एक 28 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आई है।
गया। बिहार के गया में विधानसभा उपचुनाव में बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से राजद को बड़ा झटका लगा है. राजद नेता सह जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसका पत्र राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और जगदानंद सिंह को प्रेषित कर दिया गया है. इस्तीफे को लेकर शीतल प्रसाद यादव ने कहा है, कि उन्हें पार्टी में सम्मान नहीं दिया जा रहा था.
गया। श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का महापर्व छठ पर्व के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा सिंगरा स्थान छठ घाट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन से सिंगरा स्थान आने वाले रास्ते को समतल करावे ताकि छठ करने वाले किसी भी श्रद्धालु को आने जाने में कोई समस्या ना रहे। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि लटकी हुई जितने भी बिजली की तारे हैं उसे कल तक हर हाल में दुरुस्त करा दें। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था रखें।
गया। बिहार के गया में सिविल लाइन थाना की पुलिस ने गया जिला अभिलेखागार से भूमि संबंधित दस्तावेज निकालने और पैसा लेने के आरोप में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गया। गया शहर के समाहरणालय कार्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाला डीएम का जनता दरबार कल विधानसभा उप निर्वाचन के कार्यो एवं पैक्स निर्वाचन की तैयारी को लेकर स्थगित रहेगा।
गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस ने एक पत्नी के हत्या कांड में पति समेत 2 लम्बे वर्षों से फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। शेरघाटी थाना के मुताबिक बीते दिनों थाना क्षेत्र के गांव बनिया-बरौन में एक महिला की हत्या पति गुड्डू मांझी द्वारा कर दी गई थी। मृतक की हत्या मौके पर हो गई थी।
गया। गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज जिला अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया गया। विगत कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि जिला अभिलेखागार में व्यवस्थित रूप से आवेदनों को संधारित नही की जा रही। जिसके कारण आमजनों को काफी दिक्कत का सामान करना पड़ रहा है।
Nov 02 2024, 22:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
45.9k