*बीएड़ विभाग ने दीपोत्सव के अंतर्गत विविध कार्यक्रम कराया एवं पुरस्कार वितरण किया गया*
सुलतानपुर,राणा प्रताप पीजी कॉलेज के बी एड़ विभाग द्वारा दीपोत्सव का आयोजन किया गया। बी एड़ द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने धनन्जय सिंह मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल में दीप सज्जा प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता,क्विज़ कंप्टीशन, बोर्ड डेकोरेशन कंप्टीशन का आयोजन किया। रंगोली प्रतियोगिता में शालिनी,मारुत,काजल,आँचल, अनूपा,नन्दिनी,मनीषा,इंद्रमणि के ग्रुप को प्रथम स्थान एवं बोर्ड डेकोरेशन में सांत्वना पुरस्कार,साक्षी सिंह,यशस्वी गुप्ता,अंकिता कसौधन, शायबा बानो,शिखा पाठक के ग्रुप को द्वितीय स्थान एवं बोर्ड डेकोरेशन में भी द्वितीय पुरुस्कार,आयुष पाठक, शुभम तिवारी,राहुल यादव के ग्रुप को भी द्वितीय स्थान,बोर्ड डेकोरेशन में प्रथम पुरुस्कार प्राप्त हुआ।
रश्मि,कीर्ति गुप्ता,आभा शर्मा, अनुराधा,विवेक निषाद,प्रतिमा कनौजिया,संदीप के ग्रुप को तृतीय स्थान बोर्ड़ डेकोरेशन में तृतीय पुरुस्कार प्राप्त हुआ। डी एस एम स्कूल के 4 से 8 के दीप सज्जा प्रतियोगिता और क्विज़ कंप्टीशन में प्रथम,द्वितीय,तृतीय एवं सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रबंधक रमेश सिंह टिन्नू,राणा प्रताप महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी,ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर बीएड़ विभागाध्यक्ष, डॉ भारती सिंह,डॉ कल्पना सिंह, मैडम शांतिलता कुमारी,डॉ सीमा सिंह,डॉ संतोष अंश,डी एस एम की प्रिंसपल नीलम सिंह,सुधा सिंह के साथ विद्यालय स्टॉफ एवं बी एड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Oct 31 2024, 16:19