*भदोही में मिले डेंगू के आठ नए मरीज:अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग, गांव में कराया जा रहा है छिड़काव*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में डेंगू के आठ नए मरीज मिले हैं। नए मरीज मिलने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 17 पहुंच गई है। डेंगू मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। जिन-जिन गांवों में मरीज मिले हैं, वहां दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। विभाग ने विशेष सतर्कता बरते जाने की नसीहत दी है।जिले में बीते साल सरकारी आंकड़ों के अुनसार रिकॉर्ड 280 डेंगू मरीज मिले थे। इस साल भले ही बीते साल की तरह डेंगू मरीजों की वृद्धि नहीं हो रही हो, लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इस साल मरीजों पर लगाम कसने के लिए पहले से ही पुख्ता तैयारियां की गई थीं।संचारी रोग अभियान के साथ-साथ डेंगू को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी का असर है कि इस साल डेंगू के मरीजों की संख्या काफी कम है। अब तक केवल नौ डेंगू के मरीज मिले थे, लेकिन अचानक आठ नए डेंगू मरीज मिले। डेंगू के जो नए मरीज मिले हैं। वे सुरियावां, घोसिया, भदोही, औराई, अभोली आदि स्थानों पर मिले हैं। लेकिन ये सभी मरीज जनपद के बाहर निवास करते हैं। नए मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा सजग हो गया है। मरीजों के गांवों पर दवाओं का छिड़काव कराया गया है।जिला चिकित्सालय में रोजाना 100 से 125 मरीजों की डेंगू जांच कीट से की जाती है। लेकिन इसमें से एक भी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आती है। वहीं दूसरी ओर लैब में 10 जांच होती है, तो उसमें से एक की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव होती है। इसी रिपोर्ट के आधार पर नीम हकीम से लेकर अस्पताल संचालक तक उपचार करते हैं। सीएमओ डॉ. एसके चक ने बताया कि आठ नए डेंगू के मरीज मिले हैं। सभी जिले के बाहर निवास करते हैं। कुल मरीजों की संख्या 17 हो गई है। जिले में सिर्फ चार डेंगू मरीज मिले हैं, बाकि जो मरीज मिले हैं, वे सब जनपद के बाहर निवास करते हैं। हालांकि ऐहतियात के तौर पर गांवों में दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है।
Oct 31 2024, 15:03