धनतेरस पर गया के लोगों ने जमकर कर रहे खरीदारी: 90 करोड़ से अधिक का कारोबार, बाजारों में दिख रही है रौनक
गया। बिहार के गया में धनतेरस को लेकर शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी खरीदारी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सोना चांदी और बर्तन की खरीदारी खूब कर रहे है। धनतेरस पर लोगों ने पूजा सामग्रियों के साथ ही सोना-चांदी के सामानों, दो पहिया वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्रियों की जमकर खरीदारी की।
इस दौरान दुकानदारों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी दुकानों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया है। वहीं ग्राहकों की संभावित भीड़ को लेकर कई दुकानदारों-संचालकों और विभिन्न प्रतिष्ठान के प्रोपराइटरों ने अपने सहयोगियों को सुबह से ही दुकानों-प्रतिष्ठानों पर बुला रखे है। सुबह से ही सामानों की खरीदारी के लिए दुकानों पर ग्राहकों की इस कदर भीड़ उमड़ी की शहर की सड़क जाम की स्थिति बनी रही। इसे आम लोगों को सड़कों से गुजरने में काफी परेशानी उठानी पड़ी।
धनतेरस पर लोगों ने बड़े उत्साह के सोना-चांदी के पुराने सिक्के, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, सोना चांदी के सामान, पीतल के बर्तन, वाशिंग मशीन, फ्रिज, कूलर, एसी, टीवी, हीटर, आरो मशीन आदि इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की खरीदारी की। वहीं विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा भारी छूट ऑफर दिए जाने के कारण बाइक की खरीदारी के लिए शोरूम पर अधिक भीड़ देखी गई।
वहीं, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कितना का कारोबार हुआ है या अभी बताना मुश्किल है क्योंकि धनतेरस का बाजार किसी एक चीज से नहीं जुड़ा है लेकिन अनुमानित आंकड़े के अनुसार गया के व्यापारी धनतेरस पर करीब 90 करोड़ से 120 करोड़ के बीच की बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Oct 30 2024, 10:40