धनतेरस पर गया के लोगों ने जमकर कर रहे खरीदारी: 90 करोड़ से अधिक का कारोबार, बाजारों में दिख रही है रौनक
गया। बिहार के गया में धनतेरस को लेकर शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी खरीदारी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सोना चांदी और बर्तन की खरीदारी खूब कर रहे है। धनतेरस पर लोगों ने पूजा सामग्रियों के साथ ही सोना-चांदी के सामानों, दो पहिया वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्रियों की जमकर खरीदारी की।
इस दौरान दुकानदारों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी दुकानों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया है। वहीं ग्राहकों की संभावित भीड़ को लेकर कई दुकानदारों-संचालकों और विभिन्न प्रतिष्ठान के प्रोपराइटरों ने अपने सहयोगियों को सुबह से ही दुकानों-प्रतिष्ठानों पर बुला रखे है। सुबह से ही सामानों की खरीदारी के लिए दुकानों पर ग्राहकों की इस कदर भीड़ उमड़ी की शहर की सड़क जाम की स्थिति बनी रही। इसे आम लोगों को सड़कों से गुजरने में काफी परेशानी उठानी पड़ी।
![]()
धनतेरस पर लोगों ने बड़े उत्साह के सोना-चांदी के पुराने सिक्के, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, सोना चांदी के सामान, पीतल के बर्तन, वाशिंग मशीन, फ्रिज, कूलर, एसी, टीवी, हीटर, आरो मशीन आदि इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की खरीदारी की। वहीं विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा भारी छूट ऑफर दिए जाने के कारण बाइक की खरीदारी के लिए शोरूम पर अधिक भीड़ देखी गई।
वहीं, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कितना का कारोबार हुआ है या अभी बताना मुश्किल है क्योंकि धनतेरस का बाजार किसी एक चीज से नहीं जुड़ा है लेकिन अनुमानित आंकड़े के अनुसार गया के व्यापारी धनतेरस पर करीब 90 करोड़ से 120 करोड़ के बीच की बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया। बिहार के गया में धनतेरस को लेकर शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी खरीदारी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सोना चांदी और बर्तन की खरीदारी खूब कर रहे है। धनतेरस पर लोगों ने पूजा सामग्रियों के साथ ही सोना-चांदी के सामानों, दो पहिया वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्रियों की जमकर खरीदारी की।


गया। बिहार के गया में धनतेरस को लेकर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से गया पुलिस भी निष्ठा पूर्वक सदैव तत्पर है।
गया। बिहार के गया में चंदौती थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। गोली मारकर जख्मी कर देने की घटना सामने आने के बाद गया के एसएसपी आशीष भारती ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गया शहर के नूतन नगर में अशोक चौधरी के विवादित बयान के खिलाफ भूमिहार समाज ने जमकर विरोध किया है। इस बयान को अपमान जनक बताते हुए समाज ने बेलागंज विधानसभा में जनता दल यूनाइटेड और अशोक चौधरी का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
गया। लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर गया नगर निगम ने तैयारी तेज कर दी है. इस बार चिह्नित 26 घाटों पर निगम छठ पूजा के लिए विशेष तौर पर तैयारी कर रहा है. तैयारियों को लेकर इसी क्रम बुधवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त कुमार अनुराग सहित तमाम पदाधिकारियों ने विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया.
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव के समीप नदी से अवैध बालू का उठाव कर रहे एक वाहन को पकड़ने पहुंची को देख वाहन के क्रम में जिसके जद में आकर तीन किशोर जख्मी हो गए।
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने आज डीजल तेल से लदी मैजिक वाहन समेत दो लोगों को पकड़ी है।
गया। गया शहर के एपी कॉलोनी स्थित एक निजी भवन में गुरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम टंडवा के रहने वाले राजदेव प्रसाद ने रविवार को प्रेस वार्ता कर गुरुआ थाना की पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
गया। गया शहर के कुजापी में स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट के द्वारा "ओल्ड एज होम" यानि वृद्धाश्रम "सहारा " मानपुर में प्री-दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा वृद्धाश्रम "सहारा" में वृद्धजनों के लिए ऊनी शाल, मोमबत्ती, मिठाई और रोजमर्रा उपयोग में आनेवाली अन्य वस्तुओं को वितरित किया गया।
Oct 30 2024, 10:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.8k