धनतेरस पर राजधानी पटना में तकरीबन तीन हजार करोड़ रुपये का हुआ कारोबार, इन चीजों की जमकर हुई खरीदारी*
डेस्क : धनतेरस के मौके पर राजधानी पटना का बाजार गुलजार रहा। बाजार में अनुमान से ज्यादा ग्राहक उमड़े और लोगों ने जमकर खरीदारी की। महंगी गाड़ियां, सोने-चांदी और हीरे के जेवरात से लेकर घरेलू उपयोग के बर्तनों के खरीदारों से बाजार पटा रहा। शहर में बीते मंगलवार को मेले जैसा दृश्य था। लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, झाड़ू समेत सजावट के वस्तुओं की दुकानों पर भीड़ उमड़ी रही। देर रात तक बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, करीब तीन हजार करोड़ रुपये की खरीदारी पटनावासियों ने की है। *धनतेरस पर जमकर बर्तन बाजार की हुई खरीदारी* धनतेरस के मौके पर राजधानी पटना के बर्तन बाजार में जमकर खरीदारी हुई। लोगों ने मां लक्ष्मी को रिझाने के लिए स्टील एवं पीतल के बर्तनों की खरीदारी की। बर्तन का बड़ा रेंज पटना के बाजार में उतारा गया है। पटना के गली-मोहल्लों में एक हजार से ज्यादा बर्तन की अस्थायी दुकानों में लोगों ने तीन सौ रुपये से लेकर चार हजार रुपये के बीच बर्तन की खरीदारी की। नॉन स्टीक कड़ाही, तवा, कूकर आदि की खूब मांग रही। स्टेनलेस स्टील के डिब्बा, मसाला पॉट, 35 सौ रुपये में 33 पीस का डीनर सेट, तीन हजार रुपये में राइस कूकर,मल्टी कड़ाही थ्री इन वन, सब्जी ट्राली, डीप फ्राई पैन, हॉट टीफीन करियर, लीक प्रूफ लंच बॉक्स, डिजाइनर थाली, ग्लास और कटोरी, तांबा के बोतल, ग्लास, थाली और जग की खरीदारी हुई। तीन लेयर कढ़ाही, नन स्टीक हॉनी काम्ब कोटिंग के स्टील का तावा, कढ़ाही, तसली लोगों ने खरीदें। पैक्ड कराही का रेंज 700 से 1000 रुपये के बीच रहा। *यूपी व बंगाल की लक्ष्मी-गणेश की बिकी प्रतिमाएं* वहीं बर्तन के साथ-साथ झाड़ू, नमक, धनिया, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों आदि की खूब खरीदारी हुई। बाजार में बंगाल और चुनार की मूर्तियों की खूब बिकवाली रही। बंगाल की लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं जहां परंपरागत रंगों और नक्काशी के साथ बिकी वहीं चुनार से मंगाई गई प्रतिमाओं में प्रयोग देखने को मिला। इन प्रतिमाओं में चटक रंगों का प्रयोग के कारण खरीदारों को खूब पसंद आया। प्रतिमाएं सौ रुपये से लेकर दस हजार रुपये के बीच बिक रही है। बड़ी संख्या में लोगों ने पीतल और चांदी के लक्ष्मी गणेश की खरीदारी की। वहीं बाजार में चीनी मिठाई(160 से 200 रुपये किलो), सुखा बुनिया(150 से 200 रुपये किलो), सिक वाला झाड़ू 40 से 80 रुपये फुल झाड़ू 60 रुपये से 120 रुपये तक बिक रहा है। उत्तर-पूर्व राज्यों के झाड़ू 140 से 160 रुपये पीस बिका। झाड़ू सहित अन्य खुदरा सामान मोहल्लों में अलग-अलग दाम पर बिके। *इलेक्ट्रानिक बाजार भी बूम पर दिखा* इस धनतेरस बड़े स्क्रीन की एलईडी की बिक्री जोर पर रही। आदित्य विजन से 98 ईंच का एलईडी की दो टीवी की बिक्री हुई है। शहर के इलेक्ट्रानिक्स शोरूमों से 55 ईंच से 75 ईंच की तीन सौ से ज्यादा टीवी पैनल की बिक्री हुई है। आदित्य विजन के अनुज बताते हैं कि पिछले साल की तुलना में 30 से 35 प्रतिशत तक का ग्रोथ उनके स्टोर पर है। टीवी-फ्रीज व वाशिंग मशीन आदि की बिक्री हुई। संगीता इलेक्ट्रानिक्स के आशु अग्रवाल ने बताया कि नई तकनीक वाली साइड बाई साइड फ्रिज की भी खूब क्रेज इस वर्ष दिखा है। कारोबारियों के अनुसार इस वर्ष इलेक्ट्रानिक बाजार का कारोबार तीन सौ से साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये के बीच अनुमानित है।
Oct 30 2024, 09:33