गया में अज्ञात अपराधियों ने इंग्लिशपुर गांव में एक व्यक्ति को मारी गोली: जख्मी हालत में पीएमसीएच पटना रेफर
गया। बिहार के गया में चंदौती थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। गोली मारकर जख्मी कर देने की घटना सामने आने के बाद गया के एसएसपी आशीष भारती ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें चंदौती थाना की पुलिस को शामिल किया गया है और गोली मारकर जख्मी कर देने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसकी जानकारी के आगे एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को दोपहर 12:30 पर दी है।
![]()
एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि चंदौती थानांतर्गत के इग्लिशपुर गांव के निकट कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। सूचना के बाद डायल 112 के पुलिस टीम 04 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को इलाज के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच पटना रेफर किया गया।
जहां उनकी स्थिति सामान्य है। घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (विधि व्यवस्था), चंदौती थानाध्यक्ष एवं पुलिस टीम मौजूद है। पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया। बिहार के गया में चंदौती थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। गोली मारकर जख्मी कर देने की घटना सामने आने के बाद गया के एसएसपी आशीष भारती ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया।


गया शहर के नूतन नगर में अशोक चौधरी के विवादित बयान के खिलाफ भूमिहार समाज ने जमकर विरोध किया है। इस बयान को अपमान जनक बताते हुए समाज ने बेलागंज विधानसभा में जनता दल यूनाइटेड और अशोक चौधरी का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
गया। लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर गया नगर निगम ने तैयारी तेज कर दी है. इस बार चिह्नित 26 घाटों पर निगम छठ पूजा के लिए विशेष तौर पर तैयारी कर रहा है. तैयारियों को लेकर इसी क्रम बुधवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त कुमार अनुराग सहित तमाम पदाधिकारियों ने विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया.
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव के समीप नदी से अवैध बालू का उठाव कर रहे एक वाहन को पकड़ने पहुंची को देख वाहन के क्रम में जिसके जद में आकर तीन किशोर जख्मी हो गए।
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने आज डीजल तेल से लदी मैजिक वाहन समेत दो लोगों को पकड़ी है।
गया। गया शहर के एपी कॉलोनी स्थित एक निजी भवन में गुरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम टंडवा के रहने वाले राजदेव प्रसाद ने रविवार को प्रेस वार्ता कर गुरुआ थाना की पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
गया। गया शहर के कुजापी में स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट के द्वारा "ओल्ड एज होम" यानि वृद्धाश्रम "सहारा " मानपुर में प्री-दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा वृद्धाश्रम "सहारा" में वृद्धजनों के लिए ऊनी शाल, मोमबत्ती, मिठाई और रोजमर्रा उपयोग में आनेवाली अन्य वस्तुओं को वितरित किया गया।
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने आज एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसने अपने ही घर के सदस्य को चाकू मारकर जख्मी कर देने का आरोपी था।
गया/शेरघाटी। गया जिले के बेलागंज विधानसभा में जदयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अशरफ अंसारी ने अपने प्रकोष्ठ के जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारियो के साथ अपनी पार्टी के प्रत्याशी मनोरमा देवी के लिए धारा प्रवाह चुनाव प्रचार-प्रसार किया।
Oct 29 2024, 20:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
29.4k