गिरजा शंकर पांडेय सादगी और विनम्रता के प्रतीक थे - मंत्री बेवी देवी
By - मनोज गर्ग
बोकारो - पंचतत्व में विलीन हुए गिरिजा शंकर पांडेय, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई। । कांग्रेस के मजबूत स्तंभ का अंत पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बेरमो विघायक कुमार जयमंगल सिंह ने गिरजा शंकर पांडेय के निधन पर शोक जताते हुए उक्त बातें कही। पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय ने कहा की बेरमो से मजदूरों के मसीहा का आज अंत हो गया।
बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो कोयलांचल के 94 वर्षीय वरिष्ठ कांग्रेस और मजदूर नेता गिरिजा शंकर पांडेय अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका पार्थिव शरीर को फुसरो हिन्दुस्तान पुल के समीप श्मशान लाया गया था। जहां पर उनका अंतिम संस्कार दामोदर नदी तट पर किया गया। उनके पुत्र बृज बिहारी पांडेय ने मुखाग्नि दी। मंत्री बेवी देवी, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय सहित अन्य गणमान्य लोग
शामिल हुए।
फुसरो सिंह नगर स्थित उनके आवास में पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं परिजनों को ढांढस बंधाया। मंत्री बेवी देवी ने कहा कि वो सादगी और विनम्रता के प्रतीक थे। उनकी सोच बहुत अच्छी थी। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि उनके साथ काम करने का मुझे अवसर मिला और कई कमेटी में उनके साथ देश व राज्य के अलग-अलग जगहो में जाने का मौका भी मिला,वे बेहद ही संवेदनशील, मिलनसार, कर्मठ एवं कार्यों के प्रति संजीदा रहते थे। उनके निधन से व्यक्तिगत रूप से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। शोक संवेदना प्रकट करते हुए। पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा गिरजा शंकर पांडेय ने जीवन पर्यंत श्रमिकों एवं जरूरतमंदों की सेवा करते रहे। श्री पांडेय के निधन से एक युग का अंत हो गया। मजदूर नेता लखन लाल महतो और बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने कहा गिरजा शंकर पांडेय मजदूरों के हक के लिए हमेशा संघर्षरत रहते थै। मजदूरों के हितों से उन्होंने कभी कोई समझौता नहीं किया इसलिए आज भी मजबूर उन्हें अपना मसीहा मानते हैं। उन्हें लोग बाबा के नाम से पुकारते थे।
मौके पर पूर्व नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, ट्रांसपोर्टर अरुण अग्रवाल सहित विक्रम पांडे, रवींद्र कुमार मिश्रा, प्रकाश कुमार सिंह, सीएस झा, सुजीत कुमार घोष, आफताब आलम खान, जवाहरलाल यादव, प्रमोद कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह श्यामल कुमार सरकार, वीरेंद्र कुमार सिंह, विल्सन फ्रांसिस ,अंजनी त्रिपाठी, रियाज अंसारी, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, आर उनेश,आबिद हुसैन, अजय कुमार सिंह, प्रशांत सिंह, ललन रवानी, परवेज अख्तर, प्रदीप सिंह, महबूब आलम, इंद्रजीत मुखर्जी, संतोष महतो, कृष्ण कुमार चांडक, भास्कर सिंह,लाखन सिंह, विद्यार्थी पांडे, सुरेश वंशल, हरि प्रसाद महतो बैजू मालाकार, संजय कुमार पांडे, आर एन द्विवेदी, धीरज पांडे, देवतानंद दुबे, राम नरेश द्विवेदी, बसंत पाठक, शंभू दुबे, झब्बू तिवारी,अनिल गुप्ता, जितेंद्र सिंह, नंद किशोर सिंह, अर्चना सिंह, विलासी देवी, राधा देवी,दिनेश सिंह अभय कुमार सिंह, पिंटू सिंह ,जसीम रजा आदि ने गहरा दुख एवं शोक प्रकट किया है।
Oct 28 2024, 21:33