C-295 एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन, पीएम मोदी ने कहा-भारत के रक्षा क्षेत्र का कायाकल्प, स्पेन के राष्ट्रपति संग रोड शो
#tataaircraftcomplexvadodarapmmodispanishpresidentpedro_sanchez
भारत के डिफेंस सेक्टर में निजी भागीदारी को बड़ा बूस्ट मिलने वाला है। अब एयरबस के C-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भारत में ही बनेंगे। इसके लिए, वडोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निजी क्षेत्र के इस प्लांट का उद्घाटन किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन सरकार के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ ने वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) कैंपस में C-295 विमान बनाने के लिए संयुक्त रूप से टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया।C-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमान हैं, जिनमें से 16 स्पेन से सीधे एयरबस द्वारा डिलीवर किए जा रहे हैं और शेष 40 भारत में बनाए जाने हैं। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड इन 40 विमानों को भारत में बनाने के लिए जिम्मेदार है। यह सुविधा भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन (FAL) होगी।
रतन टाटा की आत्मा जहां भी होगी, आज बहुत खुश होगी-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में रतन टाटा को याद किया। उन्होंने कहा, हाल ही में हमने देश के महान सपूत रतन टाटा जी को खो दिया। अगर आज वो हमारे बीच होते तो उन्हें खुशी होती, लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी, वो खुश होगी। ये C-295 विमान फैक्ट्री नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाती है।
भारत के रक्षा क्षेत्र का कायाकल्प- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, आज भारत में रक्षा उत्पादन क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहा है। 10 साल पहले अगर हमने ठोस कदम नहीं उठाए होते, तो आज इस मंजिल पर पहुंचना असंभव ही था। किसी भी संभावना को सफलता में बदलने के लिए सही प्लान और सही साझेदारी जरूरी है। भारत के रक्षा क्षेत्र का कायाकल्प सही प्लान और सही साझेदारी का उदाहरण है। बीते दशक में देश ने अनेक ऐसे फैसले लिए जिससे भारत में एक जीवंत रक्षा उद्योग का विकास हुआ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैं गुजरात का सीएम था, तब वडोदरा में ट्रेन के कोच बनाने के लिए एक फैक्ट्री लगाने का फैसला किया गया था। रिकॉर्ड समय में फैक्ट्री को उत्पादन के लिए तैयार भी कर दिया गया। आज हम उस फैक्ट्री में बने मेट्रो कोच दूसरे देशों को निर्यात कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में इस फैक्ट्री में बने विमान भी दूसरे देशों को निर्यात किए जाएंगे।
ये फैक्ट्री भारत-स्पेन संबंधों को मजबूती देगी-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, मेरे मित्र पेड्रो सांचेज की ये पहली भारत यात्रा है। आज से हम भारत और स्पेन की साझेदारी को नई दिशा दे रहे हैं। हम C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के उत्पादन की फैक्ट्री का उद्घाटन कर रहे हैं। ये फैक्ट्री भारत-स्पेन संबंधों को मजबूती देने के साथ ही मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड मिशन को भी सशक्त करने वाली है.”
प्रधानमंत्री मोदी, यह आपके विजन की एक और जीत है- सांचेज़
वहीं, स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ ने कहा, आज हम न केवल आधिकारिक तौर पर एक अत्याधुनिक औद्योगिक सुविधा का उद्घाटन कर रहे हैं। आज हम यह भी देख रहे हैं कि कैसे दो प्रतिष्ठित कंपनियों के बीच एक असाधारण परियोजना वास्तविकता बन जाती है। प्रधानमंत्री मोदी, यह आपके विजन की एक और जीत है। आपका विजन भारत को एक औद्योगिक महाशक्ति और निवेश और व्यापार के लिए एक आकर्षण बनाना है।
Oct 28 2024, 13:40