इजरायल की एयर स्ट्राइक फेल रही? ईरान का दावा-बावर-373 और एस-300 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने हमले को किया नाकाम
#iran_claimed_israel_air_strike_failed
इजरायल ने शनिवार तड़के ईरान की राजधानी तेहरान और पास के शहरों में बमबारी की है। इजरायल की सेना की ओर से इस हमले की पुष्टि भी की गई है। आईडीएफ का कहना है कि यह हवाई हमला ईरान को जवाब देने के लिए किया गया है। हालांकि ईरान के मुताबिक इजरायल की यह एयर स्ट्राइक फेल रही है। आपको बता दें कि हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी थी। उसके बाद से इस बात की चर्चा थी कि इजरायल कब जवाब देगा। अब 25 दिन के बाद इजराइल ने अना बदला पूरा किया।
इजरायली सेना आईडीएफ ने इन हमलों की पुष्टि की है और कहा है कि ईरान लगातार कई महीनों से इजरायल को निशाना बना रहा है। जिसके जवाब में हमने यह हमला किया है। आईडीएफ ने बताया कि ईरान में शासन और क्षेत्र में उसके प्रतिनिधि 7 अक्टूबर से लगातार सातो मोर्चों पर हमला कर रहे हैं। जिसमें ईरानी धरती से सीधे हमले भी शामिल हैं। दुनिया के हर दूसरे संप्रभु देश की तरह, इजराइल राज्य को भी जवाब देने का अधिकार और कर्तव्य है। हमारी रक्षात्मक और आक्रामक क्षमताएं पूरी तरह से सक्रिय हैं। हम इजराइल राज्य और इजराइल के लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा उसे करेंगे।
वहीं, ईरान का कहना है कि इजरायल की यह एयर स्ट्राइक फेल रही है। ईरान के मुताबिक उसके बावर-373 और एस-300 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने हमले को नाकाम कर दिया। ईरान की IRNA न्यूज एजेंसी ने एक वीडियो पोस्ट किया है। कथित तौर पर हवा में ही टार्गेट तबाह हो रहे हैं।
ईरान के सरकारी टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक एयर डिफेंस फोर्स ने तेहरान, खुजेस्तान और इलम में कई ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हमले की पुष्टि की है। उसने कहा है कि हमले से सीमित नुकसान हुआ है। एयर डिफेंस फोर्स ने कहा, 'इस्लामिक गणराज्य की ओर से दी गई चेतावनियों के बावजूद जायोनी शासन ने तनाव पैदा करने वाली कार्रवाई में आज सुबह तेहरान, खुजेस्तान और इलम में सैन्य केंद्रों के कुछ हिस्सों पर हमला किया।'
बयान में आगे कहा गया कि देश के एयर डिफेंस सिस्टम ने आक्रामकता की कार्रवाई को सफलतापूर्वक रोका और उसका मुकाबला किया। बयान में कहा गया कि हमलों से कुछ स्थानों पर सीमित क्षति हुई है।
Oct 26 2024, 13:16