केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के साथ बहू दीपा मांझी ने किया नामांकन: महागठबंधन प्रत्याशी विश्वनाथ यादव और एनडीए प्रत्याशी ने भी किया नामांकन
मांझी ने अपनी बहू को खूब तारीफ करते आए नजर
गया। बिहार के गया में बेलागंज और इमानगंज विधानसभा के उपचुनाव का नामांकन चल रहा है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के साथ उनके बहू दीपा मांझी नामांकन कराने के बाद इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो गयी है। वही बेलागंज विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी और महागठबंधन प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद दोनों प्रत्याशी क्षेत्र के लिए रवाना हो गए।
बहू की नामांकन कराने के बाद बाहर निकलते ही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मीडिया से बातचीत में अपनी बहू दीपा मांझी को खूब तारीफ करते हुए नजर आए। मांझी ने कहा कि मेरी बहू दीपा मांझी बहू ही नहीं है बल्कि जिला परिषद के कर्मठ, सुयोग्य सदस्यता भी रह चुकी है। राजनीतिक में भी दीपा मांझी सक्रिय रही है। जिला परिषद की चुनाव में भी दो वोट से हारने वाली महिला है और उसके अलावे सामाजिक कार्यों में भी बचपन से लीन रही है।
पहले कार्यकर्ता के रूप में दीपा मांझी है...बहू तो बाद में है। उसी का नॉमिनेशन कराने के लिए हम साथ में आए हैं। राजद प्रत्याशी से टक्कर होने पर मांझी ने कहा कि वहां कोई टक्कर नहीं है। इमामगंज में 2015 से पहले रोज बम-गोलियां और बारूद चलती थी। वहां के लोग रात में सोते नहीं थे। जब से हम वहां का विधायक बने हैं वहां आज शांति का माहौल है। अब वहां के लोग कहते हैं कि अब हम लोग चैन का नींद सोते हैं। विकास कार्यों में भी अनेकों काम किया गया है। अब जो भी काम में छूट गये है वह हमारी बहू आने के बाद पूरा करेगी।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Oct 24 2024, 16:06