मगध प्रमंडल आयुक्त ने बाराचट्टी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण: सभी पंजी को अप टू डेट करा लेने का निर्देश
गया। आयुक्त मगध प्रमंडल प्रेम सिंह मीणा द्वारा आज बाराचट्टी प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए है। निरीक्षण के क्रम में आयुक्त द्वारा प्रखण्ड कार्यालय के उपस्थिति पंजी जांच की गई। साथ ही विभिन्न प्रकार की पंजी का अवलोकन किया गया।
उन्होंने बीडीओ को निदेश दिया कि सभी पंजी को अप टू डेट करना सुनिश्चित करेंगे। इसके उपरांत आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया गया, जहां प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों तथा निष्पादन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्धारित समय अवधि में प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करे ताकि आवेदकों को समस्या न हो।
अंचल कार्यालय में भूमि विवाद, दाखिल खारिज, परिमार्जन से संबंधित आवेदनों की स्थिति की जानकारी प्राप्त किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि म्यूटेशन, परिमार्जन से संबंधित अधिक मामले लंबित हैं। सरकारी जमीन का दाखिल खारिज ना हो जांच परताल कर कारवाई करे, कर्मचारियों के स्तर पर लम्बे समय तक आवेदन लंबित ना रहे। समय से उसका निस्पादन हों।उन्होंने सीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित समय में सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर एडीएम राजस्व सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Oct 24 2024, 12:53