तेजस्वी द्वारा बीजेपी पर बिहार दंगा कराने का डर दिखाने के आरोप पर मंत्री जयंत राज का पलटवार, 19 वर्षों में राज्य में न ऐसा हुआ और न होगा
डेस्क : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इनदिनों हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर इधर उनके इस स्वाभिमान यात्रा को लेकर बिहार की सियासत गरम है। विपक्ष इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष एनडीए पर हमलावर है। बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा है कि बीजेपी बिहार में दंगा भड़काना चाहती है। तेजस्वी ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और अररिया के बीजेपी सांसद के भाषण पर भड़कते हुए कहा कि दोनो नेता बिहार में दंगा करना चाहते है। वहीं तेजस्वी यादव ने इस दौरान दोनों सांसदों के इस बयान को लेकर नीतीश कुमार को जिम्मेदार बताया है।
इधर सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगानेवाले तेजस्वी यादव को अब बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने जवाब दिया है। जयंत राज ने कहा कि पिछले 19 वर्षों से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है,और उनके राज्य में अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। एक दो घंटे लिए हुआ था,लेकिन प्रशासन ने इसे संभाल लिया है। किसी को भी आशंकित होने की आवश्यकता नहीं है। बिहार में कानून का राज है और आगे भी स्थापित रहेगा।
वहीं अररिया सांसद प्रदीप सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को इससे लेना देना नहीं है, नीतीश कुमार सर्वसमाज एवं सर्वधर्म को लेकर चलते हैं। वहीँ झारखंड चुनाव पर उन्होंने कहा कि पूरी मुस्तैदी के साथ हमलोग झारखंड में चुनाव लड़ेंगे एवं एनडीए की सरकार बनेगी। अभी वहां सिर्फ खनिज को लूटने वाली सरकार है।
Oct 23 2024, 19:45