छठव्रतियों की सुविधा की पूरी तैयारी : घाटों के निर्माण और अन्य सुविधाओं के लिए तीन करोड़ रुपये की मंजूरी
डेस्क : छठ महापर्व के अवसर छठव्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सरकार द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है। पटना और आसपास के घाटों के निर्माण, छठव्रतियों की सुविधा के लिए नगर विकास विभाग ने तीन करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।
यह राशि व्रतियों और श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में खर्च होगी। अस्थायी नियंत्रण कक्ष का निर्माण, बैरिकेडिंग, वाच टावर, चेंजिंग रूम, यात्री शेड, अस्थायी शौचालय, यूरिनल, बोरिंग, चापाकल, ध्वनि विस्तारक यंत्र, प्रकाश व्यवस्था आदि की व्यवस्था की जाएगी। देव कार्तिक छठ मेले पर श्रद्धालुओं और व्रतियों की सुविधा पर 10 लाख खर्च होंगे।
छठ पूजा में दीघा घाट पर निर्बाध बिजली मिलेगी। पेसू इसे लेकर अलग से एक स्पेशल फीडर से बिजली देने की तैयारी कर रहा। दानापुर से पटना सिटी के छठ घाटों पर बिजली की आपूर्ति निर्बाध रहेगी। इस दौरान सभी लचर आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। खुले तारों की जगह कवर तार लगाए जा रहे हैं।
ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं। पावर सबस्टेशन से लेकर 11 केवीए के फीडरों का रखरखाव किया जा रहा है। इस क्षेत्र के रास्ते में लगने वाली स्ट्रीट लाइट पर पेसू अभियंता नजर रखेंगे। नंगा तार जो झुका हुआ है, उसे ऊपरकर सेपरेटर लगाए जा रहे हैं। पटना अंचल के ग्रामीण इलाके में भी जोर-शोर से घाटों पर सुरक्षित और अनवरत बिजली देने की तैयारी की जा रही है। गंगा किनारे पेसू का पटना सिटी, गुलजारबाग, बांकीपुर, नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, दानापुर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सटा है। सभी आपूर्ति प्रमंडल के अभियंता विद्युत संरचना को सुदृढ़ करने में जुटे हैं।
पेसू महाप्रबंधक श्रीराम सिंह और पटना सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता शंकर चौधरी छठ पर्व में निर्बाध बिजली आपूर्ति की तैयारी में जुटे हैं। यही नहीं शहर के अंदर तालाब सहित अन्य स्थानों पर होने वाले छठ पूजा स्थल को चिह्नित कर वहां की बिजली संरचना दुरुस्त की जा रही है।
Oct 23 2024, 09:36