इमामगंज विधानसभा के हम प्रत्याशी दीपा मांझी ने मीडिया से हुई रूबरू: बोली- जिस तरह पिता पर बनाए रखें आशीर्वाद उसी तरह एक बार मुझ पर करें भरोसा
गया। गया शहर के गोदावरी स्थित हम पार्टी कार्यालय में इमामगंज विधानसभा के हम प्रत्याशी दीपा मांझी ने सोमवार को शाम 7:00 बजे मीडिया से रूबरू होते हुए बोली की इमामगंज विधानसभा में जितने भी काम नहीं हो पाया है उसे मैं चुनाव जीत कर आने के बाद पूरा करूंगा। हमारे पिता सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा इमामगंज विधानसभा में कई योजनाओं को धरातल पर लाकर विकास का काम किया गया है और जो भी अधूरा काम रह गया है उसको मैं चुनाव जीतकर आने के बाद पहली प्राथमिकता में पूरा करूंगा।
उन्होंने बोली कि हमारी शादी उस जगह पर हुई जहां राजनीतिक परिवेश से ही बिलॉन्ग करते हैं। पिता सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के साथ रहकर बहुत सारी अनुभव सीखने का मौका मिली है। 5 साल हम जिला पार्षद भी रह चुके हैं। मेरे पास चुनावी अनुभव है। इमामगंज विधानसभा के जनता से हम अपील करती हूं कि जिस तरह से हमारे पिता सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर आशीर्वाद बनाकर जीताते हुए आए हैं इस तरह से एक बार मुझ पर भी आशीर्वाद बनाकर जीतने का काम कीजिए।
जितने भी पिता के कार्यकाल में अधूरे काम रह गये है उसे मैं पहला प्राथमिकता के तहत उसे में पूरा करूंगी। वही राजद से सीधा टक्कर के सवाल पर दीपा मांझी ने बोली की कोई टक्कर नहीं होने वाला है। वह अपना मेहनत करेंगे और हम अपना मेहनत करेंगे। जिस तरह से वहा का जनता ने पहले हम पार्टी को जीताते आए हैं उसी तरह फिर से हम पार्टी को ही वोट करके जिताने का काम करेंगी।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Oct 22 2024, 14:56