चंदौती संयुक्त कृषि भवन बाजार समिति के प्रांगण मे "रबी फसल के उन्नत तकनीक" विषय पर किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
गया। गया शहर के चंदौती स्थित संयुक्त कृषि भवन बाजार समिति के प्रांगण मे भूमि संरक्षण विभाग द्वारा "रबी फसल के उन्नत तकनीक" विषय पर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलछाजन विकास 2.0 परियोजना क्षेत्र के 100 किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
जिसमे संयुक्त निदेशक (शष्य) मगध प्रमंडल, जिला कृषि पदाधिकारी, गया, उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण) भूमि संरक्षण, गया, सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) भूमि संरक्षण, गया सहायक निदेशक (शष्य) भूमि संरक्षण, गया, परियोजना प्रबंधक-सह-तकनिकी विशेषज्ञ, WCDC गया एवं जिला परामर्शी रा०खा०सु०मि० गया द्वारा दिप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभ आरंभ किया गया।
उक्त प्रशिक्षण में 100 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया साथ ही विभाग में चल रहें अन्य योजनाए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलछाजन विकास 2.0, बागवानी, मिट्टी जाँच, कृषि विभाग द्वारा होने वाले रबी महाअभियान की जानकारी दी गई।
Oct 21 2024, 19:00