बिहार विस उपचुनाव : एनडीए ने बेलागंज सीट से इस दबंग महिला नेता को बनाया उम्मीदवार
डेस्क : देशभर के 13 राज्यों की कुल 48 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसमें बिहार की चार सीटें भी शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। रामगढ़ में आरजेडी के सुधाकर सिंह, तरारी में सीपीआई माले के सुदामा प्रसाद, बेलागंज में आरजेडी के सुरेंद्र यादव और इमामगंज में हम के जीतन राम मांझी के सांसद बनने के बाद ये चारों सीटें खाली हुई हैं।
वहीं बिहार की इन चार सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से अपने प्रत्याशी के नाम का एलान किया जा रहा है। आज महागठबंधन के बाद अब एनडीए ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बेलागंज विधानसभा सीट के लिए जेडीयू ने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है।
बेलागंज सीट से जेडीयू की दबंग पूर्व एमएमएली मनोरमा देवी एनडीए की साझा उम्मीदवार होंगी। बता दें इस सीट पर लंबे समय से राजद का कब्जा रहा है। बेलागंज विधानसभा सीट से राजद नेता सुरेंद्र यादव 6 बार से विधायक निर्वाचित होते रहे हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में सुरेंद्र यादव के सांसद निर्वाचित होने के बाद यह सीट खाली हुई थी।
चारों सीटों पर हो रहे उपचुनाव को विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। यह उपचुनाव दोनों गठबंधनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। दोनों गठबंधन की तरफ से चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए रणनीति तय की जा रही है। खासकर एनडीए के लिए यह उपचुनाव काफी अहम माना जा रहा है।
Oct 20 2024, 18:53