बेलागंज इमामगंज दोनों सीट जीतेगा राजद बेनकाब हो चुके हैं प्रशांत किशोर: विनय कुशवाहा
गया। राष्ट्रीय जनता दल के प्रांतीय सचिव महात्मा ज्योतिबा फुले क्रांतिकारी संघ के राष्ट्रीय संयोजक विनय कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बेलागंज विधानसभा उपचुनाव और इमामगंज विधानसभा चुनाव दोनों सीट राष्ट्रीय जनता दल जीतेगा। विनय कुशवाहा ने कहा कि प्रशांत किशोर की भाषा अल्पसंख्यक समाज के लोग और दलित समाज के लोग दोनों समझ रहे हैं प्रशांत किशोर जी जिस जाति समुदाय से आते हैं उनका वोट बीजेपी को जाता है।
ब्राह्मण समाज के लोग वोट सीधे भाजपा को करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्लानिंग के अनुसार प्रशांत किशोर दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यक समुदाय पर फोकस कर रहे हैं इसलिए कि इन लोगों का वोट बिखर जाए और भाजपा की जीत आसानी से हो जाए। विनय कुशवाहा ने कहा कि हमारे 90% के लोग अब काफी समझदार हो चुके हैं दलित अल्पसंख्यक पिछड़े को प्रशांत किशोर जैसे सामंतवादी विचारधारा के लोग ठगने का काम न करें क्योंकि जगदेव प्रसाद के विचार से आज भी लोग लैस हो चुके हैं।
लालू प्रसाद यादव ने पिछड़े, गरीबों, अल्पसंख्यक समुदाय के भाइयों को सुरक्षा के साथ-साथ आवाज दिया एवं सामाजिक न्याय की धारा को मजबूत किया। भाजपा को सीधे मुकाबले में हारने का डर सता रहा है इसलिए प्रशांत किशोर जैसे लोगों को बिहार की जनता को दिग- भ्रमित करने के लिए मैदान में उतारा है। बिहार की जागरूक जनता और बेलागंज इमामगंज के महान जनता प्रशांत किशोर की भाषा को समझ रही है आखिर प्रशांत किशोर 10% समाज के वोट पर फोकस क्यों नहीं करते हैं इसलिए क्यों बीजेपी का वोट है।
बिहार की जनता बीजेपी के इसारे पर काम करने वाले प्रशांत किशोर को जो रिटायर्ड लोगों की फौज लेकर चले हैं बिहार की जनता की सेवा से कोई लगाव नहीं रहा है नौकरी करते थे रिटायर करने के बाद बेरोजगारी मिटाने के लिए प्रशांत किशोर जी के पार्टी में शामिल हुए हैं बिहार की जनता उन्हें धूल चटा देगी।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Oct 19 2024, 21:46