गया में कांग्रेस के युवा अध्यक्ष ने किया प्रेस वार्ता: "रोजगार दो, नशा नहीं" अभियान के तहत 16 अक्टूबर को दिल्ली में राष्ट्रव्यापी विशाल प्रदर्शन
गया। गया शहर के टावर चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब के आह्वान पर गया जिला युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गया जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि "रोजगार दो, नशा नहीं" अभियान के तहत 16 अक्टूबर 2024 को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रव्यापी विशाल प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गया से हजारों हजारों की संख्या में युवा लोग पहुंचेंगे और प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरम पर है।
बेरोजगार युवाओं को रोजगार से ध्यान भटकाने के लिए नौकरी देने के बदले नशा देने का काम कर रही है, जिसे खत्म कराने तथा युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए भारतीय युवा कॉंग्रेस का जिला से देश तक युवा मांगे रोजगार अभियान को तेज करने एवं 16 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रव्यापी विशाल प्रदर्शन में गया जिला से बेहतर भागीदारी तथा सम्पूर्ण जिला में बेरोजगार के बीच अभियान चलाने का कार्य किया जागेगा।
नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी थी की हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे। उसके अनुसार इनके 10 वर्षो के बीते कार्यकाल में ही देश के 20 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार मिल गया होता, लेकिन वो दस वर्षो में 20 लाख भी बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला। नेताओं ने कहा कि देश में धर्म के प्रति आस्था लेकिन सुविधाएं बेहद जरूरी है, सभी धर्मों में आस्था रखने वाले लोग रोजी रोटी कमाने निकलता है। नेताओं ने कहा कि देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, ईमानदार,जनप्रिय लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष, कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी लगातार देश के छात्र, युवाओ के समस्याओं के लिए संसद से सड़क तक सबसे मुखर हो कर लड़ रहे हैं।
इस मौके पर गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह युवा कॉंग्रेस के पूर्व महासचिव डॉ शशि शेखर सिंह, जेएनयू छात्र संघ के पूर्व महासचिव विपिन बिहारी सिन्हा, पूर्व युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि कुंदन कुमार, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, कॉंग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, कॉंग्रेस सेवादल के जिला मुख्य संगठक टिंकू गिरी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, रंजीत कुमार सिंह गया जिला युवा कॉंग्रेस उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मोहम्मद शमीम आलम, युवा कॉंग्रेस जिला महासचिव उज्ज्वल कुमार, लड्डू सिंह, आयुष सेठ, विक्की कुमार, मोहम्मद समद, अरविंद कुमार, मुन्ना आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Oct 16 2024, 17:42