माना आप बहुत ताकतवर हो, लेकिन…सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई को दी बड़ी चुनौती, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
महाराष्ट्र में उद्योगपति-राजनेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोलीमार कर हत्या कर दी है। इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। इस घटना से हर कोई हैरान और दुखी है। इस हमले के बाद से गुजरात के जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में है। अपने अजीज दोस्त को खोकर सलमान खान भी टूट गए हैं। बाबा सिद्दीकी पर हमले के बाद सलमान की सुरक्षा को लेकर नवी मुंबई पुलिस भी अलर्ट हो गई है। इसी बीच सलमान खान ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बड़ी चुनौती दी है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों सलमान खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैै। इस वीडियो में अभिनेता लॉरेंस बिश्नोई गैंग को चुनौती देते हुए नजर आ रहे है। सलमान कह रहे है कि मान लिया बड़े ताकतवर हो आप, बड़े बहादुर हो आप, इतने बहादुर और ताकतवर हो आप, क्या अपने परिवार वालों को कांधा दोगे, उनकी अर्थी उठावोगे, इतना जिगर है आपके पास, क्यों आप यमराज और मौत बनना चाहते हो, क्यों अपने परिवार के लोगों का राम नाम सत्य है करना चाहते हो।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को एक्स पर Sayyad Uzma Parveen 786 के यूजर ने 14 अक्टूबर को शाम 7:23 PM पोस्ट किया है। अब तक इस वीडियो को 392.7K लोग देख चुके है। 155 यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे चुके है। इतना ही नहीं यह वीडियो 994 रिपोस्ट हुआ है। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है और तरह तरह की राय दे रहे है।
लॉरेंस की हिटलिस्ट में सलमान खान का नाम
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोइ की हिटलिस्ट में सलमान खान सहित कुछ बड़े नाम शामिल हैं। यह मुद्दा खान के काले हिरण शिकार मामले में शामिल होने के बाद से शुरू हुआ। बिश्नोई समुदाय के लोग काले हिरण का बहुत सम्मान करते हैं। अभिनेता पर निगरानी रखने के लिए बिश्नोई ने अपने सहयोगी संपत नेहरा को भेजा था। नेहरा को हरियाणा पुलिस के विशेष कार्य बल ने गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पुलिस बल पहुंच जाने के कारण इस वर्ष अप्रैल में गोलीबारी का प्रयास भी विफल रहा।
1998 में काले हिरणों के शिकार के बाद सलमान खान अक्सर बिश्नोई गिरोह के निशाने पर रहे हैं. उनके घर तक पर गोलियां बरसाई गई थीं. तो क्या सलमान खान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगेंगे? ये सवाल उठा क्योंकि हाल ही में NCP लीडर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की गई और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली. इस पोस्ट में सलमान का जिक्र किया गया. इतना ही नहीं इससे पहले पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर भी हमला किया गया था, जहां वजह सलमान से दोस्ती बताई गई थी.
तो क्या सलमान 1998 के शिकार केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से माफी मांगेंगे? क्या इस बात का कोई चांस है कि एक्टर इस मामले में कोई पब्लिक अपॉलिजी या निजी तौर पर माफीनामा जारी करेंगे? इंडिया टुडे से सलमान खान के एक करीबी ने बात की और बताया कि लगातार हो रहे हमलों से बचने के क्या ऑप्शन हो सकते हैं, या क्या सॉल्यूशन हैं जिसपर सलमान खान विचार कर रहे हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर सलमान माफी मांगते हैं तो इसका मतलब है कि वो इस मामले में फंस गए हैं. वो किसी ऐसी चीज के लिए माफी नहीं मांगेंगे जो उन्होंने की ही नहीं. ये सिर्फ एक्टर के विश्वास का मामला है. उन्होंने इतने सालों से ऐसा नहीं किया है, अब उनके ऐसा करने की संभावना बहुत कम है.
सूत्र ने बताया कि सलमान के दोस्त और परिवारवाले उनकी सेहत को लेकर बहुत फिक्रमंद हैं, “बेशक, ये उनके लिए गंभीर चिंता का विषय है. हर बार जब वो पब्लिकली बाहर निकलते हैं या शूटिंग के लिए बाहर जाते हैं तो ये और भी तनावपूर्ण हो जाता है. परिवार निश्चित रूप से उनके लिए परेशान और फिक्रमंद है. लेकिन वो इस मामले में उनके साथ हैं और इस मामले पर उनके रुख का पूरी तरह से समर्थन करते हैं.”
सलमान की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा की एक नई परत दी गई है कि वो बिग बॉस 18 के एपिसोड की शूटिंग के लिए हर हफ्ते ट्रैवल करेंगे. इस कमिटमेंट के अलावा, सलमान के पास फिल्म प्रोजेक्ट्स भी हैं- सिकंदर और सिंघम अगेन और बेबी जॉन में कैमियो का उन्हें आने वाले हफ्तों में शूट करना है. सोर्स कहते हैं, “वो अपने कमिटमेंट्स से पीछे नहीं हटेंगे और उनको पूरा करने के लिए आगे बढ़ेंगे. वो इन धमकियों के कारण अपने काम को खतरे में नहीं डालना चाहते. इसलिए वो तय समय के अनुसार अपना काम करेंगे.”
बता दें, सलमान पर 1998 में हम साथ साथ हैं फिल्म की शूटिंग की दौरान दो ब्लैक बक यानी काले हिरण को मारने का आरोप लगा था. बिश्नोई समुदाय के सदस्य लॉरेंस बिश्नोई, जो काले हिरण को पवित्र जानवर मानते हैं, जब अभिनेता को शिकार के मामले में दोषी ठहराया गया तो वो भड़क गए थे. हालांकि सलमान को आखिर इस मामले में जमानत मिल गई, लेकिन बिश्नोई, जो घटना के समय मुश्किल से पांच साल का था, उसने बॉलीवुड स्टार को अपना मिशन बना लिया और निशाना बनाया.
पिछले कुछ सालों में सलमान को कई धमकियां मिली हैं. खबर आई थी कि बिश्नोई गैंग ने इस साल जून में एक्टर को उनके पनवेल वाले फार्म हाउस पर मारने की प्लानिंग की थी. इस साजिश को मुंबई पुलिस ने नाकाम कर दिया था. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने उनके फार्महाउस के पास उनकी कार रोककर और उन्हें एके-47 राइफलों से गोली मारकर उनकी हत्या करने की योजना बनाई थी.
Oct 16 2024, 11:20